NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
मध्य प्रदेश : मर्दों के झुंड ने खुलेआम आदिवासी लड़कियों के साथ की बदतमीज़ी, क़ानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
मध्य प्रदेश बाल अपराध और आदिवासियों के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में नंबर एक पर है। वहीं महिला अपराधों के आंकड़ों को देखें तो यहां हर रोज़ 6 महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है।
सोनिया यादव
14 Mar 2022
misbehaved with tribal girls

महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताने वाली मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार आए दिन इसी मामले को लेकर सबसे ज्यादा विपक्षियों के निशाने पर रहती है। सीएम शिवराज भले ही महिलाओं और लड़कियों के सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे और दावे करते हों, लेकिन वास्तविकता में जमीन पर अपराध के मामलों में कहीं कोई कमी नहीं नज़र आती है। आए दिन प्रदेश का कोई न कोई महिला शोषण-उत्पीड़न मामला सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय अखबार, चैनलों की सुर्खी तो बन ही जाता है।

हाल ही में प्रदेश के अलीराजपुर का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक स्थानीय मेले में दो आदिवासी लड़कियों के साथ वहां पर मौजूद कुछ युवक छेड़खानी कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब शासन-प्रशासन पर सवाल उठने लगे तो पुलिस हरकत में आई और एक के बाद एक अब तक तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि देशभर में मध्य प्रदेश बाल अपराध और आदिवासियों के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में नंबर एक पर है। वहीं महिला अत्याचारों में प्रदेश 5वें नंबर पर आता है। नेशनल क्राइम रिकोर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रदेश में अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 2,401 केस दर्ज किये गये थे। प्रदेश तीन साल से देश में नंबर एक पर मौजूद है। इससे पहले के साल के मुक़ाबले यह 20 प्रतिशत ज़्यादा रहा है। साल 2020 में दुष्कर्म के 2,339 केस दर्ज किए गए। इसके मुताबिक़ हर रोज़ 6 महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

हर साल होली से एक हफ़्ते पहले अलीराजपुर के अलग अलग इलाक़ों में भगोरिया मेले का आयोजन किया जाता है। यह एक तरह का हाट होता है जिसमें आप आदिवासी संस्कृति और उनके जीवन को क़रीब से देख सकते हैं। इसमें आदिवासी युवक- युवतियां अपने पारंपरिक परिधानों में सज कर आदिवासी संगीत और नृत्य भी प्रस्तुत करते हैं। इसी मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के मुताबिक ये वीडियो शुक्रवार, 11 मार्च काे वालपुर गांव में लगे ‘भगोरिया मेले’ का है। वीडियो के विज़ुअल्स इतने परेशान करने वाले हैं कि हम आपके साथ वीडियो शेयर नहीं कर सकते नाही उसकी कोई पुष्टी कर सकते हैं। वीडियो में भीड़ है और भीड़ में शामिल कुछ लोग दिन-दहाड़े खुली सड़क पर दो लड़कियों का जबरन यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। विपक्ष समेत आदिवासी अधिकारों के लिए काम करने वाले कई संगठनों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में आदिवासी बेटियों के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना बेहद निंदनीय है। अफसोस है कि घटना के 24 घंटे से अधिक समय हो जानें पर भी @ChouhanShivraj की पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। धिक्कार है। #आदिवासी_विरोधी_शिवराज #JusticeForTribalWomenMP

— Tribal Army (@TribalArmy) March 13, 2022

वीडियो में क्या है?

वीडियो में दो अलग-अलग युवतियां दिखाई दे रही हैं। एक लड़की मेले में खड़ी एक गाड़ी के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी लड़की पहली से कुछ कदम की दूरी पर है। दोनों के साथ वहां से गुज़र रही लड़कों की एक टोली दिन-दहाड़े खुलेआम बदतमीज़ी करती है और उन्हें खींचने की कोशिश करती है। भीड़ में कुछ लोग हुल्लड़ मचाने लगते हैं, कुछ मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने लगते हैं। इतने में एक लड़का पहली लड़की को खींचने लगता है और वो उसे लेकर चले जाते हैं।

