NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
महाराष्ट्र: शिवसेना के माइकल जैक्सन प्रेम में सहयोगी क्यों हैं राज्य के प्रमुख दल?
राज्य कैबिनेट ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे शिवसेना का जैक्सन प्रेम फिर सुर्खियों में है। दरअसल, उद्धव सरकार ने ढाई दशक पहले हुए इस आयोजन के दौरान एक निजी कंपनी के लिए मनोरंजन कर में की गई माफ़ी को बहाल कर दिया है।
शिरीष खरे
15 Jan 2021
mj
माइकल जैक्सन और बालासाहेब ठाकरे, साभार: सोशल मीडिया

24 साल पहले मुंबई में मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। 1 नवंबर, 1996 को हुआ यह शो तब सुर्खियों में रहा। इसके आयोजन की जिम्मेदारी तत्कालीन शिवसेना के प्रमुख नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे की शिव उद्योग सेना ने संभाली थी। जबकि, इस पूरे कार्यक्रम के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था। तब की भाजपा-शिवसेना सरकार ने इस शो के लिए निजी कंपनी को मनोरंजन कर में छूट दी थी। तत्कालीन राज्य सरकार ने इसके पीछे इसे एक चैरिटेबल कार्यक्रम होना बताया था। लेकिन, यह पूरा मामला न्यायालय में उलझ गया। इसलिए, तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा की गई कर माफ़ी का मामला लंबित रह गया। अब सालों बाद यह मामला फिर से गर्मा गया है। वजह है पिछले दिनों महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा उठाया गया कदम।

राज्य कैबिनेट ने इस संबंध में एक ऐसा कदम उठाया है जिससे शिवसेना का जैक्सन प्रेम फिर सुर्खियों में है। दरअसल, उद्धव सरकार ने ढाई दशक पहले हुए इस आयोजन के दौरान एक निजी कंपनी के लिए मनोरंजन कर में की गई माफ़ी को बहाल कर दिया है।

बता दें कि 24 साल पहले हुए इस कार्यक्रम में पैंतीस हज़ार से ज़्यादा लोग आए थे। इस शो का एक टिकट तब करीब पांच हज़ार रुपये में बिका था। इस आयोजन से करीब दस लाख डॉलर की कमाई होनी बताई जाती है। इस आयोजन का संचालन करने वाली निजी कंपनी को मनोरंजन कर के रूप में राज्य सरकार के ख़ज़ाने में तीन करोड़ 34 लाख रुपये की राशि ज़मा करानी थी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। आरोप यह लगे कि जैक्सन का यह शो फंड ज़मा करने के उद्देश्य से कराया गया था जिसका लाभ शिवसेना को भी मिला।

तब भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में मनोहर जोशी मुख्यमंत्री थे और उनकी सरकार द्वारा निजी कंपनी को दी गई मनोरंजन कर में छूट को लेकर भारी विरोध हुआ था। इसके लिए तब शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे तक को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तत्कालीन राज्य सरकार के निर्णय को एक उपभोक्ता संरक्षण समूह 'मुंबई ग्राहक पंचायत' ने न्यायालय में चुनौती दी थी। पूरे विवाद की सुनवाई उच्च-न्यायालय में चलती रही। आख़िर इस आयोजन के 15 साल बाद 2011 को उच्च-न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में राज्य सरकार द्वारा मनोरंजन कर में दी गई इस माफ़ी को तर्कहीन बताया।

इस बारे में उच्च-न्यायालय का कहना था कि सरकार ने समझदारी से निर्णय नहीं लिया है। हालांकि, उस समय उच्च-न्यायालय ने आयोजन का संचालन करने वाली निजी कंपनी और याचिका दाख़िल करने वाले उपभोक्ता संरक्षण समूह 'मुंबई ग्राहक पंचायत' को अपना-अपना पक्ष रखने का मौका दिया था। इस दौरान राज्य सरकार के साथ भी सुनवाई हुई थी। तब उच्च-न्यायालय में राज्य सरकार का कहना था कि उसे मनोरंजन कर माफ़ करने का असीमित अधिकार है। वह किसी भी उद्देश्य से किए जाने वाले आयोजन के लिए कर में छूट दे सकती है। उसके बाद उच्च-न्यायालय ने राज्य सरकार से फिर इसकी समीक्षा करने के लिए कहा था। पर, बाद में सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी ने इस पर समीक्षा करके कोई निर्णय नहीं लिया।

दूसरी तरफ़, महाराष्ट्र में सियासी रंग बदल चुका है। राज्य में महागठबंधन की सरकार है जिसमें शिवसेना के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। हालांकि, राज्य की मौजूदा सरकार में शिवसेना के साथ भाजपा नहीं है लेकिन नए दलों के साथ भी इस पक्ष को लेकर न शिवसेना का रुख बदला है और न ही महागठबंधन के अन्य दलों को ही इस पर आपत्ति है। इससे ज़ाहिर होता है कि शिवसेना के जैक्शन प्रेम में पहले भाजपा और अब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सहमति है।

राजनीतिक रूप से देखा जाए तो राज्य सरकार का यह ताज़ा निर्णय हैरान करने वाला नहीं है। वजह साफ़ है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र और शिवसेना के ही नेता हैं। इसके बावजूद सवाल यह है कि जो दल इस प्रकरण को लेकर शिवसेना पर सवाल उठाते रहे, वे भी इस निर्णय में भागीदार क्यों हैं।

