NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
24 सितंबर को स्कीम वर्कर्स की देशव्यापी हड़ताल, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया समर्थन का ऐलान
आंगनवाड़ी, आशा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मिड डे मील समेत अन्य स्कीम वर्कर्स ने 24 सितंबर को देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल को देशभर के किसान संगठनों का भी साथ मिला है जबकि सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने पहले ही इसका समर्थन दिया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
20 Sep 2021
Nationwide strike of scheme workers
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

आंगनवाड़ी, आशा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मिड डे मील समेत अन्य स्कीम वर्कर्स ने 24 सितंबर को देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल का आह्वान अखिल भारतीय संयुक्त समिति ने किया है। अब इस हड़ताल को देशभर के किसान संगठनों का भी साथ मिला है जबकि सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने पहले ही इनका समर्थन कर दिया था।

संयुक्त किसान मोर्चा(एसकेएम) जो देशभर के किसान संगठनों का संयुक्त मंच है और इसी के नेतृत्व में किसान लगभग दस महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने रविवार को, 24 सितंबर 2021 को होने वाली इस हड़ताल को सक्रिय समर्थन देने का ऐलान किया है।

ये श्रमिक, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और सेवाओं के निजीकरण को रोकने और चार श्रम संहिताओं को वापस लेने के अलावा न्यूनतम मजदूरी के प्रावधान के साथ श्रमिकों के रूप में अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। 

एसकेएम ने अपने बयान में कहा है कि वो यह मानता है कि देश के दूरदराज के हिस्सों में भी पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, बच्चों की देखभाल और शिक्षा की बुनियादी सेवाएं देने वाले इन योजना कार्यकर्ताओं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं, का शोषण किया जा रहा है और उन्हें भरण-पोषण भत्ता भी नहीं मिलता है। ये श्रमजीवी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड महामारी से लड़ने में सबसे आगे रहे हैं। एसकेएम इन लाखों श्रमिकों को बधाई देता है और 24 सितंबर के लिए नियोजित उनकी ऐतिहासिक अखिल भारतीय हड़ताल के प्रति पूर्ण एकजुटता व्यक्त करता है।

स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त मंच द्वारा 14 सितंबर को हड़ताल का नोटिस दिया था। जिसमें देशभर के स्कीम वर्कर के शामिल होने का दावा किया गया था, यह नोटिस केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव को दिया गया है।

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा हस्ताक्षरित, नोटिस में 17 मांगों को शामिल किया गया है। जो इस प्रकार है -

1. उन सभी योजना कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर अधिसूचित करें जिन्हें कोविड ड्यूटी में नियुक्त किया गया था। फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता देते हुए सभी के लिए तत्काल मुफ्त और सार्वभौमिक टीकाकरण सुनिश्चित करें। एक निश्चित समय सीमा के भीतर सार्वभौमिक मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाएं और वितरण को सरकारी विनियमन के तहत लाएं।

2. सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा स्कीम वर्कर्स सहित महामारी-प्रबंधन कार्य में लगे लोगों के लिए सुरक्षात्मक उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों के बार-बार, निरंतर और फ्री कोविड-19 टेस्ट किए जाएं। कोविड से संक्रमित फ्रंटलाइन वर्कर्स को अस्पताल में भर्ती करने को प्राथमिकता दी जाए।

3. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जीडीपी का 6 प्रतिशत आवंटित किया जाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करें ताकि अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके और कोविड संक्रमण बढ़ने पर आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए। सुनिश्चित करें कि गैर-कोविड रोगियों को सरकारी अस्पतालों में प्रभावी उपचार मिले। 

4. सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दो जिसमें ड्यूटी पर होने वाली सभी मौतों को कवर किया जाए, साथ ही मृत्यु होने वाले वर्कर के आश्रितों को पेंशन/ नौकरी दी जाए। पूरे परिवार के लिए कोविड-19 के उपचार का भी कवरेज दिया जाए।

5. कोविड-19 ड्यूटी में लगे सभी कॉंट्रैक्ट व स्कीम वर्कर्स के लिए प्रति माह 10,000 रुपए का अतिरिक्त कोविड जोखिम भत्ता भुगतान किया जाए। स्कीम वर्कर्स के वेतन और भत्ते आदि के सभी लंबित बकायों का भुगतान तुरंत किया जाए। 

6. ड्यूटी पर रहते हुए संक्रमित हुए सभी लोगों के लिए न्यूनतम 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

