NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
अर्थव्यवस्था
न मंडी खुल रही, न पान दुकान, बर्बाद हो रहा है मगही पान
बिहार की चंद पहचानों में एक मगही पान भी है। खास तरह की मिट्टी के कारण बिहार के मगध क्षेत्र के चार ज़िलों गया, नवादा, नालंदा और औरंगाबाद में ही इसकी खेती की जाती है।
उमेश कुमार राय
22 Apr 2020
पान

बिहार के नवादा के तुंगी गांव के किसान पिंटू चौरसिया ने एक बीघा खेत लीज पर लेकर मगही पान की खेती की है और इसमें लगभग 8 लाख रुपये निवेश कर चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पिछले महीने की 25 तारीख से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पान से मुनाफ़ा होना तो दूर लागत खर्च निकलना भी मुश्किल लग रहा है।

पिंटू चौरसिया ने बताया, “इस बार जितना पान उपजा है, उसका महज 25 प्रतिशत हिस्सा ही बेच पाया। बाकी पान धीरे-धीरे बेचने वाला था, लेकिन 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण न मंडी खुल रही और न पान की दुकान। नतीजतन पान घर में रखना पड़ रहा है।”

पान काफी नाज़ुक होता है और तुरंत खराब हो जाता है, इसलिए गेहूं या चावल की तरह इन्हें घर में रखना भी समाधान नहीं है। पिंटू चौरसिया बताते हैं, “200 ढोली (200 से 300 पत्तों का गुच्छा एक ढोली होता है) पान तोड़कर घर में रखा था। इनमें से अब तक डेढ़ सौ ढोली पान खराब हो चुका है और अगर जल्दी बाजार नहीं खुला और पान की बिक्री शुरू नहीं हुई, तो बचा-खुचा पान भी सड़ जाएगा।”

पान खराब न हो इसके लिए पिंटू चौरसिया उनके परिवार के अन्य चार सदस्य रोज़ दो घंटे पान को देते हैं। उन्होंने बताया, “हमलोग पान के पत्तों को रोज उलटते-पलटते हैं और फिर दोबारा सजाकर रख देते हैं। जो पत्ता थोड़ा सा भी सड़ता है, उसे निकाल  देते हैं क्योंकि अगर उसे नहीं निकाला गया, तो वो बाकी पत्तों को भी सड़ा देगा।”

IMG-20200421-WA0007.jpg

बिहार की चंद पहचानों में एक मगही पान भी है। खास तरह की मिट्टी के कारण बिहार के मगध क्षेत्र के चार जिलों गया, नवादा, नालंदा और औरंगाबाद में ही इसकी खेती की जाती है। जानकार बताते हैं कि चूंकि इस पान की खेती मगध क्षेत्र में ही की जाती है, इसलिए इसे मगही पान कहा जाता है। इन चार जिलों के 439 हेक्टेयर में मगही पान की खेती की जाती है और लगभग 5 हजार किसान खास तौर पर चौरसिया बिरादरी पान की खेती से जुड़ी हुई है। जानकार ये भी बताते हैं कि मगही पान भारत में उपजने वाले पान की दूसरी सभी वैराइटीज से उम्दा है और बनारस के व्यापारी जो बनारसी पान बेचते हैं, असल में वह मगही पान ही होता है, जिसकी प्रोसेसिंग कर दी जाती है।

एक कट्ठा ज़मीन में पान लगाने का खर्च 30-40 हजार रुपये आता है। एक पौधे में 40 से 60 पत्ते होते हैं और एक कट्ठे में 500 ढोली पान निकल जाता है। अगर उत्पादन ठीक-ठाक हुआ और कीमत अच्छी मिली, तो एक कट्ठे में उत्पादित पान 70,000-1,00,000 रुपये में बिक जाता है।

मगही पान के किसान सबसे बढ़िया पत्ता बनारस की मंडी में बेचते हैं और बाकी पान गया और नवादा की स्थानीय मंडियों में खपाते हैं। इन मंडियों से स्थानीय पान दुकानदार पान खरीदते हैं। लेकिन, 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद बनारस की मंडी भी बंद है और लोकल मंडी भी। मंडी बंद होने से किसान अपने घर में पान रखने को विवश हैं।

