NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
एनआरसी-सीएए: पुलिस बर्बरता ने पिछली अपमानजनक घटनाओं की यादें ताजा करा दी हैं
जिस पैमाने पर शहरों में पुलिसिया बर्बरता देखने को मिली है, उससे ऐसा लगता है कि छोटे शहरों और गाँवों में तो कहर बरपा होगा।
हुमरा कुरैशी
17 Jan 2020
police brutality

समाचारों की रिपोर्टों से इस बात की जानकारी मिल रही है कि सीएए-एनआरसी-एनपीआर विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे लोगों के साथ पुलिस ने ज्यादती की हदें पार कर दीं हैं। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को पेट पर लात और घूंसे बरसाए, उनके कपड़ों को खींचा गया, बुर्के और हिजाब उतरवाये गए, गलत तरीके से उन्हें छुआ और उनके शरीर को लेकर भद्दी टिप्पणियां कीं गईं। 0 जनवरी को द टाइम्स, यूके में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में ह्यूग टॉमलिंसन और सौरभ शर्मा लिखते हैं: एक अधिकारी ने चिल्लाते हुए 29 वर्षीया सलमा हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा "उसका पर्दा निकालो और पता करो कि कहीं यह पुरुष तो नहीं है", इस अपमान को याद करते हुए वे रो पड़ती हैं।

महिलाओं को मसला गया और जब वे उन्हें पीट रहे थे तो उनके स्तनों को लेकर टिप्पणियाँ की गईं। 26 साल की तबस्सुम रज़ा ने बताया "एक आदमी ने मेरे सिर पर बंदूक रख दी," और उसने कहा: “बता आदमी कहाँ छिपे हैं, नहीं तो मैं तुझे गोली मार दूंगा।"

यहां तक कि राजधानी में भी जो महिलाएं बुर्का और हिजाब में थीं और उन्होंने विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, ऐसी खबरें हैं कि उन्हें भी पुलिस ने निशाने पर लिया था। लखनऊ में रहने वाली एक्टिविस्ट सदफ जफ़र ने बताया कि कैसे एक खास पुरुष पुलिस अधिकारी ने उन्हें बालों से खींचा, और उनके पेट पर मुक्कों और लातों की बरसात तब तक करता रहा, जब तक कि खून बहना नहीं शुरू हो गया। जनता के इन ‘रखवालों’ से उन्हें बार-बार ‘पाकिस्तान चले जाओ’ जैसी सांप्रदायिक घृणास्पद भाषा से दो-चार होना पड़ा।

जिस पैमाने पर बड़े शहरों में बर्बरता देखने को मिली हैं, उससे तो यही लगता है कि छोटे शहरों और गांवों में कहर बरपा होगा। जेलें चाहे खुली हों या बंद, गिरफ्तार किये गए लोग पुलिस की दया के मोहताज हैं। कौन सा ऐसा कैदी होगा, जो इन बर्बरतापूर्ण कारगुजारियों को जो उनके साथ बीती हैं, की कानाफूसी तक करने की भी हिम्मत करेगा!

आज के दिन दक्षिणपंथी साम्प्रदायिक हुक्मरानों और बाबुओं से भी कहीं अधिक क्रूर लोगों को आधिकारिक पदों पर चुन-चुन कर उनकी भर्ती की जा रही है, जहाँ से वे सत्ताधारी दल के एजेंडा को और आगे बढ़ाने का काम करते हैं। जबकि राष्ट्रीय टेलीविज़न पर विशेषज्ञों की टीम पुलिस बल में और अधिक पुरुष और महिला कर्मियों की भर्ती किये जाने के मंत्रोच्चार में लीन हैं।

मैं तो सुझाव देना चाहूंगी कि भारत में मौजूदा शक्तियों को तो सबसे पहले संवेदनशील और मानवीय बनाये जाने पर जोर देना चाहिए। इसके साथ ही भर्ती की प्रकिया को भी पूरी तरह से पारदर्शी बनाए जाने की आवश्यकता है, इस पृष्ठभूमि में तो और भी अधिक है, जो दक्षिणपंथी पुरुषों में देखने को मिल रही हैं:

महिलाओं को पुलिस बल द्वारा धक्का देने, खींचने और थप्पड़ मारने की हालिया तस्वीरें सुन्न कर देने वाली हैं। वे याद दिलाती हैं कि किस प्रकार से अक्सर कश्मीर घाटी में पुलिस और सुरक्षा बल हिंसा में लिप्त रहते हैं। मैं खुद कश्मीरी पुरुषों, महिलाओं और यहां तक कि बच्चों को घाटी की सड़कों, गलियों और संकरी-गलियों में पुलिस बर्बरता की गवाह रही हूं।

मुझे भी पुलिस के हिंसक तौर-तरीकों की भुक्तभोगी होने का मौका मिला है, उनकी भद्दी और अपमानजनक सुरक्षा तलाशियां बीमार मानसिकता से ग्रस्त हैं। इस प्रकार के सिर्फ एक अनुभव को मैं यहाँ पर साझा करना चाहती हूँ। श्रीनगर हवाई अड्डे पर चेक-पोस्ट पर तैनात एक अति उत्साही महिला पुलिसकर्मी ने मेरे शरीर का निरीक्षण अपने हाथों से, जितना वह कर सकती थी उसने किया, और जैसे ही मैं चलने को हुई, वह मेरी ओर झुकी और पास आकर बोली, “यह क्या है... ये लंबी सी चीज यहाँ... कुछ बाहर निकलता हुआ.... जैसा कि पिछले अपहरण में...”

