NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
मदरसा शिक्षकों को 50 महीनों से नहीं मिला मानदेय, भुगतान में देरी को लेकर भेदभाव का आरोप
उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना से जुड़े 25,500 शिक्षक हैं। मानदेय नहीं मिलने के कारण यह शिक्षक लंबे समय से गंभीर आर्थिक समस्यों का सामना कर रहे हैं।
सत्येन्द्र सार्थक
27 Oct 2020
मदरसा शिक्षकों को 50 महीनों से नहीं मिला मानदेय
बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर मदरसा शिक्षक समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। 

“मैं सुबह 5 बजे घर से निकलता हूँ, 8 बजे तक मदरसा पहुंच जाता हूँ। कक्षाएँ खत्म होने पर 2 बजे घर के लिए निकलता हूँ और शाम 5 बजे तक पहुँचता हूँ। गोरखपुर के मिर्जापुर से नौतनवां के मधुबनवा स्थित मदरसे तक की दूरी तय करने के लिए 90-95 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। मदरसा आने-जाने में मुझे प्रति महीने करीब 3 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। 1 अप्रैल 2016 के बाद से हमें मानदेय नहीं मिला है, लिहाजा यह खर्च भी जेब से ही करना पड़ रहा है। रोजगार के बेहतर साधन के अभाव में पढ़ा रहा हूँ, उम्मीद है भविष्य में कुछ बेहतर ही होगा।”

यह कहना है गोरखपुर के मदरसा शिक्षक नुरूल हुदा का। कहने के लिए नुरूल के पास रोजगार है लेकिन केवल उन्हें व्यस्त रखने के लिए। दिन के 12 घंटे खटने के बाद भी वह अपना जीवन चलाने के लिए परिवार पर ही निर्भर हैं। बिना मानदेय भुगतान के नौकरी करने कारण पूछने पर वह बताते हैं “हम मदरसा शिक्षकों के लिए अच्छे दिनों का इंतजार काफी लंबा हो गया है। फिर भी उम्मीद है इस रात की सुबह होगी।”

नुरूल हुदा की तरह ही उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना से जुड़े 25,500 शिक्षक हैं। देश में मौजूद कुल 25,000 में से 19,213 मान्यता प्राप्त मदरसे केवल उत्तर प्रदेश में हैं। जिनमें 8,584 मदरसों में करीब 10 लाख बच्चों को यह शिक्षक पढ़ाते हैं। मानदेय नहीं मिलने के कारण यह शिक्षक लंबे समय से गंभीर आर्थिक समस्यों का सामना कर रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से भी अधिक समय से लगातार धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के अनुसार सरकार की इस उदासीनता के कारण 50 से अधिक शिक्षकों की ह्रदय गति रुकने या इलाज के अभाव में मौत हो चुकी है।

क्या है मदरसा आधुनिकीकरण योजना

स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग क्वॉलिटी एजुकेशन इन मदरसा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मदरसों के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लागू किया था। इसके तहत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित़, विज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर और सामाजिक विज्ञान विषयों को पढ़ाये जाने की सिफारिश की गई थी। मदरसा बोर्ड के बच्चों को विषयवार एनसीईआरटी की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल करने और उर्दू के साथ ही हिन्दी तथा अंग्रेजी की भी पढ़ाई करवाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इन विषयों के पढ़ाने के लिए नियुक्त शिक्षकों को केन्द्र व राज्य सरकार के कोष से मानदेय देने का फैसला किया गया था।

madarasa 2 .jpeg

योजना के तहत केन्द्र सरकार स्नातक शिक्षकों को 6,000 और परास्नातक तथा बीएड शिक्षकों को 12,000 देने का दावा करती है। इस रकम में 60 फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार का और 40 फीसदी राज्य सरकार का है। इसके अलावा राज्य सरकार अपनी ओर से स्नातक शिक्षकों को 2,000 और परास्नातक व बीएड शिक्षकों को 3,000 का अलग से भुगतान करती है। ये अतिरिक्त भुगतान तो हो रहा है, लेकिन केंद्र की ओर से तय मानदेय जारी नहीं हो रहा है। राज्य ने भी 40 फीसदी का भुगतान केन्द्रांश के साथ भुगतान करने का आश्वासन देकर रोका हुआ है।

बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर मदरसा शिक्षक लगातार प्रदर्शन करने के साथ ही फाइलों का पुलिंदा लेकर लखनऊ से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। लखनऊ और दिल्ली के अधिकारी एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसके कारण भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।

इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद बताते हैं “1993 में लागू इस योजना का बजट 375 करोड़ तय किया गया था। सरकार ने 2017 में इसे घटाकर 120 करोड़ कर दिया था। मौजूदा सत्र में इसके बजट में 100 करोड़ की वृद्धि कर दी गई है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण भुगतान की प्रक्रिया रूकी हुई है।” वह आगे कहते हैं “मानदेय के अभाव में हमारे 30 शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं और सौ से अधिक की पैसे नहीं होने से इलाज के अभाव में मौत हो चुकी है। 16 अक्टूबर को भी हम लोगों ने गृहमंत्रालय में ज्ञापन सौंपा था, वहाँ से भी आश्वासन ही मिला है।”

कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन

देश 16 राज्यों में मौजूद मदरसा शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने वाले 4 संगठन हैं जो अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करते रहते हैं। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति, मॉडर्न मदरसा टीचर्स व मदरसा आधुनिकी शिक्षक। सभी संगठन मिलकर लखनऊ से दिल्ली तक सैकड़ों प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल यहाँ तक की भूख हड़ताल भी कर चुके हैं।

मदरसा आधुनिक शिक्षक एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा बताते हैं “हम जब प्रदर्शन करते हैं तब ही मानदेय के भुगतान की गतिविधियां शुरू होती हैं, वह भी कभी पूरा नहीं मिला। 2018 में संगठन के गठन के बाद से 10 मई 2018 लखनऊ के ईकोगार्डन में तीन दिवसीय भूख हड़ताल, 23जुलाई 2018 को कई संगठनों का ईकोगार्डन में संयुक्त प्रदर्शन, 8 जनवरी से 9 मार्च 2019 तक 61 दिनों तक ईकोगार्डन में लगातार प्रदर्शन, 10 जून 2019 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, 7 अगस्त 2019 को लखनऊ के जीपीओ पार्क पर धरना-प्रदर्शन, 25 नवंबर 2019 को ईकोगार्डन में प्रदर्शन, 17 फरवरी 2019 को ईकोगार्डन में प्रदर्शन, 6 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन।”

madarasa 3 .jpeg

मदरसा शिक्षकों को मानदेय भुगतान एक साथ न करके लाट के अनुसार किया जाता था। लाट संख्या 273 के अंतर्गत जितने भी शिक्षक हैं जिन्हें 78 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। इसके अलावा लाट संख्या के तहत 456 मदरसों का 69 महीनों, 672 व 1506 मदरसों का 51 महीनों, 1446 मदरसों का 54 महीनों, 2108, 849 और 1891 मदरसों का 51 महीनों का मानदेय बकाया है। कुल मिलाकर राज्यांश का 321.23 करोड़ और केन्द्रांश 977.34 करोड़ रुपये बकाया है।

शुरुआत में शिक्षकों का मानदेय रोकने का कारण मदरसों में कथित तौर पर हो रहे फर्जीवाड़े को बताया और जांच के बाद मानदेय देने की बात कही गई। आशंका व्यक्त की गई थी कि फर्जी अभिलेखों के आधार पर मदरसों का संचालन करके केन्द्र व राज्य से अनुचित लाभ लिया जा रहा है। जांच में मदरसों का भौतिक सत्यापन किया गया, शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। सरकार को अपनी ही एक बार की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। शिक्षकों का मानदेय इसके बाद भी जारी नहीं किया गया और अभी तक चार बार जांच किया जा चुका है। जांच में कथित तौर पर फर्जीवाड़े की बात गलत साबित हुई फिर भी भुगतान रुका हुआ है।

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के गोरखपुर के जिलाध्यक्ष इरफान खान बताते हैं “सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है, जबकि मदरसा शिक्षकों में 20 प्रतिशत से अधिक हिन्दू शिक्षक हैं। सरकार चाहे तो एक दिन में भुगतान हो सकता है। यदि सरकार योजना नहीं चलाना चाहती है तो हमारा भुगतान करने के बाद इसे बंद कर दे। कम से कम हमें यह तो स्पष्ट हो जाएगा कि दूसरे रोजगार की तलाश करनी है।”

जिला अल्पसंख्य कल्याण अधिकारी गोरखपुर आशुतोष पांडेय बताते हैं “इस योजना के तहत केन्द्र सरकार अपने हिस्से का भुगतान नहीं कर रही है, अगस्त 2020 तक का राज्यांश वितरित किया जा चुका है। भुगतान को लेकर राज्य व केन्द्र सरकार के बीच बातचीत हो रही है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

(सत्येन्द्र सार्थक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

UttarPradesh
Madrasa teachers
Madrasa
Salary Delay
Madrasa modernization scheme
yogi sarkar
Yogi Adityanath
Discrimination

Related Stories

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...

बलिया: पत्रकारों की रिहाई के लिए आंदोलन तेज़, कलेक्ट्रेट घेरने आज़मगढ़-बनारस तक से पहुंचे पत्रकार व समाजसेवी

पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन

यूपी: खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाला महंत, आख़िर अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं

पेपर लीक प्रकरणः ख़बर लिखने पर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में जुलूस-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License