NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
अपराध
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!
प्रोफ़ेसर रविकांत चंदन हमले की FIR लिखाने के लिए पुलिस के आला-अफ़सरों के पास दौड़ रहे हैं, लेकिन आरोपी छात्रों के विरुद्ध अभी तक न तो पुलिस की ओर से क़ानूनी कार्रवाई हुई है और न ही विवि प्रशासन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई।
असद रिज़वी
11 May 2022
RAVIKANT CASE

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक डॉ. रविकांत चंदन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। हालाँकि, विश्वविद्यालय परिसर में अध्यापक पर कथित हमला करने वाले छात्रों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रोफ़ेसर अपने ऊपर हुए हमले की एफआईआर लिखाने के लिए पुलिस के आला-अधिकारियों के पास दौड़ रहे हैं, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक आरोपी छात्रों के विरुद्ध न तो पुलिस की ओर से क़ानूनी कार्रवाई हुई है और न विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को हुए हंगामे के बाद, एबीवीपी ने हसनगंज थाने में प्रो. रविकांत चंदन के विरुद्ध सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास आदि के आरोप में मुक़दमा दर्ज करा दिया। प्रो. रविकांत चंदन के अनुसार उन्होंने खुद पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत हसनगंज पुलिस से की है। लिखित शिकायत के बावजूद, चिह्नित आरोपी छात्रों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रोफ़ेसर रविकांत चंदन ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि एक बहस के दौरान उनके द्वारा दिये गए बयान को एबीवीपी व कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़-मरोड़ के पेश किया, ताकि उनके खिलाफ नफरत का प्रचार किया जा सके।

प्रो. रविकांत चंदन ने आरोप लगाया है कि वह दलित समाज से आते हैं इसलिए उनके खिलाफ जातिगत टिप्पणियाँ की गई हैं। हिन्दी विभाग अध्यापक के अनुसार भीड़ में आये छात्र “देश के गद्दारों को गोली मरो सा…. को” जैसे उग्र नारे लगा रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने ने यह भी कहा है कि उनको और उनके परिवार की जान को खतरा है। 

प्रो. रविकांत चंदन ने कहा है कि उनकी टिप्पणी इतिहासकार सीता रमैया की ‘फेदर्स एंड स्टोन्स’ के संदर्भ में थी। उन्होंने कहा उनके खिलाफ प्रदर्शन उनकी निजी स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ है। 

इसे भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए प्रो. रविकांत चंदन ने बताया कि उन्होंने हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज न होने की शिकायत, राजधानी के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर से मुलाक़ात करके की है। हालाँकि दलित चिन्तक-विचारक के अनुसार पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात के बावजूद आरोपी 12 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर के अनुसार उनकी मुलाक़ात प्रो. रविकांत चंदन से हुई है। उनके शिकायती पत्र में कुछ त्रुटियां थीं इस लिए अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने कहा जब प्रो. रविकांत चंदन नया शिकायत पत्र लाएंगे तो मामला दर्ज करने पर विचार किया जायेगा। 

उधर कल, मंगलवार दिनभर विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी से जुड़े छात्रों द्वारा हंगामा करने के बावजूद, अभी तक आरोपी छात्रों पर, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी नहीं की गई है। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि अभी तक उनको मामले की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।  इसी लिए अभी किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रोफेसर रविकांत चंदन विश्वविद्यालय में अपने विभाग में पढ़ा रहे थे। उसी समय विश्वविद्यालय में एबीवीपी द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। एबीवीपी के छात्र प्रोफेसर रविकांत की बर्खास्तगी की मांग करते हुए हिन्दी विभाग के बहार तक आ गए। हालात देखते हुए प्रोफेसर रविकांत अपनी कक्षा ख़त्म करने के बाद सीधे  प्रॉक्टर ऑफिस पहुच गए। 

छात्रों की भीड़ जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे, प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर जमा होकर नारेबाज़ी करने लगे। जमा उग्र भीड़ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आपत्तिजनक नारे जैसे “देश के गद्दारों को-गोली मारो सा…. को” लगाए गए। आरोप है कि यह लोग प्रॉक्टर ऑफिस में घुस गए और तोड़-फोड़ करने लगे लेकिन पुलिस-प्रशासन ने अपने प्रयासों से प्रोफेसर रविकांत को सुरक्षित बचा लिया। 

मामला दलित विचारक द्वारा एक निजी पोर्टल पर बहस के दौरान  बोलते हुए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और मुग़ल बादशाह औरंगजेब के इतिहास के बारे में एक टिप्पणी का था।

