NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सीमांचल में एमआईएम, बीजेपी की बी-टीम, युवा आकांक्षाओं की प्रतीक या कुछ और!
सीमांचल के इलाके में एमआईएम का भविष्य क्या है? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुष्यमित्र ने इस इलाके के लोगों का मन टटोला।
पुष्यमित्र
06 Nov 2020
सीमांचल

चार रोज पहले मैं बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में अपने दोस्त के घर पर ठहरा था। इस दौरान उसके पिता सिरसिया कलां पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल रहमान से मुझे लंबी बातचीत करने और बिहार के सीमांचल इलाके में मुसलमानों की राजनीति को समझने का मौका मिला। मैंने उन्हें देखा कि वे अपने एक करीबी मित्र से फोन पर बात कर रहे थे, जो एमआईएम के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार संभाल रहे थे। अब्दुल चाचा उन्हें कह रहे थे कि वैसे तो आप राजनीति में मुझसे अधिक तजुर्बेकार हैं, आप अगर कह रहे हैं कि एमआईएम मजबूत है तो ठीक कह रहे होंगे, मगर इस बात का ख्याल रखियेगा कि कहीं ऐसा न हो कि एमआईएम भी रह जाये और महागठबंधन भी। कोई ऐसी पार्टी आगे निकल जाये, जिसे आप-हम पसंद नहीं करते। उनकी इस बात में मुझे सीमांचल की मुस्लिम राजनीति का वह सूत्र मिल गया, जिसे एमआईएम बदलना तो चाहती है, मगर तमाम कोशिशों के बावजूद बदल नहीं पा रही।

गुरुवार, 5 नवम्बर 2020 को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जब प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एमआईएम को बिहार में भाजपा की बी टीम बताया तो एक तरह से वे सिरसिया कलां के पूर्व मुखिया अब्दुल रहमान जैसे सीमांचल के मुसलमानों के मर्म पर ही प्रहार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने गृह राज्य तेलंगाना में सिर्फ नौ विधानसभा पर चुनाव लड़ने वाली ओवैसी की पार्टी एमआईएम बिहार के सीमांचल में क्यों 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उनका एक ही मकसद बिहार में धर्मनिरपेक्ष मतों में विभाजन कर भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने इसके लिए कई कारण गिनाये।

सुरजेवाला के इस बयान से यह साफ है कि एमआईएम सीमांचल के इलाके में लगातार मजबूत हो रही है और वह महागठबंधन के लिए खतरा बनती जा रही है। इसके बावजूद कि अब्दुल रहमान जैसे लोगों को भय है कि कहीं यह भाजपा की जीत का कारण न बन जाये। आखिर इसकी मजबूती की वजह क्या है, क्या सीमांचल के मुसलमान इस बात को नहीं समझते या फिर उनके लिए अब भाजपा को हराने से ज्यादा जरूरी अपने सवालों का जिक्र करना हो गया है? भाजपा के बी टीम का टैग मिलने के बावजूद आखिर क्यों एमआईएम सीमांचल में लगातार मजबूत हो रही है, इस बात को समझने के लिए मैंने युवा पत्रकार और एक्टिविस्ट हसन जावेद से बातचीत की, जिन्होंने हाल ही में एमआईएम की सदस्यता ली है और वे बहादुरगंज विधानसभा के पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

हसन सीमांचल के इलाके में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, वे एक फेसबुक ग्रुप खबर सीमांचल के नाम से संचालित करते हैं, जिसमें सदस्यों की संख्या पांच लाख के करीब है। यह समूह सीमांचल के इलाके में मेनस्ट्रीम मीडिया से अधिक पापुलर है और इसी वजह से एमआईएम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था, उन्हें बहादुरगंज का टिकट भी मिलने वाला था, मगर ऐसा कहा जाता है कि किसी पैसे वाले प्रत्याशी की वजह से उनका टिकट कट गया।

हसन कहते हैं कि दरअसल इस इलाके में राजद-जदयू और कांग्रेस जैसी पुरानी पारंपरिक पार्टियां हर बार कुछ बुजुर्गों और घिसे-पिटे चेहरों को टिकट दे देती हैं। उनकी जीत बीजेपी को हराने के नाम पर हो जाती है और वे अमूमन अगले पांच साल कोई काम नहीं करते। लोगों को लगता है कि मुसलमानों के लिए बीजेपी को हराना ही एकमात्र चुनावी मुद्दा है, जबकि सच यह है कि हमें भी अपने क्षेत्र में विकास चाहिए, बदलाव चाहिए। यह जो बदलाव की ख्वाहिश है, वह इस इलाके के युवाओं को एमआईएम से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। चूंकि एमआईएम को अभी यहां अपना पांव जमाना है, इसलिए वह सामाजिक राजनीतिक रूप से सक्रिय युवाओं को टिकट देती है। इन युवाओं को भी अपना पोलिटिकल कैरियर शुरू करने के लिए एक बढिया प्लेटफार्म मिल जाता है।

पर अगर पारंपरिक पार्टियां भी युवाओं और सक्रिय लोगों को टिकट देने लगे तो क्या इस इलाके में एमआईएम जैसी पार्टियों की जरूरत खत्म हो जायेगी? इस सवाल पर हसन कहते हैं, बहुत मुमकिन है। इस बार भी महागठबंधन ने कुछ सीटों पर नये चेहरों को जगह दी है, वहां लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया है। हसन की बातों से ऐसा लगता है कि एमआईएम इस इलाके में राजनीति से जुड़ने वाले उन युवाओं के लिए एक बेहतर आप्शन है, जिन्हें दूसरी बड़ी पार्टियां इग्नोर करती हैं।

