NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बारिश के पानी से मोदी का बनारस बेहाल
अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद पुराने मर्ज़ का इलाज नहीं कर पाए काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
विजय विनीत
20 Jun 2021
बारिश के पानी से मोदी का बनारस बेहाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आफत की बारिश चौतरफा कहर ढा रही है। इस शहर में बरसात से कम,  लेकिन बारिश के पानी से लोग ज्यादा बिलबिला रहे हैं। गनीमत है कि अबकी सड़कें अभी नहीं धंसी हैं। पिछले चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने बनारस की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। शहर का कोई भी ऐसा कोना नहीं बचा है, जहां जलप्लावन की स्थिति पैदा नहीं हुई हो। बारिश आई, लेकिन गई नहीं है। इसलिए हर कोई भयभीत है। सभी को आफत की बारिश का खौफ सता रहा है।

बनारस में जलजमाव की स्थिति उन इलाकों में ज्यादा है, जिन्हें अनियोजित तरीके से बसा दिया गया है। साथ ही उन कालोनियों में स्थिति ज्यादा भयावह है जो अवैध रूप से तन कर खड़ी हो गई हैं। बजरडीहा और सरैया के राजभंडार व निबुरिया मुहल्ले में नाव चलने की नौबत है। इसके अलावा पुलिस लाइन, पुलिस आवास, पुलिस ग्राउंड, पुलिस क्लब आवास, ज़िला प्रतिसार कार्यालय, जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय सहित अन्य दफ्तरों में बारिश का पानी पानी लबालब भर गया, जिसके चलते सरकारी कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

जल निकासी की सही व्यववस्था नहीं होने से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसने लगा है। बड़ी गैबी, जक्खा, मोतीझील, सीस नगवा, चपरहिया पोखरी, मकदूम बाबा, देव पोखरी, अम्बा पोखरी, अहमदनगर, जक्खा कब्रिस्तान, आकाशवाणी मोड़, शिवपुरवा का हनुमान मंदिर मैदान, शायरा माता मंदिर, जेपी नगर मलिन बस्ती, निराला नगर लेन नंबर तीन, सरैया पोखरी, सरैया फकीरिया टोला, कोनिया धोबीघाट, जलालीपुरा, अमरोहिया, सरैया मुस्लिम बस्ती, कोनिया मोहन कटरा, अमरपुर मढहिया, सरैया निगोरिया, रमरेपुर, मवईया यादव बस्ती, शेखनगर बैरीवन में जलप्लावन के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बारिश से बुनकर बेहाल

 कोनिया, सामने घाट, डोमरी, नगवा, रमना, बनपुरवा, शूलटंकेश्वर के कुछ गांव, फुलवरिया, सुअरबड़वा, नक्खीघाट, सरैया समेत कई इलाकों में पानी कहर बरपा रहा है। इनमें ज्यादातर वो इलाके हैं जहां के दस्तकार विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ियां बुनते हैं। सरैया, नक्खी घाट और बजरडीहा में बारिश का पानी घुसने से साड़ियों की बिनकारी बंद हो गई है। लॉकडाउन खुलने के बाद बुनकरों को उम्मीद थी कि उन्हें बुरे दिन से निजात मिल जाएगी, लेकिन आफत की बारिश ने उनकी कमर तोड़नी शुरू कर दी है। करीब पचास हजार की आजीविका पर असर पड़ा है, क्योंकि बारिश का पानी बुनकरों के करघों में घुसने लगा है।

वाराणसी शहर के दोनों रेल मंडलों की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में रेलकर्मी और उनके परिजन पिछले साल की तरह इस बार भी घरों में कैद होते जा रहा हैं। उत्तर रेलवे की एईएन कॉलोनी की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। जल निकासी का पुख्ता इंतजाम न होने से टुल्लू से पानी निकालने की दिन-रात कवायद चल रही है।