इसी मामले में मंगलवार शाम 6 बजे के बाद हसनगंज थाने में प्रो. रविकांत चंदन के विरुद्ध धारा 153-A (धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान, इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द्र बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना।), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), धारा 505 (2) ऐसी सामग्री के प्रकाशन तथा प्रसार को अपराध बनाती जिससे विभिन्न समूहों के बीच द्वेष या घृणा उत्पन्न हो सकती है और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

प्रो. रविकांत चंदन के खिलाफ मामला एबीवीपी के छात्र नेता अमन दुबे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अमन दुबे ने न्यूज़क्लिक को फ़ोन पर बताया कि एबीवीपी के छात्र प्रो. रविकांत चंदन का विरोध इसलिये कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक निजी पोर्टल पर बोलते हुए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और मुग़ल बादशाह औरंगजेब के इतिहास के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। एबीवीपी के अनुसार यह बहुसंख्यक हिन्दू समाज के “ऋषि-मुनियों” के खिलाफ थी। 

इस मामले में अब सियासी मोड़ भी आ गया है। जहां एक तरफ अखिल भारतीय स्टूडेंट एसोसिएशन व प्रबुद्ध समाज का एक बड़ा वर्ग, प्रो. रविकांत चंदन के साथ खड़ा है। वहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद भी दलित चिंतक के  समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर) पर लिखा है “क्या ज्ञान का ठेका चंद जातियों ने ही ले रखा है? वंचितों के मुद्दे पर मुखर LU प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ FIR, 'गोली मारो ...को' जैसी नारेबाजी का मतलब बहुजन विचार की हत्या है। हम साथ खड़े हैं, किसी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। अराजकता फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए।”

क्या ज्ञान का ठेका चंद जातियों ने ही ले रखा है? वंचितों के मुद्दे पर मुखर LU प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ FIR, 'गोली मारो सालों को' जैसी नारेबाजी का मतलब बहुजन विचार की हत्या है। हम साथ खड़े हैं, किसी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। अराजकता फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए। @dgpup pic.twitter.com/eBc6c1xoPg

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) May 11, 2022

Lucknow University
Dalit Professor
Ravikant Chandan
ABVP
BJP-RSS
Kashi Vishwanath Temple
Gyanvapi mosque

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

संघियों के निशाने पर प्रोफेसर: वजह बता रहे हैं स्वयं डा. रविकांत

उत्तर प्रदेश चुनाव : हौसला बढ़ाते नए संकेत!


बाकी खबरें

  • e-commerce
    बी सिवरमन
    जारी रहेगी पारंपरिक खुदरा की कीमत पर ई-कॉमर्स की विस्फोटक वृद्धि
    04 May 2022
    भारत में ई कॉमर्स में 2020 की महामारी के पहले वर्ष में 8% की वृद्धि हुई और 2021 में 30% की वृद्धि हुई, जिस वर्ष कोविड-19 की जानलेवा दूसरी लहर देखी गई थी।
  • photo
    सीमा आज़ाद
    हमारा लोकतंत्र; दिल्ली से बस्तर: बुलडोज़र से लेकर हवाई हमले तक!
    04 May 2022
    बस्तर के गांव वालों का आरोप है कि उनके ऊपर हवाई हमला किया गया है। इसपर चिंता जताते हुए मानवाधिकार कर्मियों ने सरकार से स्वतंत्र जांच कराने और ‘श्वेतपत्र’ जारी करने की मांग की है।
  • Nehru
    नॉनटोबेको हेला
    गुटनिरपेक्षता आर्थिक रूप से कम विकसित देशों की एक फ़ौरी ज़रूरत
    04 May 2022
    गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) के संस्थापकों ने अपने हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान में कहा था, “गुटों के साथ गुटनिरपेक्षता की यह नीति...'तटस्थता' या 'निष्पक्षता' की नुमाइंदगी नहीं करती है और जैसा कि कभी-कभी…
  • jodhpur
    भाषा
    जोधपुर में कर्फ्यू जारी, उपद्रव के आरोप में 97 गिरफ़्तार
    04 May 2022
    जोधपुर में मंगलवार को हुए उपद्रव के सिलसिले में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शहर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा। जोधपुर मुख्यमंत्री गहलोत का गृह नगर भी है, जहां हालात पर नजर…
  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई
    04 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 3 मई को कुल 2,568 मामले सामने आए थे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License