मामले का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद एक एफआईआर दर्ज की है। एसपी अलीराजपुर खुद इस मामले को देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो धार ज़िले के रहने वाले एक युवक ने बनाया था और अलीराजपुर के रहने वाले एक युवक ने इसे इंटरनेट पर अपलोड किया था।

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस ने ट्वीटर पर एक बयान जारी कर कहा है कि छेड़खानी करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हालांकि मीडिया को दिए बयान में पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। उनका कहना है कि इस वक़्त जो गिरफ़्तारियां की गई है उनसे उनके साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।

वालपुर भगोरिया में वायरल वीडियो मैं छेड़खानी करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है मैं स्वयं पुलिस अधीक्षक वालपुर में उपस्थित होकर धरपकड़ जारी है @ChouhanShivraj @mohdept @DGP_MP @IGP_INDORE

— SP Alirajpur (@sp_alirajpur) March 12, 2022

विपक्ष का क्या कहना है?

कांग्रेस के नेता केके मिश्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और वो सरकार को इस वीडियो के ज़रिये निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में इस तरह बेटी बचाओ अभियान चल रहा है।

गौरतलब है कि बीते साल जनवरी में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम 'सम्मान' की शुरुआत करते हुए सीएम शिवरीज सिंह चौहान ने कहा था कि एक नयी व्यवस्था लायी जाएगी जिसके तहत काम के लिए अपने घर से बाहर जाने वाली किसी भी महिला को ख़ुद को स्थानीय पुलिस थाने में रजिस्टर कराना होगा और उसकी सुरक्षा के लिए उसे ट्रैक किया जाएगा। एक हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा और सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में पैनिक बटन लगाया जाएगा। शिवराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब खिंचाई हुए थी और लोगों ने उनके इस बयान को महिला विरोधी बताया था। दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन पर महिलाओं और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया था। तब सीएम शिवराज के बयान को शर्मनाक बताते हुए महिलाओं ने इसे सुरक्षा नहीं निगरानी बताया था।

बहरहाल, ये कोई नई बात नहीं है। बीजेपी और दूसरे के दलों के नेता समय-समय पर महिलाओं के प्रति ऐसी ही बेहूदा बयानबाज़ी करते रहे हैं। दरअसल यही पितृसत्तात्मक और मनुवादी सोच है। बहुत बीजेपी नेता और संघ कार्यकर्ता तो सीधे तौर पर मनुवादी सोच पर गर्व करते देखे गए हैं और उन्हें सार्वजनिक तौर से बढ़ावा देते दिखाई देते हैं। हालांकि ये विडंबना ही है कि देश में जिस पार्टी पर सबसे ज्यादा 'महिला विरोधी' होने का टैग लगता रहा है, महिलाओं का वोट भी सबसे ज्यादा उसी पार्टी को जाता रहा है।

Madhya Pradesh
Tribal Girl
Misbehaved with tribal girls
Shivraj Singh Chauhan
MP police
crimes against women
violence against women
sexual harassment
Sexual Abuse of Minors
sexual violence
Women safety and security

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?


बाकी खबरें

  • left
    अनिल अंशुमन
    झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान
    01 Jun 2022
    बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने दोनों राज्यों में अपना विरोध सप्ताह अभियान शुरू कर दिया है।
  • Changes
    रवि शंकर दुबे
    ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च
    01 Jun 2022
    वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
  • Denmark
    पीपल्स डिस्पैच
    डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान
    01 Jun 2022
    वर्तमान में जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में, यूरोपीय संघ के समर्थक वर्गों के द्वारा डेनमार्क का सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने की नीति को समाप्त करने और देश को ईयू की रक्षा संरचनाओं और सैन्य…
  • सत्यम् तिवारी
    अलीगढ़ : कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक को 1 महीने की छुट्टी पर भेजा, प्रिंसिपल ने कहा, "ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं"
    01 Jun 2022
    अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज के एस आर ख़ालिद का कॉलेज के पार्क में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी ने उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की थी। कॉलेज की जांच कमेटी गुरुवार तक अपनी…
  • भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    मुंह का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम ग़ैर-संचारी रोगों में से एक है। भारत में पुरूषों में सबसे ज़्यादा सामान्य कैंसर मुंह का कैंसर है जो मुख्य रूप से धुआं रहित तंबाकू के इस्तेमाल से होता है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License