पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख घोषित की गई है। अब 14 फरवरी की जगह सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बैठक की थी। बैठक में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की मांग पर सहमति जताई थी।
आपको बता दें कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान की तारीख़ निर्धारित की गई थी लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती के मद्देनज़र राजनीतिक दलों ने चुनाव कुछ दिन टालने की मांग की थी।
कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखा था कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती है।
चन्नी ने बताया था कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित गुरु के जन्म स्थान जाते हैं। इस वजह से 14 फरवरी को होने वाले मतदान और यूपी में चुनाव के कारण श्रद्धालुओं का वहां पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए चुनाव की तिथियों को आगे बढ़ा दिया जाए।