NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मध्य प्रदेश : मुस्लिम साथी के घर और दुकानों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद अंतर्धार्मिक जोड़े को हाईकोर्ट ने उपलब्ध कराई सुरक्षा
पिछले तीन महीनों में यह चौथा केस है, जहां कोर्ट ने अंतर्धार्मिक जोड़ों को सुरक्षा उपलब्ध कराई है, यह वह जोड़े हैं, जिन्होंने घर से भाग कर शादी की थी।
काशिफ काकवी
26 Apr 2022
MP

भोपाल: 7 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले प्रशासन ने डिंडौरी में आसिफ खान के पिता का घर और तीन दुकानें गिरा दी थीं। यह कार्रवाई आसिफ के साक्षी साहू के साथ प्रेम प्रसंग और शादी के लिए घर से दूर चले जाने के बाद की गई है। प्रशासन ने इन इमारतों को "अवैध" बताते हुए गिराया था। अब सोमवार को उच्च न्यायालय, जबलपुर ने अंतर्धार्मिक जोड़े को सुरक्षा प्रदान की है।

साहू (22) की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नंदिता दुबे ने कहा कि याचिकाकर्ता बालिग है, और वो खान से शादी करना चाहती है। जस्टिस दुबे ने कहा, "भारत का नागरिक होने के नाते उन्हें अपनी पसंद का साथी चुनने का हक है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने साफ़ कहा है कि उसका अपहरण नहीं किया गया था। जबकि लड़की के परिवार वाले उसके अपहरण की बात कह रहे थे। बल्कि लड़की ने साफ़ कहा है कि वह अपनी मंशा से आसिफ के साथ गई थी।"

image

आसिफ खान के पिता हालिम खान के खिलाफ़ कार्रवाई, साहू के भाई द्वारा पुलिस में 22 साल के आसिफ के खिलाफ़ "शादी के लिए लड़की को अपह्त करने" के आरोप के तहत शिकायत दर्ज कराने के बाद की गई थी। पिछले तीन महीनों में उच्च न्यायालय ऐसे चार जोड़ों को राहत दे चुका है। खान और साहू इनमें से ही एक हैं। गुलजार खान और आरती साहू ने जनवरी में मुंबई में शादी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया। 10 फरवरी को इटारसी के रहने वाले फैसल अली (23) और दीक्षा उमंग आर्या (19) को भी पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध कराई थी।

इसी तरह हाईकोर्ट ने जबलपुर में बेलबाग के रहने वाले करन बामन (20) को सुरक्षा उपलब्ध कराई थी, एक हफ़्ते पहले करन का प्रेम प्रसंग महबूब खान की बेटी के साथ सामने आया था। खान ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि उनकी बेटी उन्हें सौंपी जाए। 24 मार्च को याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा लड़की ने कोर्ट के सामने कहा है कि वह अपनी मनमर्जी से करन के साथ गई है और खान उसके ऊपर गैरजरूरी दबाव नहीं बना सकते। 

मध्य प्रदेश ने पिछले दिनों धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम, 2021 में जबसे फेरबदल किया है और इसमें शादी के ज़रिए धर्म परिवर्तन या किसी दूसरे फर्जी तरीके से धर्म परिवर्तन के लिए 10 साल की सजा व एक लाख रुपये के दंड का प्रावधान किया है। तभी से अंतर्धार्मिक जोड़ों को कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और वे लगातार स्टे ऑर्डर हासिल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

नए धर्मपरिवर्तन रोधी अधिनियम के तहत दर्ज की गई 21 शिकायतों का न्यूज़क्लिक ने विश्लेषण किया था, जो 20 मार्च 2021 को प्रकाशित हुआ था। उससे पता चलता है कि 43 आरोपी या तो मुस्लिम या फिर ईसाई समुदाय से थे।

साहू के भाई द्वारा शिकायत दर्ज कराने के तीन दिन बाद जिला प्रशासन ने खान के पारिवारिक घर के बाहर स्थित तीन दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके कुछ घंटों बाद बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे और मंडला बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय राजमार्ग-45 को बाधित करते हुए धरना शुरू कर दिया और मांग रखी कि खान के घर को गिराया जाए।

धुर्वे और राजपूत ने राजमार्ग को तभी सुचारू होने दिया जब जिला अधिकारियों के एक दल ने खान के घर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अगले दिन शाहपुर गांव में स्थित एक मंजिला मकान को गिरा दिया गया, जो हलीम के नाम पर दर्ज था। इस दौरान 500 से ज़्यादा पुलिसवालों की तैनाती थी। हलीम एक छोटे किसान हैं। वे, उनकी पत्नी और तीन बेटे इस गांव में दो दशकों से ज़्यादा वक़्त से रह रहे थे। इस कार्रवाई के बाद परिवार ने घर छोड़ दिया है।

इस कार्रवाई को न्यायोचित ठहराते हुए डिंडौरी के एसडीएम बलबीर रमन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "घर को इसलिए गिराया गया, क्योंकि तहसीलदार ने उसे गैरकानूनी पाया था। गांव में सांप्रदायिक तनाव भी था। लोग चाहते थे कि घर को गिरा दिया जाए।"

