कृषि के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो मेगा बाँध - कुंडलिया और मोहनपुरा - बना रही है| इस बाँधों के माध्यम से करीब एक लाख हेक्टेयर ज़मीन सिंची जा सकेगी|
कृषि के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो मेगा बाँध - कुंडलिया और मोहनपुरा - बना रही है| इस बाँधों के माध्यम से करीब एक लाख हेक्टेयर ज़मीन सिंची जा सकेगी| दिलचस्प है कि यह देश का पहला प्रोजेक्ट होगा जो प्राइवेट कंपनियों द्वारा संचालित होगा जिसे सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक और नाबार्ड से हज़ारों करोड़ रूपये का लोन लेकर बना रही है| दुखद बात यह है कि इस लोन की भरपाई किसानों से की जाएगी| जिसकी रूपरेखा अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं है| यह बाँध किसानों और आम लोगों के लिए कितना लाभदायक होगा यह तो वक़्त ही बतायेगा, मगर इस प्रोजेक्ट के ज़रिए सरकार ने सिंचाई में निजीकरण की शुरुआत कर दी है|
VIDEO