NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
पीएम के आह्वान से नया संकट : एक साथ लाइट बंद करने से फेल हो सकते हैं पावर ग्रिड !
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फ़ेडेरेशन ने चिंता जताई है कि पावर ग्रिड फेल होने से चिकित्सा सेवाएँ भी प्रभावित हो सकती हैं जिस से सारे देश में हाहाकार मच सकता है। इस सबको लेकर फ़ेडेरेशन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आगाह करेगा।
असद रिज़वी
04 Apr 2020
power grid
Image courtesy: Yahoo News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे एक साथ लाइटें बंद होने से पूरे देश में बिजली सप्लाई का पावर ग्रिड फेल होने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है। ये हमारा कहना नहीं बल्कि बिजली विभाग के इंजीनियरों का ही मानना है। बिजली बंद करने के आह्वान से केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और बिजली उत्पादन तथा वितरण से जुड़ी सभी इकाइयों की रातों की नींद उड़ गई है।

पावर ग्रिड फेल होने से चिकित्सा सेवाएँ भी प्रभावित हो सकती हैं जिस से सारे देश में हाहाकार मच सकता है।

grid letter 1.jpg

बिजली विभाग के इंजीनियर मानते हैं कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए सारी लाइटें बंद होने से अचानक पावर लोड काम हो जाएगा जिस से देश भर में बिजली सप्लाई का पावर ग्रिड फेल हो सकती है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फ़ेडेरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान सुनने के बाद उनको एक पत्र लिखकर सम्भावित बड़े ख़तरे से आगाह करने की बात कही है।

फ़ेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे के अनुसार लॉकडाउन के चलते बिजली की मांग पहले ही काफ़ी कम है। पिछले महीने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से अब तक 10 दिनों में ग्रिड पर लोड लगभग 30 प्रतिशत कम हो गया है। ट्रेन, फैक्ट्री समेत सभी बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। बिजली का और स्टोरेज करना संभव नही है। जिस समय लोड कम होता है या बढ़ता है उस समय किसी पॉवर प्लांट में उतना लोड कम किया जाता है या बढ़ाया जाता है। 

शैलेंद्र दुबे बताते हैं कि देश में जो बिजली कि सप्लाई हो रही है उसका 70 प्रतिशत से अधिक थर्मल प्लांट से आता है। उनके अनुसार थर्मल प्लांट की लोड कम करने की क्षमता बहुत सीमित होती है, और अगर थर्मल प्लांट को उनकी क्षमता के 60 प्रतिशत लोड से कम पर चलाये जाएं तो उनके स्थायित्व पर भारी संकट आ सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे बिंदु को ‘टेक्निकल मिनिमम’ कहा जाता है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में थर्मल प्लांट ‘टेक्निकल मिनिमम’ या उसके क़रीब ही चल रहे हैं।

वरिष्ठ अभियंता कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री के आह्वान पर बिजली बंद करने का अमल 70 प्रतिशत भी अमल में आता है तो पावर ग्रिड पर अचानक बड़ा फ़र्क़ पड़ेगा। जिस से अनावश्यक तौर पर सारी व्यवस्था हलकान होगी क्यूँकि ग्रिड डिस्टर्ब हुआ तो उपभोक्ताओं को कई घंटे तक अंधेरे में रहना होगा। क्यूँकि व्यवस्था को दोबारा शुरू होने में 12-18 घंटे तक लग सकते हैं। इस बीच चिकित्सालयों और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।

अब इस ख़तरे से कैसे बचा जाए इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर ग्रिड को बचाने के लिए सभी राज्यों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर विचार किया जा रहा है। अभियंताओं (इंजीनियर्स) को उम्मीद है कि निश्चित रूप से इसमें कुछ निर्देश सामने आयेंगे।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तय किया गया है कि सम्भावित ख़तरे से निबटने के लिए सभी अभियंता अपने स्टाफ़ के साथ 5 अप्रैल को रात 8 बजे से 10 बजे तक सब स्टेशनों पर जगह–जगह  ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।

ऊर्जा मंत्रालय के डेटा के अनुसार 2 अप्रैल 2020 को भारत में पॉवर की माँग 1,25,817 MW थी जबकि 2 अप्रैल 2019 को यह माँग 1,68,326 MW थी। यानी 02 अप्रैल 2020 को माँग में 20 प्रतिशत कि कमी दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संदेश में कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में सभी देशवासियों से देशव्यापी एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात में 9 बजे 9 मिनट के लिए सारी लाइटें बंद करके घरों के दरवाज़ों, बॉलकनी में मोमबत्तियाँ, दीये और मोबाइल लाइट जलाने का आह्वान किया है।

IMG_7038.jpg

IMG_7040.jpg

* पॉवर माँग के आँकड़े एनर्जीवर्ल्ड से लिए गए हैं

(असद रिज़वी एक स्वतंत्र पत्रकार हैं)

Narendra modi
Light off
India Lockdown
Power Grid Corporation of India
Power Grid Failure

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 


बाकी खबरें

  • विकास भदौरिया
    एक्सप्लेनर: क्या है संविधान का अनुच्छेद 142, उसके दायरे और सीमाएं, जिसके तहत पेरारिवलन रिहा हुआ
    20 May 2022
    “प्राकृतिक न्याय सभी कानून से ऊपर है, और सर्वोच्च न्यायालय भी कानून से ऊपर रहना चाहिये ताकि उसे कोई भी आदेश पारित करने का पूरा अधिकार हो जिसे वह न्यायसंगत मानता है।”
  • रवि शंकर दुबे
    27 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान अब किसके साथ?
    20 May 2022
    सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान अंतरिम ज़मानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी राजनीतिक पारी किस ओर बढ़ती है।
  • डी डब्ल्यू स्टाफ़
    क्या श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट की तरफ़ बढ़ रहा है बांग्लादेश?
    20 May 2022
    श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी बेहद ख़र्चीली योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर विदेशी क़र्ज़ लिए हैं, जिनसे मुनाफ़ा ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका में जारी आर्थिक उथल-पुथल…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...
    20 May 2022
    आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोज़गारी है। और सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसके पितृ संगठन आरएसएस पर सबसे ज़्यादा गैर ज़रूरी और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का आरोप है, लेकिन…
  • राज वाल्मीकि
    मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?
    20 May 2022
    अभी 11 से 17 मई 2022 तक का सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का “हमें मारना बंद करो” #StopKillingUs का दिल्ली कैंपेन संपन्न हुआ। अब ये कैंपेन 18 मई से उत्तराखंड में शुरू हो गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License