सरैया के बुनकर नेता बदरुद्दीन अंसारी बताते हैं, "हर साल हल्की सी बरसात में भी सरैया, राज भंडार,  पीलीकोठी,  मजूरूलूम, आजाद पार्क, जियाउल उलूम, बजरडीहा पानी में डूबा हुआ होता है। ऐसा नहीं है कि बहुत बारिश हो तभी ऐसा होता है। केवल घंटे भर की बारिश सभी जगह पानी-पानी हो जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से सीवर जाम हो जाता है। यह तो बनारस का पुराना मर्ज है। लेकिन जिस तरह से पिछले सात सालों में इस शहर में पानी की तरह पैसा बहाया गया, उसका कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला। न तो ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जा सका और न ही मुकम्मल तौर पर नालों की सफाई की जा सकी। सीवर और नाले जाम होने की वजह से पानी इकट्ठा हो जाता है।"

चौकाघाट से राजघाट तक बुनकरों की बस्ती है। लगभग तीन किलोमीटर तक के इस इलाके में 50 हज़ार लोग रहते हैं। बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है। यहां का मुख्य काम दस्तकारी है। मशीन हो, पवारलूम हो या हैंडलूम हो, सब जमीन पर ही चलता है।

बुनकर जियाउद्दीन अंसारी कहते हैं, " बुनकर बस्तियों में ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही ज्यादा खराब है। थोड़ा भी पानी बरसता है तो ओवरफ्लो हो जाता है। बुनाई का काम बंद हो जाता है। जब बारिश होती है तो पानी घर में आ जाता है, जिसकी वजह से काम बंद हो जाता है। बारिश के बाद कई महीने तक लोगों को अपना काम से सेट करने में कई महीने लग जाते हैं।"

अनियोजित विकास की मार झेल रहा बनारस

‘विकास’ की मार झेल रहे बनारस में मैदागिन से चौक तक भी एक साल पहले फुटपाथ को तोड़कर पक्की नाली बनाई गई थी। बाद में उसे पुन: तोड़ दिया गया। लखनऊ-बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग और पांडेयपुर-पंचकोसी मार्ग पर भी पहले इंटरलाकिंग ईंट लगाकर फुटपाथ बनाया गया। बाद में गैस की पाइप और अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन डालने के लिए फिर इस बूढ़े शहर को खोद दिया गया। पिछले एक दशक से लगातार बनारस में खुदाई हो रही है। इसके कारण कई जगह सड़कें भी अक्सर धंस जाती हैं। विभिन्न विभागों के बीच आपस में कोई तालमेल नहीं है, जिसका खामियाजा यहां के लोग अब भुगत रहे हैं। अभी तो साल 2021 के मानसून की शुरुआत हुई है।

बनारस शहर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर बनी योजनाओं पर जल निगम के अफसरों की कार्यशैली बेहद शर्मनाक है। इस महकमे के अफसरों ने साल 2009 में प्रस्तावित स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य 2015 में पूरा करने का दावा किया था, उसे आज तक जनोपयोगी नहीं बनाया जा सका। जल निगम अपनी योजना नगर निगम को हैंडओवर कर मुक्ति पा जाना चाहता है, लेकिन नगर निगम लगातार ना-नुकुर कर रहा है। बीते दिनों अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा के नेतृत्व में जब स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का तकनीकी परीक्षण किया गया तो 28 स्थानों पर बड़ी खामियां मिलीं।

वाराणसी शहर में जलनिकासी के लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना बेहद परियोजना महत्वपूर्ण है। इस लिहाज से टेकओवर से पहले पाइप लाइन की सफाई के साथ ही जल निकासी सिस्टम की खामियों को दूर करने के लिए 15वें वित्त से 14 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अपर नगर आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के अनुसार सिस्टम की पाइप का आपस में कनेक्शन ही नहीं किया गया है। वहीं, रही सही कसर पीडब्ल्यूडी, गेल, आइपीडीएस समेत अन्य विभागों ने पूरी कर दी है। सड़क चौड़ीकरण व भूमिगत पाइपों को बिछाने में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पीडब्ल्यूडी ने तो सिस्टम में लगे ढक्कन ही तारकोल व गिट्टी के नीचे दबा दिए। परिणाम, ढक्कन पर बने 16 छेद जिससे बारिश का पानी पाइप लाइन में चला जाता वह रुक गया और सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं। रोड साइड ड्रेन का कनेक्शन भी नहीं किया।