हालांकि अररिया के सीनियर जर्नलिस्ट परवेज इस बात से इनकार करते हैं कि सभी युवा एमआईएम से जुड़ना चाहते हैं। वे कहते हैं कि इस इलाके में जो पढ़े-लिखे, समझदार और बौद्धिक मुसलमान हैं, वे आम तौर पर एमआईएम से परहेज करते हैं। वे भले इसे बीजेपी की बी-टीम न मानें, मगर यह तो समझते ही हैं कि इस पार्टी का मिजाज कम्यूनल है, और इस इलाके की अपनी तहजीब बड़ी सेक्युलर किस्म की है। इस इलाके में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, मगर वे हिंदुओं और दूसरे मजहब के लोगों के साथ मिलजुल कर रहना चाहते हैं।

वे कहते हैं कि एमआईएम का जोर जरूर बढ़ा है, मगर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव कच्ची और कच्ची समझ ने नौजवानों के बीच और देहाती इलाकों की औरतों के बीच अधिक है। उन्हें ओवैसी के भाषणों को सुनकर ऐसा लगता है कि वे मुसलमानों के सवालों को अधिक पुख्ता तरीके से उठाते हैं।

इस सवाल पर कि क्या वे भी मानते हैं, एमआईएम यहां बीजेपी की बी-टीम है? वे कहते हैं, हां उनकी मौजूदगी से बीजेपी को लाभ तो पहुंचता ही है। मगर सवाल वह नहीं है, मुसलमानों को बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। इस बार अगर वह महागठबंधन से जुड़ा है तो इसलिए कि उसके मुद्दे उसे भी छू रहे हैं। नौकरी तो मुसलमान युवकों को भी चाहिए।

वे कहते हैं कि एमआईएम के होने से भले बीजेपी को फायदा हो जाता हो, मगर मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे सिर्फ इसी मकसद से इस इलाके में आये हैं। वे दरअसल एक पोलिटिकल पार्टी के रूप में यहां स्थापित होना चाह रहे हैं। तभी इस बार उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा और बसपा के साथ मिलकर गठजोड़ किया है और यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वे भी दूसरी पोलिटिकल पार्टियों की तरह हैं। हसन बताते हैं कि इस बार एमआईएम ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।   

मगर सीमांचल के इलाके में एमआईएम का भविष्य क्या है? इस बारे में हमने जेएनयू के पास आउट युवा फिरोज आलम से बातचीत की। वे 2019 के उपचुनाव में सीपीआई के टिकट से किशनगंज सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं। और इस बार फारवर्ड ब्लॉक के टिकट पर उसी सीट से उम्मीदवार हैं। वे कहते हैं, जब तक देश में हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने की राजनीति चलती रहेगी, ऐसी पार्टियां मजबूत होती रहेंगी। मगर एमआईएम की राजनीति भी कोरोना की तरह एक एपिडेमिक है, यह नशा एक दिन जरूर उतरेगा। अभी भी ये लोग इस इलाके के बुजुर्गों को और पढ़े-लिखे लोगों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं, यही सीमांचल की बड़ी ताकत है।

(पुष्यमित्र वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Bihar
Bihar election 2020
Bihar Polls
Seemanchal
MIM
BJP
Congress
Randeep Singh Surjewala
RJD
jdu

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • ram_navmi
    अफ़ज़ल इमाम
    बढ़ती हिंसा व घृणा के ख़िलाफ़ क्यों गायब है विपक्ष की आवाज़?
    13 Apr 2022
    हिंसा की इन घटनाओं ने संविधान, लोकतंत्र और बहुलतावाद में विश्वास रखने वाले शांतिप्रिय भारतवासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोग अपने जान-माल और बच्चों के भविष्य को लेकर सहम गए हैं।
  • varvara rao
    भाषा
    अदालत ने वरवर राव की स्थायी जमानत दिए जाने संबंधी याचिका ख़ारिज की
    13 Apr 2022
    बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में कवि-कार्यकर्ता वरवर राव की वह याचिका बुधवार को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था।
  • CORONA
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 1,088 नए मामले, 26 मरीज़ों की मौत
    13 Apr 2022
    देश में अब तक कोरोना से पीड़ित 5 लाख 21 हज़ार 736 लोग अपनी जान गँवा चुके है।
  • CITU
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन
    13 Apr 2022
    ये सभी पिछले माह 39 दिन लंबे चली हड़ताल के दौरान की गई कार्रवाई और बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किए जाने से नाराज़ थे। इसी के खिलाफ WCD के हेडक्वार्टस आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन…
  • jallianwala bagh
    अनिल सिन्हा
    जलियांवाला बाग: क्यों बदली जा रही है ‘शहीद-स्थल’ की पहचान
    13 Apr 2022
    जलियांवाला बाग के नवीकरण के आलोचकों ने सबसे महत्वपूर्ण बात को नज़रअंदाज कर दिया है कि नरसंहार की कहानी को संघ परिवार ने किस सफाई से हिंदुत्व का जामा पहनाया है। साथ ही, उन्होंने संबंधित इतिहास को अपनी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License