NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
युवा
भारत
राजनीति
नोएडा : प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर ठगी का आरोप, सीटू-डीवाईएफ़आई ने किया प्रदर्शन
सीटू व डीवाईएफ़आई के लोगो ने संयुक्त रूप से अमेरिका स्थित हेनरी हैवलिन की नोएडा शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रबंधकों ने अनियमितताओं को दूर करने का आश्वासन दिया और कथित ठगी के शिकार छात्र की पूरी फ़ीस तुरंत वापस कर दी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
23 Mar 2022
citu-dyfi

मंगलवार 22 मार्च को, सीटू व डीवाईएफ़आई के लोगो ने संयुक्त रूप से अमेरिका स्थित हेनरी हैवलिन की नोएडा शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस संबंध में संस्थान के प्रबंधक अभिषेक को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों से फीस तो जमा करवा लेते हैं लेकिन उसके बाद उनकी पढ़ाई का कोर्स बीच में ही बंद कर देते हैं और उन्हें उनकी जमा धनराशि भी वापिस नहीं करते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए और जिन बच्चों की पढ़ाई बीच में ही बंद कर दी गई है उनकी पूरी फीस जमा धनराशि वापस की जाए।

डीवाईएफआई ने अपने बयान में दावा किया कि संस्थान में अनूप बाबू नाम के एक छात्र से एक कोर्स के लिए पूरी फीस ली थी, लेकिन अचानक उनकी क्लास बंद कर दी गईं। इसके बदले उनको केवल सप्ताहांत (वीकेंड) की कक्षाओं की पेशकश की गई थी। जो अपने आप में एक धोखा था क्योंकि उनसे फीस में कोई कौटौती नहीं की गई थी जबकि उनकी पढाई के घंटे घटा दिए गए थे। इस दौरान अनूप ने पाया कि संस्थान की वेबसाइट पर उनके नाम से संस्थान के पक्ष में फ़र्ज़ी समीक्षा लिखी हुई थी।

अनूप ने इसे घोटाला बताते हुए संस्थान से पैसे लौटाने की मांग की। उन्हें प्रबंधन ने ताना मारा और कहा "हम आपको अदालत में देखेंगे।" 19 मार्च को संस्थान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद छात्र ने डीवाईएफआई दिल्ली इकाई को सूचना दिया था।

मंगलवार को डीवाईएफआई दिल्ली राज्य कोषाध्यक्ष, अनुषा पॉल, मेडिकल यूनिट के कोषाध्यक्ष, स्वाति और सीटू गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा सहित डीवाईएफआई के सदस्य, छात्र के साथ पहुंचे और कहा कि संस्थान झूठी समीक्षा को हटा दें और तत्काल छात्रों पूर्ण धनवापसी करें।

आपको बता दे मंगलवार को करीब तीन घंटे की बातचीत के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में संस्थान के प्रबंधन ने मानने से इनकार कर दिया और पुलिस केस की धमकी दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने डीवाईएफआई के झंडे लहराए और संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की और इसके परिसर के अंदर प्रदर्शन किया। इसके तुरंत बाद, प्रबंधन ने दोनों मांगों को स्वीकार कर लिया और पूरा फीस रिफंड कर दिया।प्रबंधकों ने सीटू व डीवाईएफआई के नेताओं को अनियमितताओं को दूर करने का आश्वासन दिया और छात्र अनूप की पूरी फीस तुरंत वापस कर दी।

डीवाईएफआई की नेता अनुषा ने बताया कि उन्हें अन्य छात्रों द्वारा संस्थान के खिलाफ भी शिकायतें मिली हैं। उनकी समस्याएं फीस, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट आदि के मामलों से संबंधित हैं। इसके साथ ही संस्थान द्वारा गूगल पर फर्जी समीक्षा डालने की बात भी पता चली। उन्होंने बताया की जब कोई छात्र संस्थान के खिलाफ कोई समीक्षा लिखता है उसके बाद संतान अपनी ट्रोल आर्मी द्वारा तुरंत फर्जी और संस्थान के पक्ष के समीक्षा डलवाकर सही समीक्षा को दबाने का प्रयास करता है।

