आज न्यूज़चक्र में अभिसार शर्मा यह सवाल उठा रहे हैं कि अब जबकि कोरोना की तीसरी लहर का आना लगभग तय है तब केंद्र सरकार और आम जनता क्या कर रहे हैं ? क्या हमारी तैयारी पूरी है? अभिसार साथ ही मेहुल चौकसी का मुद्दा भी उठा रहे हैं जो एक बार फिर बच निकले हैं। इस बार बेल मेडिकल आधार पर मिली है। तो कहां गए वो दावे के विशेष विमान में मेहुल चौकसी को लाया जा रहा है? क्या हमने वक़्त से पहले जश्न मना लिया था ?