7. मजदूर विरोधी लेबर कोड्स को वापस लिया जाए। स्कीम वर्कर्स को ‘वर्कर’ की श्रेणी में लाया जाए। जब तक स्कीम वर्कर्स का नियमितिकरण लंबित है तब तक सुनिश्चित करें कि सभी स्कीम वर्कर्स का ई श्रम पोर्टल में पंजीकरण किया जाए।

8. केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे आईसीडीएस, एनएचएम व मिड डे मील स्कीम के बजट आबंटन में बढ़ोतरी कर इन्हें स्थायी बनाओ। आईसीडीएस और मिड डे मील स्कीम के सभी लाभार्थियों के लिए अच्छी गुणवत्ता के साथ पर्याप्त अतिरिक्त राशन तुरंत प्रदान किया जाए। इन योजनाओं में प्रवासियों को शामिल किए जाए। 

9. 45वें व 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार स्कीम वर्कर्स को मजदूर के रूप में मान्यता दो, सभी स्कीम वर्कर्स को 21000 रुपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दो, 10000 रुपए प्रतिमाह पेंशन तथा ईएसआई, पीएफ आदि प्रदान करो।

10. मौजूदा बीमा योजनाएं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना। इन सभी योजनाओं को सभी स्कीम वर्कर्स को कवर करते हुए सार्वभौमिक कवरेज के साथ ठीक से लागू किया जाए।

11. गर्मियों की छुट्टियों सहित वर्तमान में स्कूल बंद होने की स्थिति में मिड डे मील वर्कर्स को न्यूनतम वेतन दिया जाए। केंद्रीयकृत रसोईयां और ठेकाकरण न किया जाए। 

12. कोरोना अवधि तक सभी को 10 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जाए। महंगाई पर रोक लगाई जाए। छः महीने तक टैक्स के दायरे से बाहर सभी परिवारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह और ज़रूरतमंदों के लिए मुफ्त राशन/भोजन की व्यवस्था की जाए। सभी के लिए नौकरियां और आय सुनिश्चित की जाए। 

13. स्वास्थ्य (अस्पतालों सहित), पोषण (आईसीडीएस और मिड डे मील स्कीम सहित) और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण के प्रस्तावों को वापस लो। एनडीएचएम और एनईपी 2020 को रद्द करो। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों और सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाओ।

14. जनविरोधी कृषि कानूनों को वापस लो जोकि योजनाओं के लिए हानिकारक हैं।

15. डिजिटाइजेशन के नाम पर लाभार्थियों को निशाना बनाना बंद करें। ’पोषण ट्रैकर’, ’पोषण वाटिका’ आदि के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करें।

16. भोजन के अधिकार और शिक्षा के अधिकार की तरह सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा के अधिकार के लिए कानून बनाया जाए।

17. वित्त जुटाने के लिए, ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’ जैसी परियोजनाओं पर रोक लगाई जाए। संसाधनों के लिए अति धनी वर्गों पर कर लगाया जाए।

गौरतलब है कि स्कीम वर्कर्स में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका, मिड-डे-मील रसोइए, ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा (ASHA) तथा शहरी क्षेत्रों की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऊषा (USHA), तथा सरकार के कई अन्य योजनाओं में संलग्न कार्यकर्ता शामिल हैं। स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्र समेत एएनएम योजना के कार्यकर्ता एवं आजीविका मिशन श्रमिक आदि मिलाकर विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए हैं। ऐसे लोग 43 साल से स्कीम वर्कर काम कर रहे हैं लेकिन आजतक नौकरी की सुरक्षा नहीं है, यही नहीं अभी तक इन्हे श्रमिक का दर्जा नहीं मिला है। इनकी संख्या तकरीबन 65 से 70 लाख होगी। इन्हीं पर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार टिका हुआ है। 

श्रमिकों का दुख है कि उनके श्रम को मान्यता दिलाने की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है, आज भी इन्हे कर्मचारी नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही मान जाता है। हालांकि पिछले साल से देश में स्कीम वर्कर ने स्थानीय स्वास्थ्य विभागों को कोरोना प्रसार को रोकने में मदद करने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

आशा वर्कर्स की अखिल भारतीय समन्वय समिति (AICCAW) की सुरेखा ने हरियाणा से फोन पर बात करते हुए न्यूज़क्लिक को बताया कि “हरियाणा में यहां एक लाख से अधिक स्कीम वर्कर हैं और उनमें से लगभग सभी महिलाएं हैं। वे वर्षों से अपने काम की मान्यता की मांग रही हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला है।"

