NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
देश में पोषण के हालात बदतर फिर भी पोषण से जुड़ी अहम कमेटियों ने नहीं की मीटिंग!
पोषण से जुड़ी भारत सरकार की तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की कमेटियां हैं। कोरोना काल के अभी तक के 10 महीने में इतनी महत्वपूर्ण कमेटियों की जीरो मीटिंग हुई हैं। जबकि इस काल में पोषण पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत थी।
अजय कुमार
10 Jan 2021
देश में पोषण के हालात बदतर

पोषण से जुड़ी भारत सरकार की तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की कमेटियां हैं। इन तीनों कमेटियों की जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि अगर यह काम न करें तो इसका मतलब है कि देशभर में पोषण की देखभाल करने वाला कोई माई बाप नहीं है। यह कमेटियां देशभर में पोषण से जुड़ी नीतियां बनाती हैं। इन नीतियों को लागू करने का काम करती हैं। राज्य से लेकर केंद्र शासित प्रदेश में पोषण से जुड़ी सरकार की योजनाओं की निगरानी और नियंत्रण की जिम्मेदारी भी इनकी ही है।

यह सब होने के बावजूद अगर यह कमेटी कोरोना महामारी के दौरान एक बार भी मीटिंग के लिए ना बैठी हों तो यह कितनी बड़ी काम चोरी है! अंग्रेजी के द हिंदू अखबार के मुताबिक पिछले साल भर से कोरोना महामारी के पैर पसारने के दौरान इन कमेटियों ने एक भी मीटिंग नहीं की है। अभी तक के 10 महीने में इतनी महत्वपूर्ण कमेटियों की जीरो मीटिंग। जबकि नियम के तहत इन कमेटियों को हर तीन महीने में एक बार मिलना होता है।

यह सब तब हो रहा है जब पूरी दुनिया में इस समय भूख और कुपोषण का स्तर बढ़ रहा है। बाल मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है। पूरी दुनिया की पोषण से जुड़ी संस्थाएं पूरी दुनिया को पोषण से जुड़े मुद्दे पर आगाह कर रही है।

पिछले साल जुलाई महीने में यूनिसेफ ने पूरी दुनिया को आगाह किया था महामारी के दौरान कुपोषण का स्तर बढ़ेगा। इसकी वजह से मौजूदा स्तर से तकरीबन 67 लाख अधिक 5 साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित होने वाले हैं। पूरी दुनिया में हर महीने होने वाली 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौतों में भी तकरीबन 10 हजार अधिक बच्चों की मौतों का इजाफा होने वाला है

अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे का वजन उसकी ऊंचाई के मुताबिक नहीं होता है और उसकी ऊंचाई उसके वजन के मुताबिक नहीं होती है तो इसका मतलब है कि वह अल्प पोषण का शिकार है। कुपोषण का शिकार है। अपनी जिंदगी में उसके शरीर का विकास और मानसिक विकास पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ता है। बिल्कुल ऐसा ही असर एनीमिया की शिकार महिलाओं से पैदा होने वाले बच्चों पर पड़ता है।

इन्हीं सब पोषण के मानकों का स्तर पर रखने के लिए कोरोना से पहले की दशाओं पर नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे से जुड़ी पांचवी रिपोर्ट आई है। 22 राज्यों में हुए इस सर्वे में बताया गया है कि तकरीबन 16 राज्यों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में अल्प पोषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। असंतुलित भोजन की वजह से तकरीबन 15 साल से लेकर 49 साल के बीच की तकरीबन एक तिहाई औरतें खून में कमी यानी एनीमिया जैसे रोग का शिकार हैं। जिसका सीधा असर उनसे जन्म लेने वाले बच्चों पर पड़ता है। बच्चों से जुड़े संकेतक के अध्ययन से यह पता चला है कि साल 2015 से लेकर 2020 तक के बीच में इनमें कोई कमी नहीं आई है।

साल 2015-16 में निकली नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की चौथी रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों में बौनेपन की दर 36 फीसदी थी। साल 2019-20 की रिपोर्ट में भी बौने पन की यह स्थिति है। इसका मतलब है कि बच्चों में कुपोषण बहुत लंबे समय से चलता रहा है। बौने पन से जुड़े कारकों को ठीक होने में बहुत लंबा वक्त लगता है।

ध्यान देने वाली बात है कि यह सभी आंकड़े कोरोना से पहले के हैं। कोरोना के दौरान सब कुछ ठप हो चुका था। सरकार से मिलने वाले मिड डे मील योजना बंद हो गई थी। टीकाकरण से जुड़े प्रोग्राम बंद पड़े थे। आम लोगों की जीविका से जुड़े सारे माध्यम उनके जीवन से कट गए थे। यानी पोषण से जुड़े संकेतको में कोरोना के बाद और अधिक बढ़ोतरी हुई होगी। पोषण की वजह से लोगों पर पड़ने वाले असर में और अधिक इजाफा हुआ होगा। स्थिति बद से बदतर हुई होगी।

