NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
“पुरुषों से निवेदन है कि महिलाओं का मज़ाक बनाना बंद करें, ये चुटकुले नहीं आपका दिमाग़ी फ़ितूर है”
कोरोना संकट के बीच औरतों पर बनते भद्दे मीम्स पुरुषवादी सोच और पितृसत्ता की ही निशानी है। मनोविज्ञान चिकित्सक का मानना है कि अपने मज़ाक में हम अक्सर वो बातें कहते हैं जो असल में हम सोचते हैं...।
सोनिया यादव
27 Mar 2020
memes

“महिलाओं से निवेदन है कि शांत रहें, जिससे पुरुष घर में रह सकें”

ये भाषा एक मीम की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर महिलाओं से आग्रह करते हुए दिखाया गया है। देश में कोरोना वायरस का क़हर जारी है और ऐसे ही धड़ल्ले से जारी है मनोरंजन के नाम पर कटाक्ष के लिए महिलाओं पर बन रहे मीम्स और घटिया चुटकुले।

यक़ीनन आप इसे मज़ाक में ले सकते हैं लेकिन वास्तविकता ये है कि आज भी हमारे समाज में पितृसत्तामक सोच हावी है। इस तरह के मीम्स और मज़ाक से महिलाओं को कभी झगडालू तो कभी वस्तु की तरह पेश किया जाता है। उन्हें हमेशा पुरुषों से कमतर आंकने की कोशिश की जाती है। इसी तरह जातिवादी सोच की वजह से हम अक्सर दूसरे वर्ग विशेष को अपनी मज़ाक या कुंठाओं का निशाना बनाते हैं।

प्रधानमंत्री के 24 मार्च को देश के नाम संबोधन के बाद से 25 मार्च से 21 दिन तक पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई है, कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि इस संकट की घड़ी में भी महिलाओं का उत्पीड़न कम नहीं हुआ है। घर में बैठे-बैठे व्हाट्सऐप, फेसबुक या यूं कहें कि सोशल मीडिया के फैमिली ग्रुप्स में महिलाओं पर बनने वाले भद्दे जोक्स ने एक नई प्रताड़ना की दुनिया कायम कर ली है, औरतों के प्रति व उनसे बनाये जाने वाले रिश्ते के प्रति की अपनी घिनौनी सोच उजागर कर दी है।

सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने वाले मीम्स में एक बड़ी तादाद पत्नियों के खिलाफ है। इन जोक्स में पत्नियों को क्रूर, लालची, शिकायत करने वाली और अशांति फैलाने वाली के तौर पर पेश किया जा रहा है। इन मीम्स के माध्यम से  पत्नी को एक अनचाही बला दिखाकर उसके पति को पीड़ित बताया जा रहा है। पति न चाहते हुए भी 21 दिन उसके साथ घर में रहने को मज़बूर है। इतना ही नहीं, उसे अलौकिक समस्याओं के तौर पर पापों के फल की तरह दिखाया जाता है।

IMG-20200327-WA0024.jpg

इन जोक्स में पत्नियों के किरदार में हम महिलाओं को हमेशा ‘वस्तु’ की तरह प्रस्तुत करते हैं और इस वस्तु की ख़ास बात ये है कि ये सभी के लिए ज़रूरी तो है लेकिन उसकी नकारात्मक परिभाषा हम उसके स्वाभाविक गुण के तौर पर बताते है।

निशा जो एक गृहणी हैं इस संबंध में कहती हैं, “हमारे फैमली ग्रुप में आज-कल ऐसे कई मैसेज आते रहते हैं। शायद सब घर पर खाली बैठे हैं इसलिए कुछ न कुछ भेजते रहते हैं। मेरे पति तो मुझे ऐसे चुटकुले सुनाकर खुद हंसते रहते हैं। मैं भी इसे मज़ाक की तरह सुनकर टाल देती हूं, लेकिन जब उनके कोई दोस्त बताते हैं कि वो घर का कुछ काम कर रहे हैं तो वो कहते हैं ये हम मर्दों का काम थोड़े है। ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लगता है, क्या घर का काम सिर्फ औरतों के जिम्मे है, क्या मर्द कर ले तो उसकी शान खत्म हो जाएगी। इसलिए फिर ऐसे जोक्स पर गुस्सा भी आता है।”

