प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी के बीच पिछले काफी समय से चले आ रहे सियासी जंग में क्या वाकई किसी तरह 'सीजफायर' हुआ है?
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी के बीच पिछले काफी समय से चले आ रहे सियासी जंग में क्या वाकई किसी तरह 'सीजफायर' हुआ है? क्या RSS के शीर्ष नेतृत्व की पहल पर मोदी-शाह बनाम योगी आदित्यनाथ की कलह यूपी के विधानसभा चुनाव तक रुक जायेगी? संघ की सहमति से मोदी-शाह की ताकतवर जोड़ी ने कांग्रेस नेता Jitin Prasad को आज पार्टी में शामिल कराया. वह योगी की नीतियों और फैसलों के आलोचक पर मोदी के प्रशंसक कहे जाते हैं. क्या पार्टी उन्हें यूपी में अपने 'ब्राह्मण चेहरा' के तौर पर पेश करेगी? क्या योगी को मुख्यमंत्री बनाये रखते हुए उन्हें उनकी सियासी औकात में रखने का कोई फार्मूला तलाशा गया है? संघ के अलावा 'राजभवन' की इसमें क्या भूमिका हो सकती है? #AajKiBaat के ताजा एपक में ऐसे कई नये और अनुत्तरित सवालों पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO