यूपी का चुनाव सिर्फ़ एक प्रदेश का चुनाव नहीं है, इसे 2024 के राष्ट्रीय आम चुनाव का सेमीफाइनल समझा जा रहा है. जिस शिद्दत से सत्ताधारी दल इस सेमीफाइनल को जीतने में लगा है, वैसी जबर्दस्त कोशिश विपक्षी खेमे की तरफ से नहीं दिखाई देती
यूपी का चुनाव सिर्फ़ एक प्रदेश का चुनाव नहीं है, इसे 2024 के राष्ट्रीय आम चुनाव का सेमीफाइनल समझा जा रहा है. जिस शिद्दत से सत्ताधारी दल इस सेमीफाइनल को जीतने में लगा है, वैसी जबर्दस्त कोशिश विपक्षी खेमे की तरफ से नहीं दिखाई देती. सत्ताधारी खेमे के शीर्ष नेताओं ने नवनिर्मित लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे के जरिये अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. पीएम के आधिकारिक कार्यक्रम के बहाने एक्सप्रेसवे पर फाइटर जहाजों को भी उतार दिया गया. #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण.
VIDEO