आरएसएस ने अपने एक मुख्यपत्र में इंफोसिस औद्योगिक समूह को देशद्रोही ताक़तों का समर्थन करने वाला बताया है। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल में टाटा समूह को भी देशद्रोही बता दिया था। अभिसार शर्मा आज सवाल पूछ रहे हैं के क्या भाजपा ऐसी गैरज़िम्मेदाराना हरकतें करके देश मे पहले से ही डरे हुए उद्योगपतियों को और डरा रही है? और आखिर इसके जरिये वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पे क्या संदेश देना चाहती है ?