डीवाईएफआई ने अपने बयान में कहा वो इस संस्थान के छात्रों सेअपील करता है कि वो इस तरह के अत्याचारों को न सहे। हम प्रत्येक छात्र को न्याय दिलाने में सक्रिय रूप से मदद करेंगे। युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे घोटालों को विरोध करेंगे। इसके लिए हम धरना-प्रदर्शन और पुलिस में भी केस करेंगे।

सीटू नेता गंगेश्वर ने कहा, "युवाओं के शिक्षा के अधिकारों की रक्षा के संघर्ष में सीटू डीवाईएफआई के साथ खड़ा रहेगा।"

शिक्षा के बड़े पैमाने पर और खुली निजीकरण, शिक्षा को एक मौलिक अधिकारकी जगह खरीदने और बेचने के लिए एक वस्तु के रूप में स्थापित कर दिया है।

देश में बढ़ते बेरोजगारी के मौहौल ने ऐसे निजी संस्थानों के लिए एक उपजाऊ जमीन तैयार की है। क्योंकि युवा रोजगार खोजने के लिए खुद को अपस्किल करने के ऐसे संस्थनो के चंगुल में फँस जाते हैं।

डीवाईएफआई दिल्ली राज्य समिति ने दिल्ली एनसीआर में अधिकारियों से इन निजी संस्थानों की बारीकी से निगरानी करने की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षा के लिए भुगतान करने वाले छात्रों को धोखा न दिया जाए।

DYFI
CITU
noida
Democratic Youth Federation of India
youth issues

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

पूर्वांचल में ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बीच सड़कों पर उतरे मज़दूर


बाकी खबरें

  • अभिलाषा, संघर्ष आप्टे
    महाराष्ट्र सरकार का एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को लेकर नया प्रस्ताव : असमंजस में ज़मीनी कार्यकर्ता
    04 Apr 2022
    “हम इस बात की सराहना करते हैं कि सरकार जांच में देरी को लेकर चिंतित है, लेकिन केवल जांच के ढांचे में निचले रैंक के अधिकारियों को शामिल करने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता”।
  • रवि शंकर दुबे
    भगवा ओढ़ने को तैयार हैं शिवपाल यादव? मोदी, योगी को ट्विटर पर फॉलो करने के क्या हैं मायने?
    04 Apr 2022
    ऐसा मालूम होता है कि शिवपाल यादव को अपनी राजनीतिक विरासत ख़तरे में दिख रही है। यही कारण है कि वो धीरे-धीरे ही सही लेकिन भाजपा की ओर नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं। आने वाले वक़्त में वो सत्ता खेमे में जाते…
  • विजय विनीत
    पेपर लीक प्रकरणः ख़बर लिखने पर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में जुलूस-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव
    04 Apr 2022
    पत्रकारों की रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। जुलूस-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आंचलिक पत्रकार भी शामिल हुए। ख़ासतौर पर वे पत्रकार जिनसे अख़बार…
  • सोनिया यादव
    बीएचयू : सेंट्रल हिंदू स्कूल के दाख़िले में लॉटरी सिस्टम के ख़िलाफ़ छात्र, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
    04 Apr 2022
    बीएचयू में प्रशासन और छात्र एक बार फिर आमने-सामने हैं। सीएचएस में प्रवेश परीक्षा के बजाए लॉटरी सिस्टम के विरोध में अभिभावकों के बाद अब छात्रों और छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।
  • टिकेंदर सिंह पंवार
    बेहतर नगरीय प्रशासन के लिए नई स्थानीय निकाय सूची का बनना ज़रूरी
    04 Apr 2022
    74वां संविधान संशोधन पूरे भारत में स्थानीय नगरीय निकायों को मज़बूत करने में नाकाम रहा है। आज जब शहरों की प्रवृत्तियां बदल रही हैं, तब हमें इस संशोधन से परे देखने की ज़रूरत है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License