दूसरी तरफ़, कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब राज्य सरकार की वित्तीय रीढ़ टूट चुकी है तो ऐसे में इस प्रकरण पर राज्य सरकार का यह निर्णय क्या संदेश देता है। वजह यह है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के तीव्र प्रसार और सख़्त लॉकडाउन के दौरान विकास कार्य रुक गया है। इसलिए विकास कार्यों को फिर से शुरू कराना राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। जो परियोजनाएं 75 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी हैं उन्हीं के लिए धन जुटाना मुश्किल कार्य हो गया है। इसलिए राज्य सरकार ने ऐसी परियोजनाओं को तुरंत धन देने के लिए एक आदेश भी जारी किया है। पर, हक़ीक़त यही है कि सरकार का ख़ज़ाना फ़िलहाल खाली है। ज़ाहिर है कि पूंजी व्यय की सीमा का होना विकास कार्यों के लिए एक बड़े झटके की तरह है। शहरी और साथ ही शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को बनाना, बुनियादी ढांचा तैयार करना और सीवर जैसे मामूली कार्यों के लिए भी धन मुहैया नहीं हो पा रहा है। कारण यह है कि पिछली मार्च से राज्य सरकार की राजस्व आय में भारी गिरावट आई है।

राज्य में बिक्री-कर लेकर स्टांप-शुल्क, उत्पादन-शुल्क और वाहन-कर जैसे सभी मोर्चों पर फ़िलहाल तस्वीर नकारात्मक बनी हुई है। हालांकि, देश के सभी राज्यों में अमूमन यही स्थिति है। लेकिन, ऐसे समय भी एक निजी कंपनी को दी गई राहत महाराष्ट्र राज्य सरकार की नीयत की ओर इशारा करती है।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार यह कहती रही है कि केंद्र के साथ संबंधों में खटास से राज्य के आर्थिक हालात और अधिक तंग हो गए हैं। उदाहरण के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार लगातार यह कह रहे हैं कि केंद्र से राज्य को वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) का करीब 30,000 करोड़ रुपये आना शेष है। इस माली हालत में राजनीतिक इरादों को पूरा करने के लिए राज्य हित को ताक पर रखने और इस तरह का निर्णय लेने से कहीं-न-कहीं उद्धव सरकार की छवि ख़राब हुई है। हालांकि, एक निजी कंपनी पर की गई कृपादृष्टि को लेकर सिर्फ़ शिवसेना अकेली संदेह के घेरे में नहीं हैं बल्कि राज्य के सभी प्रमुख दलों की भूमिका भी अब कठघरे में दिख रही है। वहीं, इस मामले के बहाने यह सवाल भी उठ रहे हैं कि मुंबई जैसे व्यवसायिक शहर में यदि संगीत या इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो सरकारों को क्यों संचालन कंपनी की तरफ़दारी करनी चाहिए। एक आशंका यह भी है कि उद्धव ठाकरे के इस कदम से एक ग़लत परंपरा शुरू न हो जाए! वजह यह है कि मुंबई में मनोरंजन के बड़े आयोजन से बड़े पैमाने पर कारोबार को बढ़ावा मिलता है और इससे दर्शकों को भी आनंद मिलता है लेकिन चैरिटेबल की आड़ में अन्य कंपनियों को कर में राहत देना ग़लत नहीं माना जाएगा। हालांकि, ऐसे भव्य आयोजनों का स्वागत करना ग़लत बात नहीं है लेकिन किसी एजेंडे के तहत उसे वित्तीय लाभ पहुंचाना राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

राज्य के मुखिया के रूप में ईमानदारी तो यह होती कि ऐसी किसी कंपनी से पुराना कर वसूल कर शिवसेना अपनी ग़लती सुधारती। उससे भविष्य की सरकारों को भी सबक मिलता। लेकिन, हुआ यह कि उसने अपनी ग़लती दोहरा दी। हालांकि, साल 1996 में जब शिवसेना सरकार में थी तो एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को आयोजित करने और उसमें निजी कंपनी के लिए कर माफ़ी का खेल खेलना शिवसेना के लिए संयोग भर नहीं था। इसी तरह, अब 24 साल बाद जब शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं तो उसी आयोजन के संचालक कंपनी का कर माफ़ बहाल करना भी संयोग भर नहीं है। लेकिन, हक़ीक़त यह भी है कि शिवसेना के इस खेल में हर बार उसे अपने सहयोगी दलों का भी समर्थन मिलता रहा है। तब उसे सत्ता में सहयोगी भाजपा का समर्थन मिला था और अब सत्ता में सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला है।

(शिरीष खरे स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार निजी हैं।)

Shiv sena
micheal jackson
Shiv sena and micheal jackson
bal thackrey
udhhav thakrey
mharastra
Mumbai

Related Stories

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

अब राज ठाकरे के जरिये ‘लाउडस्पीकर’ की राजनीति

ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से संबंधित संपत्ति कुर्क की

ठाकरे का ऐलान, ओवैसी भाजपा की B TEAM! बंद करो सियासी खेल!

मुंबई में अगले साल आईओसी सत्र का आयोजन देश के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा: प्रमाणिक

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से ईडी कर रही है पूछताछ

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत, 16 अन्य घायल

बुझ गई 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति, विपक्ष ने लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

संभावित लॉकडाउन के ख़तरे के बीच बिहार-यूपी लौटने लगे प्रवासी श्रमिक !

मुंबईः दो साल से वेतन न मिलने से परेशान सफाईकर्मी ने ज़हर खाकर दी जान


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License