NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?
सरकार द्वारा बर्खास्त कर दी गईं 991 आंगनवाड़ी कर्मियों में शामिल मीनू ने अपने आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा- “हम ‘नाक में दम करो’ आंदोलन के तहत आप और भाजपा का घेराव कर रहे हैं और तब तक करेंगे जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं।
सत्येन्द्र सार्थक
25 Apr 2022
women workers

“लॉकडाउन के दौरान मेरे पति बेरोज़गार हो गए, परिवार का जीवनयापन मुख्यतः मुझ पर निर्भर है। मुझे भी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। जनवरी से 2022 से ही हमें मानदेय नहीं दिया गया है। 2015 में आधार कार्ड से जुड़ा एक सर्वे हम लोगों ने किया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं मिला है। मेरा परिवार गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है।” सरकार द्वारा बर्खास्त कर दी गई 991 आंगनवाड़ी कर्मियों में शामिल मीनू ने अपनी समस्यायें गिनाते हुए बताया। 

वह आगे कहती हैं “मेरी बेटी को ब्लड कैंसर है, एक तो हमारा मानदेय बहुत कम है उस पर भी सरकार समय से भुगतान नहीं करती।” 

अपने आंदोलन के बारे में बताते हुए वह कहती हैं “हम ‘नाक में दम करो’ आंदोलन के तहत आप और भाजपा का घेराव कर रहे हैं और तब तक करेंगे जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं।” मीनू एकता विहार प्रोजेक्ट के तहत आंगनवाड़ी हेल्पर के रूप में काम करती हैं और उन्हें प्रति महीने 4,839 रुपये मानदेय मिलता है।

सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने और मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न माँगों को लेकर 31 जनवरी 2022 से 22,000 आंगनवाड़ी कर्मियों ने दिल्ली में लगातार 38 दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया। 9 मार्च को उपराज्यपाल के माध्यम से एस्मा (एसेंशियल सर्विसेज़ मेंटेनेंस एक्ट) और हेस्मा (हरियाणा एसेंशियल सर्विसेज़ मेंटेनेंस एक्ट) के ज़रिए सरकार ने हड़ताल पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है। आंगनवाड़ी कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नयी भर्ती करने पर रोक लगा दिया है, मामले की सुनवाई जारी है।

आंगनवाड़ी कर्मियों का हड़ताल स्थगित हुआ है लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है। ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हेस्मा लागू करने केलिए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार बताते हुए आंगनवाड़ी कर्मियों ने स्थानीय स्तर पर दोनों ही पार्टियों के नेताओं का घेराव करना शुरू कर दिया है। विधायक, नगर निगम पार्षद और पार्टी के उम्मीदवारों के कार्यालयों और घरों तक रैली निकालकर आंगनवाड़ी कर्मी उनका घेराव कर अपनी माँगों को बता रही हैं।

आंगनवाड़ी कर्मियों ने घर बाहर लगाया स्टिकर लगाकर दी चेतावनी

हेस्मा लागू करने के बाद 991 आंगनवाड़ी कर्मियों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। इसके विरोध में और अपने आंदोलन को जारी रखते हुए 16 मार्च से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाक़े में आंगनवाड़ी कर्मी “नाक में दम करो अभियान” चला रही हैं। साथ ही आंगनवाड़ी कर्मियों ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में दोनों पार्टियों का सक्रिय बहिष्कार करने का फ़ैसला लिया है। अपने घरों के बाहर एक स्टिकर चस्पा किया है। 

जिस पर लिखा है- सावधान! ज़रूरी सूचना!

“यह एक आंगनवाड़ी कर्मी का घर है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार, नेता, विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता इस घर में वोट या चंदा माँगने के लिए आने की जुर्रत न करें। इन दोनों पार्टियों का निगम चुनावों में पूर्ण बहिष्कार है। इस दरवाज़े के पीछे ही जूतों की माला टंगी है। फिर भी अगर दरवाजा खटखटायातो उसी से तुम्हारा स्वागत किया जायेगा। तुम्हें जो हानि होगी उसके लिए तुम ख़ुद ज़िम्मेदार होगे।”

सोनिया विहार प्रोजेक्ट के तहत वर्कर के रूप में कार्यरत चाँदनी कहती हैं “आप और भाजपा दोनों की पार्टियाँ ख़ुद को महिलाओं की हितैषी बताती रहती हैं। लेकिन हमारे हड़ताल के प्रति दोनों का रवैया एक समान है और दोनों ही हमारे ख़िलाफ़ एकजुट हैं। 22,000 आंगनवाड़ी कर्मी अपने जायज़ माँगों को लेकर सड़क पर बैठी हुई थीं लेकिन इनके नेताओं ने बात करना भी उचित नहीं समझा। जबकि कोरोना महामारी के दौरान हम लोगों ने ख़ुद के संक्रमित होने काख़तरा उठाते हुए भी ड्यूटी की थी। तब यही नेता हमें कोरोना योद्धा कहते थे।” 

दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की प्रियम्वदा कहती हैं “आंगनवाड़ी महिला मज़दूरों के जुझारू आंदोलन को ख़त्म करने के लिए दोनों पार्टियाँ एकजुट हो गईं है। दोनों ने मिलकर आंगनवाड़ी कर्मियों के हड़ताल परदमनकारी कानून एस्मा और हेस्मा लगा दिया। जबकि यह क़ानून केवल सरकारी कर्मचारियों के ख़िलाफ़ लागू होते हैं।”

न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं पातीं आंगनवाड़ी कर्मी 

दिल्ली में अकुशल मज़दूरों की 16,064, अर्धकुशल की 17,537 और कुशल मज़दूरों की न्यूनतम मज़दूरी 19,473 रूपये है लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर्स को 9,678 और आंगनवाड़ी हेल्पर्स को 4,839 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है।

नतीजा आंगनवाड़ी कर्मियों को बेहद गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई कर्मी ऐसी हैं जिन पर पूरेपरिवार का खर्च सँभालने की ज़िम्मेदारी है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच वह परिवार का खर्च कैसे चलाती होंगी इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

हड़ताल के दौरान ही केजरीवाल सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों का मानदेय बढ़ाकर क्रमश: 12,700 औ र6,810 रुपये कर दिया था। लेकिन यह मानदेय अभी तक उन्हें वितरित नहीं किया गया है। देश के दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली में जीवन यापन काफ़ी महँगा है इसके बावजूद आंगनवाड़ी कर्मियों को न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं दी जाती है।जबकि कहने को दिल्ली में “आम आदमी” की सरकार है।

आंगनवाड़ी कर्मियों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ख़ुद को आंगनवाड़ी कर्मियों का हितैषी बताती है। जबकि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में 1,500 और 750 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। चार वर्षों के बाद भी अभी तक आंगनवाड़ी कर्मियों को यह मानदेय नहीं मिला है।

प्रियम्वदा कहती हैं “हड़ताल को तात्कालिक तौर पर स्थगित किया गया है लेकिन आंदोलन जारी है। हम न्यायालय और सड़क दोनों जगहों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि न्यायालय अगर सही मायने में निष्पक्ष है तो वह एस्मा और हेस्मा को ख़ारिज करेगी और हड़ताल फिर से शुरू होगी। यदि कोर्ट इन्हें ख़ारिज नहीं करती है तो हम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकरअपनी जायज़ माँगों के लिए हड़ताल फिर से शुरू करेंगे।”

ये भी पढ़ें: दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

aanganwadi workers
asha wokers
Women Workers
BJP
AAP
delhi government
Modi Govt
Arvind Kejriwal

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • अनीस ज़रगर
    जम्मू-कश्मीर: अधिकारियों ने जामिया मस्जिद में महत्वपूर्ण रमज़ान की नमाज़ को रोक दिया
    29 Apr 2022
    प्रशासन का कहना है कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जामिया में इबादत गुजारों के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद सामूहिक इबादत को रोकने का ये निर्णय लिया गया है।
  • लाल बहादुर सिंह
    किधर जाएगा भारत— फ़ासीवाद या लोकतंत्र : रोज़गार-संकट से जूझते युवाओं की भूमिका अहम
    29 Apr 2022
    गहराता रोज़गार संकट और कठिन होती जीवन-स्थितियां भारत में फ़ासीवाद के राज्यारोहण का सबसे पक्का नुस्खा है। लेकिन तमाम फ़ासीवाद-विरोधी ताकतें एकताबद्ध प्रतिरोध में उतर पड़ें तो यही संकट समाज को रैडिकल…
  • ज़ाहिद खान
    इरफ़ान ख़ान : अदाकारी की इब्तिदा और इंतिहा
    29 Apr 2022
    29 अप्रैल 2020 को हमसे जिस्मानी तौर पर जुदा हुए इरफ़ान ख़ान अपनी लासानी अदाकारी से अपने चाहने वालों के दिलो ज़ेहन में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।
  • एजाज़ अशरफ़
    क्यों धार्मिक जुलूस विदेशी भूमि को फ़तह करने वाले सैनिकों जैसे लगते हैं
    29 Apr 2022
    इस तरह के जुलूस, मुसलमानों पर हिंदुओं का मनोवैज्ञानिक प्रभुत्व स्थापित करने और उन्हें अपने अधीन करने के मक़सद से निकाले जा रहे हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 3,377 नए मामले, 60 मरीज़ों की मौत
    29 Apr 2022
    दिल्ली में आज फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,490 नए मामले दर्ज़ किए गए |
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License