वैसे कितनी अजीब बात है ऐसे जोक्स का उस फैमली ग्रुप्स में लाइक और शेयर किया जाना, जहाँ हम पत्नी की कल्पना अर्द्धनारीश्वर के तौर पर करते हैं। उसी पत्नी के लिए आधुनिकता के इस दौर में भी पति के नाम पर ढेरों व्रत की विधि बताते है। इतना ही नहीं, परिवार, नाते और रिश्तेदार के धागों में सिर्फ एक महिला के पत्नी किरदार से पिरोये जाते हैं। लेकिन अपनी बातों में हम उसकी परिभाषा सिर्फ अपने भद्दे जोक्स तक सीमित रखते है।

हंसी-मज़ाक करने के लिए मीम्स, चुटकुले बनाना शायद बहुत कॉमन हो लेकिन जब चुटकुले साधारण हंसी मज़ाक जैसे विषयों से निकलकर कुछ गंभीर और दुखद विषयों पर खिसक जाते हैं तो ये न सिर्फ भयावह हो जाते हैं बल्कि दुखदायी भी हो सकते हैं। पितृसत्तामक व्यवस्था में महिला को हमेशा वस्तु समझ कर उसे पुरुष की जरूरतों के अनुरुप ढालने की कोशिश की जाती है। इसी तर्ज पर इसकी सामाजिक रचना गढ़ी गयी है और इसे तमाम विचारों, कहावतों, सांस्कृतिक गतिविधियों और चुटकुलों के माध्यम से गाहे-बगाहे जिंदा रखा जाता है।

महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली शबनम बताती हैं, हमें इसलिए इस मज़ाक को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये रूढ़ीवादी सोच को और बढ़ावा देते हैं। औरतें कोई मनोरंजन की वस्तु नहीं हैं। एक सभ्य समाज को चाहिए की वो इसका विरोध करे। अगर कोई महिला या पुरुष ऐसा मज़ाक करता है तो हमें तुरंत उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, उसे वहीं रोकना चाहिए। चुप रहने से बात नहीं बनेगी।”

शबनम आगे कहती हैं कि क्योंकि मज़ाक में या चुटकुलों के ज़रिये कही गयी बातें हमारे मन में धीरे-धीरे अपनी पैठ जमाने और विचार बनाने का काम करती हैं, ऐसे में बेहद ज़रूरी है कि जब महिला हिंसा, बलात्कार, लैंगिक भेदभाव, धार्मिक द्वेष या किसी भी हिंसा से संबंधित विचार को हम किसी चुटकुले में सुनते हैं तो उसपर तुरंत आपत्ति दर्ज करवाएं।

मनोविज्ञान चिकित्सक मनीला का मानना है कि अपने मज़ाक में हम अक्सर वो बातें कहते हैं जो असल में हम सोचते हैं, लेकिन अनुकूल वातावरण न मिलने की वजह से वो विचार हमारे मन में दबे रह जाते हैं। और वही फिर अनुकूल वातावरण मिलते ही हमारे मज़ाक के रूप में सामने आते हैं।

वो कहती हैं, “शायद हमारे समाज का एक बड़ा हिस्सा आज भी महिलाओं को उसी नज़रिए से देखता है, इसलिए ऐसे जोक्स सामने आते हैं। हम टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी कई किरदार ऐसे देखते हैं, जिसका बहुत असर हमारी सोच पर पड़ता है और फिर ये बातें इस रूप में सामने आती हैं।”