मगही पान उत्पादक समिति के सचिव रंजीत चौरसिया के मुताबिक, पूरे मगध क्षेत्र में लगभग 10 ट्रक मगही पान अभी भी बचा हुआ है और रोज़ खराब हो रहा है।

रंजीत चौरसिया बताते हैं, “दिसंबर-जनवरी के बाद पान टूटना शुरू होता है और मार्च-अप्रैल तक यह चलता है। मगर, ज्यादातर किसान मध्य फरवरी से 15 अप्रैल के बीच पान तोड़ते हैं क्योंकि इस वक्त पत्ता बढ़िया होता है। किसानों को ज़रा भी अंदेशा नहीं था कि ऐसा लॉकडाउन होगा, वरना वे मार्च के दूसरे हफ्ते तक ही जैसे-तैसे तोड़कर मंडी में बेच देते और किसी तरह पूंजी निकाल लेते।”

IMG_20200421_085947.jpg

नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के मगही पान किसान राजेश चौरसिया ने पांच कट्ठे में मगही पान की खेती की है। उन्होंने फरवरी में बनारस की मंडी में 50 हजार रुपये का पान बेचा। यही उनकी अब तक की कमाई है। राजेश चौरसिया ने बताया, “मेरे पास अभी तीन टोकरी पान बचा हुआ है, जो रोज सड़ रहा है। पान की बिक्री तो हो नहीं रही है, लेकिन रोज सड़ने से अभी तक मुझे 1 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। अगर मंडी नहीं खुली और पान नहीं बिका, तो और डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो जाएगा।”

हालांकि, लॉकडाउन से मगही पान ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य जिलों में उगने वाले सामान्य पान के किसान भी परेशान हैं।

पान के किसानों ने जब अपनी व्यथा बिहार के कृषि विभाग तक पहुंचाई, तो कृषि विभाग ने 13 अप्रैल को सभी जिले के ज़िला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि पान की खेती करने के लिए बरेजा बनाने का सामान (बांस, रस्सी व अन्य सामग्री की मदद से खेत में झोपड़ीनुमा ढांचा बनाया जाता है। इसी ढांचे के भीतर पान की खेती होती है) और पान की बिक्री के लिए उसे मंडी तक ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी।

पत्र में कृषि विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने लिखा, “बिहार सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए प्रतिबंध के क्रम में कृषि कार्य को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। पान की खेती भी कृषि का हिस्सा है। पान की खेती करने में बरेजा बनाने हेतु उपयोग में आनेवाली सामग्री की ढुलाई की जाती है। अतः अनुरोध है कि पान की खेती के लिए बरेजा बनाने में इस्तेमाल होनेवाली सामग्री के आवागमन व पान की बिक्री के लिए मंडी जाने वाले किसानों पर रोक नहीं लगाने का निर्देश दिया जाए।”

इस पत्र के मजमून से लगता है कि सरकार ने पान किसानों को राहत पहुंचाई है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर देखें, तो इससे पान किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि पान की खपत पान दुकानों और शादी-ब्याह में होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण पान की दुकानें बंद हैं और शादी-ब्याह भी नहीं हो रहा।

नवादा की पान मंडी के आढ़तिया जग्गू चौरसिया की कमाई मंडी पर निर्भर है। वह मंडी में पान की बोली लगाते हैं और पान बिक जाता है, तो पान किसान कुल बिक्री का 1 प्रतिशत उन्हें देते हैं। लॉकडाउन ने उन्हें भी बेरोज़गार बना दिया है। जग्गू चौरसिया कहते हैं, “लगभग महीने भर से बेरोज़गार हूं। सरकार ने 13 अप्रैल को आदेश जारी कर दिया, लेकिन इसके बावजूद मंडी में वीरानी पसरी हुई है। पान के ख़रीदार नहीं आ रहे हैं। वे पान खरीद कर क्या करेंगे? पान की दुकानें तो बंद हैं।”

