NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
उत्पीड़न
नज़रिया
संस्कृति
समाज
भारत
राजनीति
अति राष्ट्रवाद के भेष में सांप्रदायिकता का बहरूपिया
राष्ट्रवाद का अर्थ है अपने देशवासियों से प्रेम न कि किसी राजनीतिक विचारधारा के प्रति समर्पण। अपने देश के संविधान को मानना और उस पर अमल करना ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है।
शंभूनाथ शुक्ल
31 Oct 2021
Communalism
प्रतीकात्मक तस्वीर

इन दिनों राष्ट्रवाद की चर्चा ख़ूब गर्म है। जो भी सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करता है, उसे फ़ौरन राष्ट्र विरोधी बता दिया जाता है, गोया राष्ट्रवाद का मतलब सरकार की अंध भक्ति है। प्रेमचंद ने लिखा है “सांप्रदायिकता राष्ट्रवाद का नक़ाब ओढ़ कर आती है” और इस समय यही दिख रहा है। राष्ट्रवाद के नाम पर उग्र हिंदूवाद का परचम लहरा रहा है। सत्ताधारी राजनेता लोग महँगाई, बेरोजगारी और पुलिसिया उत्पीड़न को भूल कर सिर्फ़ मंदिर की चर्चा में मगन हैं। जैसे उन्हें अपने वोटरों की पीड़ा और तकलीफ़ों से कोई वास्ता नहीं है। लेकिन अब लोगों में इससे अरुचि होने लगी है। उन्हें लगता है उनकी मूल ज़रूरत भोजन-पानी है, रोज़गार है और आवास हैं। मिडिल क्लास में भारी बेचैनी है फिर चाहे वह शहरी मध्य वर्ग हो या ग्रामीण। इसीलिए लोगों को अब राष्ट्रवाद शब्द खोखला लगने लगा है। 

अभी गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन (26 अक्तूबर) पर कानपुर में इस विषय पर एक बड़ा सेमिनार हुआ। इसे सुनने के लिए आई भीड़ को देख कर लगा कि लोगों में अब रुचि जगी है कि वे जानें कि उन्हें किन काल्पनिक मुद्दों में उलझा कर वास्तविकता से दूर किया जा रहा है। राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम ऐसे प्रतीकात्मक शब्द हैं कि उनसे किसी की निष्ठा अथवा अपने देश के प्रति उसके अनुराग को नापा नहीं जा सकता। राष्ट्रवाद का अर्थ है अपने देशवासियों से प्रेम न कि किसी राजनीतिक विचारधारा के प्रति समर्पण। अपने देश के संविधान को मानना और उस पर अमल करना ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है। क्योंकि संविधान के बिना कोई राष्ट्र नहीं होता और उस राष्ट्र में रहने वाले ही उस राष्ट्र की चेतना हैं। इस शब्द का किसी समुदाय या संप्रदाय से कोई वास्ता नहीं है। अगर हम अपने राष्ट्र के लोगों के प्रति कोई भेद-भाव न करें तो यही राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा प्रमाण है। 

ये भी देखें: दिल्ली दंगे: साल हुआ, इंसाफ़ नहीं

1916-17 में कानपुर में मज़दूर सभा की स्थापना गणेश शंकर विद्यार्थी ने की थी। उन्होंने पाया कि मज़दूरों,ख़ासकर हिंदू मज़दूर अपेक्षाकृत कमजोर हैं। उन्होंने मालूम किया तो पता चला कि हिंदू मज़दूर अलग-अलग जातियों के चलते लंच के वक़्त खाना नहीं खाते थे क्योंकि किसी दूसरी जाति के मज़दूर के छू जाने की आशंका थी। जबकि मुसलमान मज़दूर साथ बैठ कर भोजन करते। उन्होंने मज़दूरों को आह्वान किया कि वे कारख़ानों में लंच की छुट्टी में खाना अवश्य खाया करें। जब काम समान है तो फिर काहे की छुआछूत! शुरू में मज़दूरों में हिचक हुई लेकिन धीरे-धीरे हिंदू मज़दूरों ने उनकी बात मान ली और वे मिल परिसर में लंच करने लगे। यह उनमें काम के आधार पर पहली एकता थी। इस तरह उनमें जाति का भेद ख़त्म हुआ और मुसलमान मज़दूरों के साथ भी उनकी एकता बढ़ी। इसी एकता के ज़रिए उन्होंने मज़दूरों की माँगों को माने जाने का दबाव कारख़ाना मालिकों पर बनाया। बाद में यही मज़दूर राजनीतिक आंदोलन से जुड़े। अर्थात पहले भेद को ख़त्म करो और लोगों में भाईचारा बनाओ, तब ही राष्ट्रवाद पनपेगा। लेकिन यहाँ तो राष्ट्रवाद का अर्थ एक विचारधारा विशेष में आस्था है। 

