NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
एमपी: अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग कर रहे 6 पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
पत्रकार उसी शाम डीएमओ से मिलने गए थे ताकि जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन और रेत के भंडारण के मुद्दे पर उनकी टिप्पणी हासिल कर सकें।
काशिफ़ काकवी
06 Jul 2021
एमपी: अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग कर रहे 6 पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर। चित्र साभार: उड़ीसापोस्ट

भोपाल: पुलिस के मुताबिक, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 2 जुलाई को जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) की शिकायत पर कथित तौर पर हंगामा करने और गाली-गलौज करने के आरोप में छह पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर, पत्रकार उसी शाम डीएमओ से मिलने गए हुए थे ताकि जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे खनन एवं रेत के भंडारण के सिलसिले में उनकी टिप्पणी हासिल की जा सके।

पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार, सभी छह पत्रकारों पर डीएमओ सावन चौहान के साथ दुर्व्यवहार करने और गाली-गलौज करने और चौहान जो कि अनुसूचित जाति से आते हैं, के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। चौहान की शिकायत में कहा गया है कि पत्रकारों के साथ बहस तब शुरू हुई जब उन्हें कार्यालय के बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था।

पत्रकारों के खिलाफ लगाये गये आरोपों में आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने के लिए सजा), 294 (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके आस पास किसी भी प्रकार का अश्लील गीत, लोकगीत या शब्दों को सुनाना या गाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक शक्ति का इस्तेमाल करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम-1989 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी पत्रकार कथित रूप से एनडीटीवी, एबीपी, न्यूज़ नेशन, नेशन टुडे (एक वेब पोर्टल) और स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों से सम्बद्ध हैं। डीएमओ चौहान ने खरगोन से फोन पर न्यूज़क्लिक को बताया “उन्होंने मेरी जाति के आधार पर मेरे साथ मेरे कार्यालय में दुर्व्यवहार और गाली-गलौज किया, जिससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं।”

पुलिस अधीक्षक, शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार “डीएमओ द्वारा पुलिस को पेश किये गये तथ्यों और चश्मदीद गवाहों के आधार पर छह पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जाँच चल रही है।”

मजेदार तथ्य यह है कि, इस घटना के एक दिन बाद कृषि मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अपनी ही सरकार के साथ-साथ खरगोन के जिलाधिकारी और एसपी को खरी-खोटी सुनाई है। 4 जुलाई को क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा “यदि कोई भी व्यक्ति नर्मदा नदी में पोकलेन मशीनों के साथ अवैध रूप से रेत खनन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। 
अन्यथा, मैं जिलाधिकारी और एसपी के खिलाफ कार्यवाही करूँगा।” 


उनका आगे कहना था कि “रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के बजाय उन पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है जो उन्हें बेनकाब कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा “इसके अलावा, आरोपी पत्रकारों में से एक प्रदीप गंगले, जो अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं के द्वारा एससी/एसटी पुलिस थाने में डीएमओ और खनन निरीक्षक रीना पाठक के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है, और इस मामले में जांच चल रही है।”

शिकायत में, पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि रेत माफिया के दबाव में आकर डीएमओ ने उनके खिलाफ फर्जी मामला बनाया है, जब उनके द्वारा जिले में बड़ी मात्रा में प्रचलित रेत के अवैध खनन, भंडारण और करों की चोरी को मुद्दा बनाया जा रहा था।

नेशन टुडे नामक न्यूज़ वेबसाइट से जुड़े एक आरोपी पत्रकार, प्रवीण गंगले ने बताया “तीन दिन पहले, एनडीटीवी ने जिले में रेत के अवैध खनन और भंडारण को लेकर एक स्टोरी चलाई थी, जिसके चलते ठेकेदार और सरकारी अधिकारी खफा थे।”

एक अन्य आरोपी, पत्रकार वाहिद खान जो न्यूज़ नेशन के लिए काम करते हैं, ने बताया “मुलाकात के लिए समय लेने के बाद जब पत्रकारों का समूह जिला खनन अधिकारी के दफ्तर में पहुंचा तो वहां पर पहले से ही ठेकेदारों में से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के दिनेश यादव, और भाजपा कार्यकर्त्ता अमित भावसार सहित अन्य ठेकेदार मौजूद थे। उनके दबाव में आकर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था।”