साल 2019-20 के बजट में सरकार के जरिये मिड डे मील और इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट से जुड़ी योजना में कुल 11000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। जो कि साल 2014-15 के कुल ₹13000 करोड़ खर्च करने के प्रावधान से कम है। वास्तविकता में यानी पिछले पांच साल की महंगाई और दूसरे तरह के कारकों को जोड़कर देखा जाए तो मौजूदा समय में इन योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि और अधिक कम आएगी। सरकार की फ्लैगशिप योजना पोषण अभियान का बजट तो केवल 37 सौ करोड़ रुपये का है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नीति 2013 के तहत गर्भवती औरत को मातृत्व लाभ योजना के तहत हर एक बच्चे पर ₹6000 देने का प्रावधान था। भाजपा सरकार ने इसमें घपले बाजी कर दी। साल 2017 में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आई। इस योजना के तहत गर्भवती महिला से जुड़े केवल एक बच्चे को ₹5000 सरकारी मदद देने का प्रावधान बना। भाजपा की कुछ राज्यों से जुड़ी सरकारें तो मिड डे मील योजना से अंडा हटाने पर जोर देती आई हैं। जबकि यह कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों में पोषण का एक जरूरी जरिया है।

भोजन के अधिकार से जुड़े कैंपेन ने 11 राज्यों के तकरीबन 4000 लोगों से बातचीत की। इन 4000 लोगों में से तकरीबन 60% लोगों ने कहा की वह खुद भी एक समय भूखे पेट सोते हैं। उन्होंने दाल और सब्जियां खानी कम कर दी है।

विश्व भूख सूचकांक में भारत 107 देशों के बीच 94 पायदान पर है। यह है भारत में भूख और पोषण से जुड़ा हुआ हाल। जिन्हें आप आंकड़ों के जरिए समझ सकते हैं। लेकिन केवल आंकड़े भी पूरी तस्वीर नहीं खींचते। पूरी तस्वीर के लिए अपने मन में जमी हुई संवेदना और करुणा को आंख में उतार कर अपने आसपास के लोगों को बड़े ध्यान से देखना होता है। अगर आप किसी गांव या झुग्गी में रहते हो तो अपने आसपास के लोगों की लगातार 10 दिन की खाने की प्लेट पर ध्यान दीजिए। आप बहुत कुछ पाएंगे। आप देख पाएंगे कि दो जून की रोटी के लिए उन्हें कितनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। कितने बार मन मार कर सब्जी खरीदने से खुद को दूर रखना पड़ रहा है। कितने बार दाल नहीं बन रही है क्योंकि घर का हिसाब किताब बिगड़ जाएगा। कितनी बार घर की औरतें रोटी चटनी से ही अपना पेट भर ले रही हैं। उनको आदत लग गई है घर चलाने के नाम पर रुखा सूखा कुछ भी खा लेने की। देखिए तो पोषण का भयावह हाल दिखेगा। संतुलित आहार के नाम पर संतुलित भोजन मिलने से अभी भी बहुत लोग महरूम हैं।

देश की 86 फ़ीसदी जनता महीने में ₹10 हजार रुपये से कम की आमदनी में जीती हैं। इनके यहां पांच लोगों का परिवार चलाने के लिए नमक तेल चीनी आटा चावल दाल सब्जी का जुगाड़ करने में कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसका अंदाजा लगा लेंगे तो किसी गरीब की मेहनत पर कब्जा जमाने से पहले आपका जमीर आपसे सवाल पूछेगा।

इन सबके बीच अगर आपको यह पता चले कि भारत सरकार से अच्छी खासी सैलरी लेकर जीने वाले लगों ने कोरोना के दौरान पोषण पर एक भी मीटिंग नहीं की तब आप क्या कहेंगे।

इन कमेटियों में शामिल एक सदस्य चन्द्र शेखर एस पांडव का अखबारों में बयान छपा है। इन्हें आयोडीन मेन ऑफ इंडिया के नाम से भी पुकारा जाता है। इनका कहना है कि पोषण तंत्र के बर्बाद हो जाने की वजह से वह बहुत अधिक गुस्से में हैं। देशभर में पोषण की परिस्थितियां बद से बदतर हो चली हैं।

ज्यां द्रेज जैसे अर्थशास्त्री तो बहुत लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि भारत को खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन सरकार उल्टे ही ऐसी कृषि कानून लाई है जिससे खाद्य सुरक्षा पर भी हमला होने की पुरजोर आशंका है। पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम इंडियन एक्सप्रेस के अपने एक आर्टिकल में लिखते हैं कि देश में लोगों के पोषण को सुधारना बहुत जरूरी है। इसलिए गर्भवती महिला और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

अब सवाल है कि क्या सरकार इन राय और सलाहों पर गौर भी कर रही है? तो जवाब है शायद नहीं। क्योंकि सरकार का सारा दारोमदार तो मीडिया और विज्ञापन के जरिए अपनी छवि चमकाने में लगा रहता है। अगर सरकार देश के लिए लंबे समय का सोच कर कदम उठाने में भरोसा रखती तो देशभर में पोषण का इतना बुरा हाल होने के बावजूद भी सरकार की कमेटियां साल भर में ऐसे मुद्दों पर जीरो मीटिंग का तमगा तो नहीं पाती।

malnutrition in children
malnutrition
poverty
Poverty in India
Hunger Crisis
COVID-19
mid day meal
Integrated Child Development
Narendra modi
government policies
health care facilities

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License