यहाँ बताता चलूँ कि विद्यार्थी जी कोई नास्तिक नहीं थे और न ही वे कम्युनिस्ट किंतु फिर भी हर एक के लिए उनके दरवाज़े खुले थे। 1930 में वे नैनी जेल में बंद थे। उसी समय जन्माष्टमी पड़ी और वे व्रत पर रहे। शाम को उन्होंने कहा कि व्रत के पारायण के लिए दही और पेड़ा चाहिए। उनके वार्डन, जो कि एक मुस्लिम था, ने उनकी चाहत पूरी की। वे जेल में डायरी भी लिखते थे और रामचरित मानस का पाठ भी। उन्हें उनकी धार्मिकता के लिए किसी दिखावे अथवा मनुष्यों में भेद करने की ज़रूरत कभी नहीं पड़ी। मज़दूर यूनियन के लिए उनके सबसे बड़े सहयोगी थे मौलाना हसरत मोहानी। दोनों के मिज़ाज एक जैसे और दोनों मज़दूरों की एकता के प्रबल पक्षधर। मौलाना ने तो महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जी को मजबूर किया कि वे कांग्रेस के सम्मेलनों में मज़दूरों को भी आने दें। 1917 में कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन में वालंटियरों ने मौलाना के साथ आ रहे मज़दूरों को रोका तो मौलाना अड़ गए। वालंटियरों ने उन पर लाठी चला दी तो घायल मौलाना की जगह उनकी बेगम ने ले ली। उनकी आवाज़ सुनकर नेहरू जी बाहर आए और माफ़ी मांगी। मौलाना मुस्लिम लीग में भी रहे और कांग्रेस में भी वे खुद को कम्युनिस्ट मानते थे लेकिन इस्लामी रवायतों का भी पालन करते थे। ये दोनों नेता हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। यह एकता ही राष्ट्रवाद की पहली सीढ़ी है। 

राष्ट्र तब ही बनेगा जब उसमें रहने वाले विभिन्न समुदाय के लोगों में एकता हो तथा उनकी निष्ठा या उनकी धार्मिक आस्थाओं पर हमला न हो। क्योंकि जब कोई भी समुदाय ख़ुद को अधिक श्रेष्ठ और स्वयं के समुदाय को ही राष्ट्र का प्रतीक मानेगा तो सांप्रदायिकता फैलेगी। इसको समाप्त करने की ज़िम्मेदारी बहुसंख्यक समाज की ज़्यादा होती है। क्योंकि अल्पसंख्यक समुदाय सदैव डरा हुआ रहता है। उसके इस भय को ख़त्म करने के लिए आवश्यक है कि उसके अंदर से स्वयं की कम संख्या होने के बोध को दूर किया जाए। कई बार यह लग सकता है कि हम उन्हें अधिक सुविधाएँ दे रहे हैं अथवा उनकी कट्टरता की अनदेखी कर रहे हैं किंतु यह सब ज़रूरी है, उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए। यह कुछ इसी तरह होगा जैसे कि समाज में पिछड़ चुके समुदायों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होती है। 

