ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची न्यूज़क्लिक की टीम के साथ तमिलनाडु के मदुरै शहर से सटे एक आरक्षित विधानसभा शोलावंदान के एक गांव मन्नाडीमंगलम में और बात की उनके सवालों और ज़मीनी मुद्दों पर, साथ ही मोदी फैक्टर के बेअसर होने की पड़ताल की।