ड्रेनेज इंतज़ाम, ढाक के तीन पात

जल निकासी के लिए साल 2009 में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की योजना बनाई गई। 253 करोड़ रुपये की इस योजना में शहर भर में करीब 76 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई। जल निकासी की यह योजना साल 2015 में ही पूरी हो गई है, लेकिन कारगर नहीं हुई। खास यह की योजना पूर्ण हुए छह वर्ष हो गए लेकिन नगर निगम को इसे अभी तक जल निगम ने हैंडओवर नहीं किया है। ड्रेनेज सिस्टम का जगह-जगह बनाए गए कैकपिट और जालियों को लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा सड़क बनाए जाने के दौरान पाट दिया गया है। इससे स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह क्रियाशील नहीं हो सका। बंद जालियों के अलावा कैकपिट को खुलवाने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने तीन करोड़ का डीपीआर तैयार कराया है, लेकिन इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। सूबे के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दो साल पहले अफसरों को स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन हालात नहीं बदले।

दो सौ साल पुराने शाही नाले का भरोसा

 बनारस में देश का सबसे पुराना ड्रेनेज सिस्टम शाही नाले के नाम से आज भी मशहूर है। इसे हाथी नाला भी कहा जाता है। सरकारी मशीनरी के पास इन नाले के नक्शा तक नहीं है। सिर्फ अंदाज से नाले की मरम्मत कराई गई। नतीजा यह निकला कि शाही नाले की और दुर्गति हो गई। ईस्ट इंडिया कंपनी ने बनारस के टकसाल अधिकारी जेम्स प्रिंसेप ने 1827 में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए शाही नाले का निर्माण कराया था। नाला इतना बड़ा है कि उसके अंदर हाथी भी दौड़ सकता था।

नरेंद्र मोदी जब बनारस के सांसद बने तो साल 2016 में इस नाले की सफाई का काम जापान की कंपनी जायका को दिया गया। जायका ने पड़ताल की तो पता चला कि वाराणसी नगर निगम के पास तो शाही नाले का नक्शा ही नहीं है। तब रोबोटिक कैमरे से नाले के भीतर की जानकारी ली गई। बीते चार साल से नाले की सफाई हो रही है जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है।

जल निगम के इंजीनियर और आर्किटेक्ट हैरान हैं कि जब यह नाला बनाया गया, तब बनारस की आबादी महज एक लाख 80 हजार थी। आज 30 लाख के पार है। शहर विस्तार लेता जा रहा है, लेकिन वाटर ड्रेनेज को दुरुस्त करने का काम आज तक नहीं हो सका है। साल 2015 में नए स्टार्म वाटर सिस्टम का दिवाला पिट जाने के साथ ही सरकारी मशीनरी की कलई खुल गई। ढोल बहुत पीटे गए, पर स्थिति जस की तस है।

तीन सालों में भी नहीं हुई नाले की सफाई

अस्सी से कोनिया तक करीब सात किमी लंबी असि नदी अब भी अस्तित्व में है, लेकिन उसकी भौतिक स्थिति के बारे में किसी के पास सटीक जानकारी नहीं है। पुरनियों के मुताबिक यह नाला अस्सी, भेलूपुर, कमच्छा, गुरुबाग, गिरिजाघर, बेनियाबाग, चौक, पक्का महाल, मछोदरी होते हुए कोनिया तक गया है। बीते चार साल से इसकी सफाई हो रही है। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ 681 मीटर शाही नाला साफ किया जाना बाकी है। मजदूर भाग गए हैं। साल के आखिर तक यह काम पूरा हो पाएगा, यह कह पाना कठिन है।

वाराणसी के प्रखर पत्रकार प्रदीप कुमार कहते हैं, "बनारस में दो सौ साल बाद भी ड्रेनेज व सीवेज व्यवस्था उसी जेम्स प्रिंसेप के शाही नाले के भरोसे है। आज तक उस नाले की सही मायने में सुध-बुध तक नहीं ली गई। दुर्भाग्य की बात यह है ड्रेनेज सिस्टम के साथ खिलवाड़ का खामियाजा समूचा बनारस भुगत रहा है। 17 जून 2021 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस आए और शहर में जलप्लावन की स्थिति देखने के बाद अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। हर बार की तरह इस बार भी जल निगम के अफसरों को चेतावनी देकर लौट गए।