 इसका एक अनुभव मेरा निजी है। वर्ष 1990 में जब विश्व हिंदू परिषद के उग्र कारसेवक अयोध्या कूच कर रहे थे और जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम तनाव चरम पर था, मुझे दिल्ली से कानपुर जाना पड़ गया। जिस दिन का मेरा प्रयागराज एक्सप्रेस में आरक्षण था उसी दिन दोपहर को गोमती एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति को इसलिए क़त्ल कर दिया गया था क्योंकि उसने दंगाइयों को अपना धर्म बताने से मना कर दिया गया था। पत्नी ने कहा, कि ऐसे टेंशन में मत जाओ किंतु चचेरे भाई की शादी थी और मैं गया। प्रयागराज एक्सप्रेस रात नौ बजे नई दिल्ली स्टेशन से छूटती थी। मेरे कोच में 72 लोगों के शयन की व्यवस्था थी पर आए सिर्फ़ छह, मुझे लगाकर इन सभी छह लोगों को एक केबिन में शिफ़्ट किया गया था। मालूम हो कि स्लीपर क्लास में तब एक बंद केबिन होता था, जो महिलाओं के लिए रिज़र्व रहता था। किंतु महिला यात्री न होने पर वह पुरुषों को दे दिया जाता था। उस केबिन में मेरे अतिरिक्त सारे पाँच यात्री मुस्लिम थे, दाढ़ी वाले दो बुजुर्ग और तीन अधेड़, सब ख़ूब हट्टे-कट्टे। मैं कुछ डरा, यह शायद मेरे अंदर अकेले पड़ जाने के कारण था। लेकिन अब कोई चारा न था, ट्रेन चल चुकी थी और केबिन के बाहर घुप अंधेरा। मैं चुपचाप अपनी बर्थ पर लेटा रहा। वे लोग भी रात भर जागते रहे, कोई सोया नहीं। एक बुजुर्ग तस्बीह फेरते हुए मुझे देखते रहे थे। रात क़रीब तीन बजे मैं उठा और जूते पहनने लगा। ट्रेन साढ़े तीन पर कानपुर पहुँच जाती थी। उन्हीं बुजुर्ग ने पूछा, बेटा कानपुर आ गया? मैंने कहा, जी बस आने वाला है। वे सब भी उठ बैठे। 

बुजुर्ग ने मुझसे कहा, बेटा हम पाकिस्तान से आए हैं और कानपुर में छोटे नवाब के हाता में जाना है। यह सुनते ही एकदम से मेरा भय जाता रहा। मुझे अपने मुल्क में अपने बहुसंख्यक होने का अहसास हुआ तथा अपने उत्तरदायित्त्व का भी। मैंने कहा, चचा, यही मौक़ा मिला है इंडिया आने का। वे बोले, बेटा भतीजी की शादी है क्या करते? कानपुर में उतारने के बाद मैं उन सब लोगों को लेकर जीआरपी थाने गया और इंस्पेक्टर को कहा इन्हें छोटे नवाब का हाता भिजवाने का प्रबंध करिए। जब ये पहुँच जाएँ तो मुझे थाने में मैसेज करिए, तब तक मैं यहीं बैठूँगा। कोई एक घंटे बाद पुलिस का सिपाही उन्हें पहुँचा कर वापस आया, तब मैं वहाँ से अपने घर को चला। सांप्रदायिकता के यही दो रूप हैं। अल्पसंख्यक होने का और बहुसंख्यक होने पर। मगर यदि हम अपनी संख्या के मुताबिक़ बड़प्पन दिखाएं तब ही सच्चे अर्थों में हम सांप्रदायिकता को जीत लेंगे तथा तब ही राष्ट्रवादी बनेंगे।

ये भी पढ़ें: गांधी तूने ये क्या किया : ‘वीर’ को कायर कर दिया

Communalism
communalism violence
Hindu Nationalism
Nationalism (4414
Jingoism
Cultural Nationalism

Related Stories

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

अब भी संभलिए!, नफ़रत के सौदागर आपसे आपके राम को छीनना चाहते हैं

एक आधुनिक लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण की डॉ. आंबेडकर की परियोजना आज गहरे संकट में

मुस्लिम जेनोसाइड का ख़तरा और रामनवमी

बढ़ती हिंसा व घृणा के ख़िलाफ़ क्यों गायब है विपक्ष की आवाज़?

पश्चिम बंगाल: विहिप की रामनवमी रैलियों के उकसावे के बाद हावड़ा और बांकुरा में तनाव

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

क्या मुस्कान इस देश की बेटी नहीं है?

सांप्रदायिक घटनाओं में हालिया उछाल के पीछे कौन?

बांग्लादेश सीख रहा है, हिंदुस्तान सीखे हुए को भूल रहा है


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License