देश में कोरोना के बाद जहां एक तरफ सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि आम जन जीवन पटरी पर लौटा रहा है लेकिन इसके विपरित मजदूरों पर अब कोरोना की आड़ में लिए गए मजदूर विरोधी कदम के दुष्परिणाम सामने आ रहे है।
देश में कोरोना के बाद जहां एक तरफ सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि आम जन जीवन पटरी पर लौटा रहा है लेकिन इसके विपरित मजदूरों पर अब कोरोना की आड़ में लिए गए मजदूर विरोधी कदम के दुष्परिणाम सामने आ रहे है। इसका ही ताजा उदहारण है। आईएमटी मानेसर स्थित सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी, जहां कल यानी सोमवार दोपहर से एक हज़ार से अधिक कर्मचारी पूरी तरह से काम बंद करके कंपनी के भीतर ही हड़ताल पर बैठ गए। इससे पहले कर्मचारी एक सप्ताह तक भोजन का बहिष्कार भी कर चुके है। सोमवार से यहां उत्पादन शून्य है।ये कर्मचारी मुख्यत कोरोना की आड़ में उनसे उनके छीने गए मौलिक अधिकार और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आइए देखते है वहां से न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
VIDEO