NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
विडंबना: #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड से खिसियाए भक्तों ने चलाया #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस ट्रेंड
छद्म राष्ट्रवादी भक्त आर्मी लगातार महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अपनी दकियानूसी सोच जगजाहिर करती रहती है। अबकी बार भी ऐसा ही किया।
राज कुमार
19 Sep 2020
social media
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : yourstory

आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ वीडियो को युवाओं ने डिसलाइक से भर दिया था। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर को बेरोजगार युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया। #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करता रहा। इस घटना के बाद बदले की भावना से जली-भुनी आइटी सेल और सोशल मीडिया भक्त आर्मी ने 18 सितंबर को यानी अगले ही दिन बदला लेने की सोची और घटिया तरीके से सोनिया गांधी को निशाना बना लिया। यह छद्म राष्ट्रवादी भक्त आर्मी लगातार महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अपनी दकियानूसी सोच जगजाहिर करती रहती है। अबकी बार भी ऐसा ही किया।

इस कथित राष्ट्रवादी सोशल मीडिया भक्त आर्मी ने ट्वीटर पर #राष्ट्रीय_बार_डांसर हैशटैग को ट्रेंड कराना शुरु कर दिया। इस हैशटैग के साथ आपत्तिजनक मीम के साथ-साथ कुछ फोटो भी ट्वीट की गई। दावा किया जाने लगा कि ये सोनिया गांधी की हैं। यहां हम उन दो फोटो का ज़िक्र करेंगे जो सबसे ज्यादा ट्वीट की गई।

पहली फोटो

श्रवण बिश्नोई (किसान) नाम के अकाउंट ने एक फोटो #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस के साथ ट्वीट किया और लिखा “देखिये बारबाला का फोटो”। इसके अलावा भी बहुत सारे लोगों ने इस फोटो को ट्वीट किया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं।

1_38.JPG

अब सवाल उठता है कि क्या ये फोटो सोनिया गांधी की है? तो आइये पड़ताल शुरु करते है।

जब इस फोटो की खोजबीन की गई तो पता चला कि ये फोटो Dr. No फिल्म की है, ये फिल्म 1962 में रिलीज़ हुई थी। फोटो अमेरिकन अभिनेत्री Ursula Andress की है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Screen Shot 2020-09-18 at 8.16.50 PM.png

सवाल ये भी उठता है कि आखिर इस फोटो में गलत क्या है? सोशल मीडिया भक्त आर्मी को इस फोटो में ऐसा क्या गलत लगा जिससे सोनिया गांधी को शर्मिंदगी हो सकती है। बिकनी एक सामान्य ड्रेस है। भक्त आर्मी इस तरह की पोस्ट के जरिये अपनी दिमागी कुंठाओं और पितृसत्तात्मक मानसिकता को ही उजागर करती है। पता चलता है कि वो स्त्री शरीर को किस तरह से देखते हैं।

दूसरी फोटो

अब बात करते हैं दूसरी फोटो की। अंकित कुमार मिश्रा ने ये फोटो ट्वीट किया है। #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस के साथ ट्वीट में लिखा है “इटली से आयातित बार डांसर”। अंकित कुमार मिश्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व नगर मंत्री और आरएसएस के सदस्य हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे लोगों ने इस फोटो को ट्वीट किया है। ज्यादातर ने अपने प्रोफाइल में “कट्टर हिंदू” “राष्ट्रवादी” और “जय श्रीराम” लिखा है।

2_38.JPG

3_24.JPG

फोटो में बायें जो महिला कुर्सी पर बैठी है वो सोनिया गांधी है। सोनिया गांधी के फोटो के साथ डांस करते हुए जिस महिला का फोटो लगाया गया है, क्या वो भी सोनिया गांधी की है? आइये पड़ताल करते हैं।

जब इस फोटो की खोजबीन की गई तो पता चला कि ये फोटो भी एक फिल्म का है। फिल्म का नाम Untamed Youth है। ये फिल्म 1957 में आई थी। फोटो में जो महिला डांस करते दिख रही हैं उनका नाम Lori Nelson है। ज्यादा जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

4_21.JPG

Screen Shot 2020-09-18 at 8.42.55 PM.png

जांच के दौरान यूट्यूब पर भी ये फिल्म मिली। यहां क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं। फिल्म में 39:29 पर एक पार्टी का सीन है, जिसमें लड़के-लड़कियां डांस कर रहे हैं। उसी सीन से ये फोटो लिया गया है। आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

Screen Shot 2020-09-18 at 8.49.18 PM.png

निष्कर्ष

कुल मिलाकर जांच के दौरान हमने पाया कि जिन तस्वीरों को सोनिया गांधी के नाम से ट्वीट किया जा रहा है, वो सोनिया गांधी की नहीं है। ये एक तरह से फ़र्ज़ी तस्वीरों के जरिये सोनिया गांधी के चरित्र-हनन और उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

National Unemployment Day
Narendra modi
BJP
modi bhakt
mann ki baat
Social Media
twitter
fact check
Congress
sonia gandhi

Related Stories

बीजेपी के चुनावी अभियान में नियमों को अनदेखा कर जमकर हुआ फेसबुक का इस्तेमाल

फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये

चुनाव के रंग: कहीं विधायक ने दी धमकी तो कहीं लगाई उठक-बैठक, कई जगह मतदान का बहिष्कार

पंजाब विधानसभा चुनाव: प्रचार का नया हथियार बना सोशल मीडिया, अख़बार हुए पीछे

अफ़्रीका : तानाशाह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए कर रहे हैं

‘बुल्ली बाई’: महिलाओं ने ‘ट्रोल’ करने के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री पर टिप्पणी पड़ी शहीद ब्रिगेडियर की बेटी को भारी, भक्तों ने किया ट्रोल

मृतक को अपमानित करने वालों का गिरोह!

सांप्रदायिक घटनाओं में हालिया उछाल के पीछे कौन?

हेट स्पीच और भ्रामक सूचनाओं पर फेसबुक कार्रवाई क्यों नहीं करता?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License