उन्होंने आगे बताया कि “दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही नेता भाजपा से जुड़े हुए हैं और एफआईआर में चश्मदीद गवाह हैं।”

इसके अलावा, खरगोन की पत्रकारों की एक यूनियन ने भी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखित आवदेन दिया है।

आवेदन में, पत्रकारों की यूनियन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दावा किया है कि आरके गुप्ता एंड कंपनी को जिले में रेत खनन का ठेका आवंटित किया गया है और दिनेश यादव एवं अमित भावसार के लिए खरगोन नगर का आवंटन किया गया है। आवेदन पत्र में कहा गया है “वे लोग न सिर्फ अवैध रूप से खनन कार्यों में जुटे हुए थे बल्कि इसका भंडारण भी कर रहे थे, और इन आरोपों पर जब पत्रकारों ने बाइट लेनी चाही तो उल्टे उन्हीं के उपर फर्जी मामले दर्ज कर दिए गये हैं।”

मध्य प्रदेश में पिछले तीन महीनों में करीब 14 पत्रकारों पर कोविड-19 के प्रबंधन में अनियमितताओं को बरतने और दलित अत्याचारों के बारे में रिपोर्टिंग करने पर मामला दर्ज किया जा चुका है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

MP: 6 Journalists Reporting on Illegal Sand Mining Booked by Khargone Police on Complaint of Mining Officer

Madhya Pradesh
MP Government
Khargone Police
Illegal Sand Mining
Journalists Booked for Reporting
MP Journalists Booked
BJP Members
FIR against journalists

Related Stories

नर्मदा के पानी से कैंसर का ख़तरा, लिवर और किडनी पर गंभीर दुष्प्रभाव: रिपोर्ट

परिक्रमा वासियों की नज़र से नर्मदा

कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

एमपी ग़ज़ब है: अब दहेज ग़ैर क़ानूनी और वर्जित शब्द नहीं रह गया

मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी


बाकी खबरें

  • cartoon
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    ख़बर भी-नज़र भी: दुनिया को खाद्य आपूर्ति का दावा और गेहूं निर्यात पर रोक
    14 May 2022
    एक तरफ़ अभी कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि अगर विश्व व्यापार संगठन (WTO) भारत को अनुमति देता है, तो हमारा देश अपने खाद्य भंडार से दुनिया को खाद्य आपूर्ति कर सकता है,…
  • aadhar
    भाषा
    आधार को मतदाता सूची से जोड़ने पर नियम जल्द जारी हो सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
    14 May 2022
    "यह स्वैच्छिक होगा। लेकिन मतदाताओं को अपना आधार नंबर न देने के लिए पर्याप्त वजह बतानी होगी।"
  • IPC
    सारा थानावाला
    LIC IPO: कैसे भारत का सबसे बड़ा निजीकरण घोटाला है!
    14 May 2022
    वी. श्रीधर, सार्वजनिक क्षेत्र और सार्वजनिक सेवाओं पर जन आयोग के सदस्य साक्षात्कार के माध्यम से बता रहे हैं कि एलआईसी आईपीओ कैसे सबसे बड़ा निजीकरण घोटाला है।
  • congress
    रवि शंकर दुबे
    इतिहास कहता है- ‘’चिंतन शिविर’’ भी नहीं बदल सका कांग्रेस की किस्मत
    14 May 2022
    देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस चुनावों में जीत के लिए पहले भी चिंतन शिविर करती रही है, लेकिन ये शिविर कांग्रेस के लिए इतने कारगर नहीं रहे हैं।
  • asianet
    श्याम मीरा सिंह
    लता के अंतिम संस्कार में शाहरुख़, शिवकुमार की अंत्येष्टि में ज़ाकिर की तस्वीरें, कुछ लोगों को क्यों चुभती हैं?
    14 May 2022
    “बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़, मशहूर गायिका लता मंगेशकर के अंत्येष्टि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने गए हुए थे। ऐसे माहौल में जबकि सारी व्याख्याएँ व्यक्ति के धर्म के नज़रिए से की जा रही हैं, वैसे में…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License