शहर में जलजमाव का एक बड़ा कारण यह है कि भूमाफिया, नौकरशाही और जनप्रतिनिधियों की तिकड़ी ने मिलकर शहर की ड्रेनज प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है। कुंडों और तालाबों को पाटकर कालोनियां बना दी गई हैं। चाहे वो नदेसर तालाब हो, या फिर सुकुलपुरा तालाब व सगरा तालाब। असि नदी का अस्तित्व भी मिटता जा रहा है।"

इस शहर में कई नाले, तालाब और झीलें थीं, जिससे बरसात का पानी उसमें बहकर चला जाता था। अब उसे पाटकर कालोनियां बना दी गई हैं। महमूरगंज के पास एक मोतीझील थी, उसे पाटा जा चुका है। झील अब एक छोटे से तालाब में सिमट गई है। बनारस में रानी भवानी ने कई तालाब बनवाए थे। ब्रिटिश काल में उन तालाबों में कछुआ छोड़े गए थे, ताकि पानी की सफाई होती रहे। खोजवां में शंकुलधारा तालाब, सोनिया तालाब, अस्सी-भदैनी के पास पांच-छह तालाब हैं। ये तालाब अस्तित्व में हैं, लेकिन उसके किनारों को पाटकर कब्जा किया जा चुका है।

झील और तालाबों का शहर था बनारस

 शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रताप बताते हैं, "बेनियाबाग में भी एक बड़ी झील थी, जो अब लगभग खत्म हो गई है। लहुराबीर, नईसड़क बेनिया व आसपास के मुहल्लों का पानी गलियों से बहता हुआ पहले इसी झील में आता था। यही कारण है कि अधिक बारिश होने पर भी एक-दो घंटे में पानी निकल जाता था। बनारस की बनावट ऐसी है कि यहां की गलियां व सड़के जो गंगा की तरफ जाती हैं, उससे भी बरसात का पानी निकलता था। अब वह व्यवस्था लगभग चरमरा गई है। यह सिर्फ मंदिरों का ही नहीं बल्कि कभी तालाब व झीलों का भी शहर था। इसीलिए इसे काननवन भी कहा जाता है। जंगल तो अब हैं नहीं। झील खत्म हो गई। तालाब भी मर रहे हैं।"

सुरेश यह भी कहते हैं, "विकास करते हुए हम इतना आगे निकल चुके हैं कि अब पीछे लौटना मुश्किल है। मसलन गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग को खोदकर उस पर पत्थर की पटिया लगा दी गई है। पहले जो फुटपाथ था, उसे खोद दिया गया और पुन: नया फुटपाथ बना है। फुटपाथ का पानी किधर जाएगा, इस पर ध्यान नहीं दिया गया और 17 जून को हुई बारिश में उसका पानी दुकानों में घुस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क और फुटपाथ सब एक हो गया था।"

"गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग का उदाहरण इसलिए दे रहे हैं कि यहीं पर इस बूढ़े शहर को "क्योटो" बनाने का प्रयोग विगत एक साल से हो रहा था, जिसकी कलई इसी 17 जून की बारिश में खुलकर सामने आ गई। ऐसा नहीं है कि इसके पहले बारिश नहीं होती थी। लेकिन तब पानी बहकर गंगा की तरफ चला जाता था। बाढ़ आने पर ही बारिश का पानी दुकानों में घुसता था।"

बनारस के शहर के सबसे व्यस्त जगह में से एक गोदौलिया इलाके के समाजसेवी गणेश शंकर पांडेय कहते हैं, "चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी लंका से यहां तक (लंका से गोदौलिया) आए थे। हमारी इच्छा है कि एक बार फिर हमारे माननीय सांसद नरेंद्र मोदी लंका से यहां तक आएं, जब वो एक बार इस पानी में सफर करेंगे तब उनको समझ आएगा वाकई में असल समस्या क्या है। उन्हें सड़क की भी समस्या समझ आएगी, उन्हें पानी की भी समस्या समझ आएगी और पानी निकासी की भी समस्या समझ आ जाएगी।"