उन्होंने कहा कि आगामी हड़ताल के लिए हरियाणा में तैयारियां जोरों पर हैं। सुरेखा ने कहा “हां, यह निराशाजनक है कि जब हम महामारी से लड़ने में सहायता कर रहे हैं तब भी सरकार हमारी मांगो पर विचार तक नहीं कर रही है। लेकिन फिर भी हमारी यूनियन स्कीम वर्कर के अधिकारों के लिए लड़ना बंद नहीं करेगा।

यह दूसरी बार होगा स्कीम वर्कर देश भर में अपनेकाम का बहिष्कार करेंगी। पिछले साल भी इसी तरह की दो दिवसीय हड़ताल की गई थी, जिसमें इसी तरह के मुद्दों को उठाया गया था।

स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसडब्ल्यूएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामा ने कर्नाटक से फोन पर बताया कि “जब देश महामारी की चपेट में था, तो आशाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने और दवाएँ वितरित करने के लिए गईं, आंगनबाड़ियों ने कई सर्वेक्षण किए। अब भी, दोनों कोविड-19 टीकाकरण अभियान से संबंधित अतिरिक्त कर्तव्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं।" जिसका अर्थ है कि महामारी के बाद से स्कीम वर्करों का काम कई गुना बढ़ गया है।

रमा ने अफसोस जताते हुए कहा कि कार्यभार में वृद्धि हुई है लेकिन आशा की आय में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

उदाहरण के लिए, उनके अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मृत्यु के मामले में बीमा योजना का लाभ अभी तक नहीं पहुंचा है"। रामा बीमा योजना की ओर इशारा कर रहे थे, जिसे पिछले साल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शुरू किया गया था, जो जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। जिसमे कोविड -19 के कारण मृत्यु के मामले में 50 लाख रूपए दिए जाते हैं। 

इस बीमा योजना को इस साल फिर से छह महीने के लिए कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू किया गया था ।

इस बीच, स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए, हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों में स्कीम वर्करों द्वारा प्रदर्शन भी किए गए हैं। उनके भी मुद्दे आगामी एक दिवसीय हड़ताल के दौरान उठाए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा अन्य राज्यों में भी संघर्ष जारी है। मसलन, पंजाब में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के संगरूर आवास के बाहर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का धरना अपने छठे महीने में प्रवेश कर गया है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता यह कहते हुए सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी छात्रों के नामांकन का विरोध कर रहे हैं कि इससे उनकी नौकरी “खतरे में” पड़ जाएगी।

1975 में शुरू होने के बाद से, तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए प्री-स्कूल गैर औपचारिक शिक्षा, आंगनवाड़ी के काम के तहत आती है। पंजाब कथित तौर पर 2017 में पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं को सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित करने वाला पहला राज्य बन गया।

ऑल पंजाब आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन (APAWU) से जुड़ी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा शर्मा, जो "विरोध स्थल पर ड्यूटी देकर" बठिंडा में अपने घर लौटी थीं, उन्होंने गुरुवार को न्यूज़क्लिक को बताया कि "हम भी आगामी एक दिवसीय हड़ताल में भाग लेंगे यदि हमारी यूनियन इसका आह्वान करती है। यह हमारे काम की बात है, हम हर संभव तरीके से अंत तक लड़ेंगे।"

इसी तरह, उत्तराखंड आशा कार्यकर्ता एसोसिएशन ने कहा मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से अपने काम का बहिष्कार कर रही आशा कार्यकर्ता भी उत्तराखंड में 24 सितंबर को राज्य भर में रैलियां करेंगी। उन्होंने कहा, "राज्य में 13,000 आशाएं हैं और सभी हड़ताल हिस्सा लेंगी।"

APAWU
Nationwide strike of scheme workers
ASHA
aanganwadi workers
Mid-deal meal workers
NHM Workers
scheme workers
strike
kisan mukti march
kisan andolan

Related Stories

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?

महानगरों में बढ़ती ईंधन की क़ीमतों के ख़िलाफ़ ऑटो और कैब चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर

क्यों है 28-29 मार्च को पूरे देश में हड़ताल?

28-29 मार्च को आम हड़ताल क्यों करने जा रहा है पूरा भारत ?

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

दिल्ली: संसद सत्र के बीच स्कीम वर्कर्स का प्रदर्शन, नियमितीकरण और बजट आवंटन में वृद्धि की मांग

किसानों को आंदोलन और राजनीति दोनों को साधना होगा

उत्तर प्रदेश में स्कीम वर्कर्स की बिगड़ती स्थिति और बेपरवाह सरकार

किसानों ने 2021 में जो उम्मीद जगाई है, आशा है 2022 में वे इसे नयी ऊंचाई पर ले जाएंगे


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License