"मैं अपने मासिक धर्म के दौर से गुजर रही हूँ” मैंने फुसफुसाते हुए स्वर में जवाब दिया।

"मैडम, छोटावाला..."।

"काफी ज्यादा स्राव हो रहा है..." मैंने बताने की जैसे ही कोशिश की थी कि वह एकाएक पीछे हट गई और "अय्यो!" चिल्लाते हुए मुझे जल्दी से आगे बढ़ने के लिए कहा, जैसे कि मैं उसकी खाकी वर्दी को ही कहीं खून से सान देने वाली थी!

लेकिन मेरी दुर्दशा की कहानी उस बुजुर्ग कश्मीरी महिला यात्री की तुलना में कुछ भी नहीं थी, जो मेरे पास ही खड़ी थीं। उन्हें तो अपना चश्मा, चप्पलें, मोज़े, अपनी पतली भूरी चोटी को खोलने, कुर्ते को उठाने और अपने दुपट्टे को हटाने तक के लिए कहा गया था। और इस सब के अंत में, वह इतनी घबराई हड़बड़ाई हुई थीं कि उन्होंने अपने शलवार के नाड़े तक को खोल दिया और उसे नीचे सरका दिया। काँपते हुई बाहों के साथ वह बुदबुदाई, “यही एक जगह बच गई है, जिसकी तलाशी बाकी रह गई थी!"

यह खास घटना 2002 के आसपास श्रीनगर हवाई अड्डे पर घटी थी। वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन उन अपमानजनक और भयावह आशंकाओं के दौर की यादों को मिटा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जबकि कश्मीरियों को इस प्रकार के सदमों से हर रोज दो-चार होते रहना पड़ता है। अगर उनके साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार या यहाँ तक कि बलात्कार की घटना भी हो जाये तो वे खुलकर रो भी नहीं सकते।

आपको इस पर विचार करने के लिए छोड़े जा रही हूँ: जल्द ही निर्भया मामले में बलात्कार के चारों दोषियों को फांसी होने वाली है - हालांकि, निश्चित तौर पर इससे पहले सुनवाई के लिए दया याचिका की अर्जी पेश की जाये – मेरे मन ही मन में सोच रही थी कि, हम आखिर इन चारों को फाँसी पर लटका ही क्यों रहे हैं? हमारे चारों तरफ बलात्कारी मंत्री, संतरी, स्वामियों और बाबाओं की भीड़ जमा है, लेकिन इन सबके बावजूद वे छुट्टे सांड की तरह घूम रहे हैं, इतने ताकतवर और जोड़-तोड़ में माहिर हैं ये लोग, और इनके तार उच्च पदों पर आसीन लोगों से इतने गहरे तक जुड़े हैं कि इन्हें फाँसी पर लटकाने की बात तो भूल ही जाइए, इन्हें कानून हाथ तक नहीं लगा सकता है।

ऐसे में सोचिये उन छेड़-छाड़ करने वालों और बलात्कारियों के साथ क्या होता होगा, जो इन तथाकथित युद्ध क्षेत्रों या "अशांत क्षेत्रों" में तैनात सुरक्षा बंदोबस्त में लगे हुए हैं? वे तो उन "विशेष" कानूनों के तहत पहले से ही संरक्षित हैं। इसके साथ ही यह भी जोड़ना चाहूंगी कि यदि राज्य किसी को पैदा नहीं कर सकता, तो उसे किसी को मार डालने का भी हक नहीं है, और तब तो कहीं ज्यादा यदि वह इंसान बेहद पछतावे से भरा हो और जिन्दा रखे जाने की भीख माँग रहा हो।

क्या बलात्कारियों से निपटने के लिए इससे बेहतर उपाय भी निकाले जा सकते हैं? क्या इन चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के बजाय, बाकी की बची जिन्दगी जेलों में ही रखकर काम पर खटाने में नहीं लगाया जाना चाहिए? वे कहते हैं न कि पश्चाताप की भावना के साथ पूरी जिन्दगी काट देना और सारी जिन्दगी माफ़ी की भीख माँगते रहना कहीं अधिक कठिन है, बनिस्बत कि एक ही झटके में मौत की नींद सुलाकर उसे हमेशा के लिए मुक्ति दे देना ... एक बार इसके बारे में भी सोचकर देखें!

(लेखिका स्वतंत्र स्तंभकार और टिप्पणीकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Police brutality
CAA-NRC-NPR
delhi police
UP police

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

मुस्लिम विरोधी हिंसा के ख़िलाफ़ अमन का संदेश देने के लिए एकजुट हुए दिल्ली के नागरिक

दिल्ली दंगों के दो साल: इंसाफ़ के लिए भटकते पीड़ित, तारीख़ पर मिलती तारीख़

रेलवे भर्ती मामला: बर्बर पुलिसया हमलों के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर कसा शिकंजा

रेलवे भर्ती मामला: बिहार से लेकर यूपी तक छात्र युवाओं का गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिखाई बर्बरता

दिल्ली: प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस का बल प्रयोग, नाराज़ डॉक्टरों ने काम बंद का किया ऐलान

लखीमपुर कांड की पूरी कहानी: नहीं छुप सका किसानों को रौंदने का सच- ''ये हत्या की साज़िश थी'’

किसान आंदोलन@378 : कब, क्या और कैसे… पूरे 13 महीने का ब्योरा

'यूपी मांगे रोज़गार अभियान' के तहत लखनऊ पहुंचे युवाओं पर योगी की पुलिस का टूटा क़हर, हुई गिरफ़्तारियां


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License