गौरतलब है कि इस बात को हम नकार नहीं सकते हैं कि बड़ी तादाद में महिलाओं के प्रति नकारात्मक और संकीर्ण छवि गढ़ने वाले ये जोक्स और इन्हें पढ़ने, लाइक और शेयर करने वाले लोगों की दोहरी सोच को दिखाते हैं। आज जब हम लैंगिक समानता की कल्पना करते हैं और अपने रोजमर्रा के जीवन में इसे लागू करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं, ऐसे में ये बेहद ज़रूरी है कि हम इस तरह से भद्दे विचारों वाले जोक्स या मैसेज और मीम्स का विरोध करें।

आइए अपने परिवार और बाहर के सभी पुरुषों से कहें-

“पुरुषों से निवेदन है कि महिलाओं का मज़ाक बनाना बंद करें, ये सिर्फ़ चुटकुले नहीं आपका दिमागी फ़ितूर है... निवेदन है कि मज़ाक की जगह काम में हाथ बंटाना शुरू करें क्योंकि महिलाएं ‘घर से काम’ पर हैं, ‘घर के काम’ पर हैं।”

Coronavirus
COVID-19
Corona Crisis
Work From Home
Social Distancing
gender discrimination
Jokes on Women
Memes
Social Media
Facebook
WhatsApp
instagram

Related Stories

बीजेपी के चुनावी अभियान में नियमों को अनदेखा कर जमकर हुआ फेसबुक का इस्तेमाल

फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये

अफ़्रीका : तानाशाह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए कर रहे हैं

मृतक को अपमानित करने वालों का गिरोह!

हेट स्पीच और भ्रामक सूचनाओं पर फेसबुक कार्रवाई क्यों नहीं करता?

छत्तीसगढ़ की वीडियो की सच्चाई और पितृसत्ता की अश्लील हंसी

उच्च न्यायालय ने फेसबुक, व्हाट्सऐप को दिए सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से किया इंकार

विश्लेषण : मोदी सरकार और सोशल मीडिया कॉरपोरेट्स के बीच ‘जंग’ के मायने

कैसे बना सोशल मीडिया राजनीति का अभिन्न अंग?

नए आईटी कानून: सरकार की नीयत और नीति में फ़र्क़ क्यों लगता है?


बाकी खबरें

  • वसीम अकरम त्यागी
    विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी
    26 May 2022
    अब्दुल सुब्हान वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के बेशक़ीमती आठ साल आतंकवाद के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बिताए हैं। 10 मई 2022 को वे आतंकवाद के आरोपों से बरी होकर अपने गांव पहुंचे हैं।
  • एम. के. भद्रकुमार
    हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा
    26 May 2022
    "इंडो-पैसिफ़िक इकनॉमिक फ़्रेमवर्क" बाइडेन प्रशासन द्वारा व्याकुल होकर उठाया गया कदम दिखाई देता है, जिसकी मंशा एशिया में चीन को संतुलित करने वाले विश्वसनीय साझेदार के तौर पर अमेरिका की आर्थिक स्थिति को…
  • अनिल जैन
    मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?
    26 May 2022
    इन आठ सालों के दौरान मोदी सरकार के एक हाथ में विकास का झंडा, दूसरे हाथ में नफ़रत का एजेंडा और होठों पर हिंदुत्ववादी राष्ट्रवाद का मंत्र रहा है।
  • सोनिया यादव
    क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?
    26 May 2022
    एक बार फिर यूपी पुलिस की दबिश सवालों के घेरे में है। बागपत में जिले के छपरौली क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों द्वारा कथित तौर पर जहर खाने से मौत मामला सामने आया है।
  • सी. सरतचंद
    विश्व खाद्य संकट: कारण, इसके नतीजे और समाधान
    26 May 2022
    युद्ध ने खाद्य संकट को और तीक्ष्ण कर दिया है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका को सबसे पहले इस बात को समझना होगा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष का कोई भी सैन्य समाधान रूस की हार की इसकी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License