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने डिंडोरी जिले में छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपी आसिफ खान के दुकान और मकान को जमींदोज कर दिया गया है। दो दिवस तक आरोपी आसिफ खान के दुकानों सहित उसके अवैध मकान पर कार्रवाई की गई है।#MafiaMuktMP#sashaktmp @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Kcf6DIGAJC

— Collector Dindori (@dindoridm) April 8, 2022

जब इंडियन एक्सप्रेस ने तहसीलदार बीएस ठाकुर से बात की, तो उन्होंने कहा कि वे "20 दिन की छुट्टी पर हैं." ठाकुर की अनुपस्थिति में प्रभाव संभालने वाले जीआर साल्वे ने कहा, "जिन परिस्थितियों के तहत घर गिराया गया, उनका जिक्र तहसीलदार के आदेश में किया गया है। कृप्या लोकसेवा केंद्र में एक प्रति के लिए आवेदन करिए और तीन कार्य वाले दिनों के भीतर वह आपको उपलब्ध करवा दी जाएगी।"

घर को गिराए जाने के एक दिन बाद साहू का वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रही है कि वो अपनी स्वेच्छा से खान के साथ गई है और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डिंडौरी के एसपी से मदद की गुहार लगा रही थी।

साक्षी वीडियो में कहती हैं, "मैं साक्षी साहू हूं, डिंडौरी में शाहपुरा गांव की रहने वाली हूं। मैंने मुस्लिम रीति रिवाजों से अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ़ आसिफ खान से शादी की है। मेरे पति के परिवार को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। मैंने अपनी मर्जी से उनसे शादी की है, लेकिन मेरा परिवार तथ्यों का गलत इस्तेमाल कर रहा है और उनके परिवार को निशाना बना रहा है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके घर व दुकानों को गिरा दिया गया है। मैं मुख्यमंत्री से मेरी मदद की अपील करती हूं, नहीं तो मैं और मेरे पति, हम दोनों आत्महत्या कर लेंगे।"

गांव के मुस्लिमों ने 7 अप्रैल को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था और प्रशासन से घर को ना गिराए जाने की अपील की थी। इसके बावजूद घर को गिरा दिया गया। ज्ञापन में कहा गया, "साहू के रिश्तेदारों की शिकायत पर आसिफ खान के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। बल्कि साक्षी, आसिफ को अपने साथ लेकर गई थी। नियम के मुताबिक़ उनकी खोज कर, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन अवैधानिक ढंग से ताकत का इस्तेमाल कर, आसिफ के पिता हलीम द्वारा मेहनत-मज़दूरी कर बनाए गए घर को गिरा रहा है।

MP के डिंडोरी के शाहपुर की रहने वाली साक्षी साहू ने लंबे प्रेम प्रसंग के बाद पिछले हफ़्ते आसिफ़ खान के साथ भाग कर शादी कर ली। परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज़ करवाया।

इसके बाद हिन्दू संगठन, BJP ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कूद पड़े, शहर बंद करवा दिया। दबाव में प्रशसन ने आसिफ़ का +++ pic.twitter.com/MSXUzxlSBk

— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) April 10, 2022

ज्ञापन में आगे कहा गया कि ऐसा मालूम हुआ है कि "एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें उत्पीड़ित किया जा रहा है।" हलीम को पुलिस थाने में जबरदस्ती हिरासत में लेने की बात की तरफ ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन में लिखा गया, "जब एक अपराध दर्ज किया जाता है, तो उसके बारे में फ़ैसला करने का अधिकार एक स्वतंत्र और सुचारू न्यायपालिका के पास होता है। लेकिन इस मामले में हर व्यक्ति अपने हाथ में कानून-व्यवस्था ले रहा है।"

image

ज्ञापन सौंपने वाली जामा मस्ज़िद समिति के सदस्य इरफ़ान मलिक ने न्यूज़क्लिक को बताया, "हलीम का घर गैरकानूनी नहीं था, बल्कि उस पट्टे पर बना था, जो उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत दिया गया था। हमारे पास कागज़ातों की प्रति है। घर को अवैधानिक तरीके से गिराया गया है।"

मलिक ने आगे कहा, "एक आदिवासी महिला का रेप किया गया, कश्पय समुदाय की एक महिला का नामदेव समाज के एक पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग सामने आया। लेकिन जिला प्रशासन ने उनके घर नहीं गिराए। जब 8 सितंबर, 2021 को डिंडौरी के एक बीजेपी पदाधिकारी को भोपाल में एक अव्यस्क लड़की के रेप के आरोप में गिरफ़्तार किया गया, तब तो उसके होटल और रेस्त्रां नहीं गिराए गए। यहां साफ़ है कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।"

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

MP High Court Grants Protection to Interfaith Couple After Muslim Partner’s House, Shops Razed

Madhya Pradesh
Bhopal
BJP
Shivraj Singh Chouhan
Muslims
religious conversion
interfaith couple
court protection
Jabalpur
high court

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License