पांडेय यही नहीं रुकते, वो कहते हैं, "नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बाद में हैं, पहले हमारे यहां के सांसद हैं। एक सांसद होने के नाते उन्हें हमारी मुश्किलें समझनी चाहिए। उन्हें यह भी समझना चाहिए कि भले ही बारिश दो दिन होती हो लेकिन हमारा नुक़सान तो कई दिन का होता है।"

वाराणसी में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई महाप्रबंधक अनिल चंद्रा बताते हैं, "काशी में जल निकासी के लिए 2009 में एक योजना (स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम) बनी थी। 253 करोड़ रुपये की इस योजना में पूरे ज़िले भर में लगभग 76 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई थी। काम पूरा हो गया है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी ड्रेनेज सिस्टम को अपने अधीन लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।"

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य शतरूद्र प्रकाश बताते हैं, "साल 2006 में बनाए गए वाराणसी सिटी डेवलपमेंट प्लान में जल निकासी के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, कई सालों तक खुदाई हुई, लोगों को परेशानी हुई लेकिन कोई हल नहीं हुआ। जल निकासी पाइन लाइन, सीवर पाइप लाइन, पेयजल पाइप लाइन के लिए सड़कें तो खोद दी गईं लेकिन इसके लिए कोई नक्शा नहीं बनाया गया।"

पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाले और पांच बार विधायक रहे अजय राय बताते हैं, "भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बनारस को एक प्रयोगशाला बना दिया है। हमेशा से बनारस के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कभी क्योटो बना देते हैं, कभी स्मार्ट सिटी, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे स्मार्टनेस दिखाई दे और बनारस में कुछ परिवर्तन नजर आए।"

सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष राज कुमार जायसवाल कहते हैं, "पिछले करीब तीस साल से बनारस (नगर निगम) में अधिकतर बीजेपी की ही सरकार रही है। इसलिए शहरी व्यवस्था के लिए चाहे वो पानी निकासी की व्यवस्था हो, पीने की पानी हो या, स्ट्रेट लाइट का हो ये सब इन्हीं की ज़िम्मेदारी थी। स्मार्ट सिटी में दीवारों पर पेंट के अलावा और कोई काम नहीं हुआ है। अगर काम हुआ होता तो आज बरसात की पानी इकट्ठा नहीं होता। लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिलता। बनारस में सिर्फ रंग-रोगन है और बदहाली है। देश-विदेश से यहां जो भी आता है, बनारस शहर को कोसते हुए लौटता है। यह हाल उस शहर का है जिसके माथे पर क्योटो और स्मार्ट सिटी का तमगा चस्पा है।"

बनारसः एक नज़र में

* शहर का क्षेत्रफल : 112.26 वर्ग किमी

* नदियां : गंगा, वरुणा, असि, गोमती, बेसुही, नाद

* शहर में वार्ड : 90

* शहर में मुहल्ले : 434

* शहर में आवास : 192786

* शामिल हुए नए गांव : 86

* छोटे व बड़े कुल 113 नाले।

* नगवां-अस्सी नाला, नरोखर नाला, अक्था नाला, सिकरौल नाला, बघवा नाला मुख्य प्राकृतिक नाले।

* अंग्रेजों के जमाने में 24 किमी का शाही नाला।

* एक दशक पूर्व बना 76 किमी का स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम।

* दो सौ वर्ष पूर्व जब शाही नाले के रूप में पहला ड्रेनेज बना था तो शहर की आबादी 1.80 लाख थी और क्षेत्रफल 30 वर्ग किमी था।

* चार सौ करोड़ का ट्रांस वरुणा सीवेज सिस्टम।

* तीन सौ करोड़ का सिस वरुणा सीवेज सिस्टम।

* एक सौ 72 करोड़ का रमना सीवेज सिस्टम।

अब तस्वीरों के जरिये बारिश के बाद के हाल पर भी एक नज़र डाल लीजिए

(बनारस स्थित विजय विनीत वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं।)

इसे भी पढ़ें : गुजरात के बाद बनारस मॉडल : “भगवान बचाए ऐसे मॉडल से” 

इसे भी पढ़ें : क्या डूब जाएगा बनारस का ख़ूबसूरत ढाब आईलैंड?

banaras
Modi Constituency
varanasi
Narendra modi
heavy rains
pollution
water logging

Related Stories

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License