IMG_20200421_111734.jpg

नवादा की पान मंडी में 25 गांवों के पान किसान पान बेचने आते हैं। जग्गू चौरसिया ने बताया, “मेरे पास रोज़ मगही पान के कम से कम 20 किसानों का फोन आ रहा है। वे दुःखी होकर मुझसे कहते हैं कि उनके पास रखा पान खराब हो रहा है, मैं किसी तरह बिकवा दूं। मैं पान उनसे ले भी लूंगा, तो बेचूंगा किसको? मैं आढ़तिया हूं, मुझे बहुत फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मैं किसानों से बात कर दुःखी हो जाता हूं। वे बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं।”

मगही पान उत्पादक समिति के सचिव रंजीत चौरसिया ने कहा, "सरकार ने विज्ञापन देकर बताया कि मीट, मछली, अंडा और चिकेन की दुकानें खुलेंगी, लेकिन पान दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी। इसी तरह पान दुकानों को खोलने की अनुमति मिल जाती, तो पान किसान नुकसान से बचने जाते। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। इससे साफ है कि पान किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं ही नहीं।"

मगध क्षेत्र में मगही पान की खेती लंबे समय से की जा रही है। यहां के एक-एक किसान की तीसरी-चौथी पीढ़ी पान की खेती कर रही है। मगही पान अन्य पान की तुलना में ज्यादा नाज़ुक है। ये न ज्यादा गर्मी बर्दाश्त कर पाता है और न ज्यादा सर्दी। यही वजह है कि सर्दी के मौसम में अक्सर पान किसानों को नुकसान हो जाता है। इसी साल कड़ाके की सर्दी पड़ने से 50 प्रतिशत पान खराब हो गया था।

पिछले साल मगध क्षेत्र समेत पूरे बिहार में 6878 किसानों के 1149.0358 एकड़ में लगा पान सर्दी के कारण बर्बाद हो गया था। लेकिन, नुकसान के मुकाबले मुआवजा बेहद कम मिला था। साल 2018 में मगही पान को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग मिला था, तो किसानों को लगा कि सरकार मगही पान के किसानों के लिए कुछ करेगी, लेकिन अभी तक किसानों के हित में कुछ ठोस नहीं किया जा सका है। लंबे समय से किसानों की मांग है कि पान को बाग़वानी की जगह कृषि उत्पाद की श्रेणी में रखा जाए, ताकि वे फसल बीमा करवा सकें, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

मगही पान की खेती में अनिश्चितता के कारण बहुत सारे किसान अब पान की खेती से मुंह मोड़ रहे हैं। नवादा के ही छतरवार गांव के अशोक चौरसिया पिछले तीन साल से मगही पान की खेती नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “पहले मैं 8-9 कट्ठा में मगही पान उगाता था। मगही पान की खेती दिनोंदिन महंगी हो रही है और मौसम के कारण नुकसान बढ़ रहा है। लेकिन, सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती है, इसलिए मैंने पान की खेती छोड़ दी।”

लॉकडाउन के कारण सैकड़ों मगही पान किसान भारी नुकसान झेलने को मजबूर है और इनमें से बहुत किसान ऐसे होंगे, जो इस बार पान की खेती नहीं कर पाएंगे। कई किसानों कहना है कि पान की अगली फसल के लिए इसी वक्त खेत और बरेजा तैयार किया जाता है, लेकिन पुराना पान नहीं बिकने से उनमें संशय है।

पिंटू चौरसिया कहते हैं, “अगर लागत ही नहीं निकलेगी, तो दोबारा खेती करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। हां, हम लोग आत्महत्या करने को मजबूर ज़रूर हो जाएंगे।” 

(उमेश कुमार राय स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Coronavirus
Lockdown
Lockdown crisis
Bihar
Paan Farmer
Paan workers
Paan Shop
Magahi paan
मगही पान
Betel farmers
Paan farmers
पान मंडी

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 

कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब पहुंची 


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License