NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अधिकारियों ने किया महंगाई भत्ते को अनफ्रीज़ करने की घोषणा के विरोध का ऐलान
पिछले साल महंगाई भत्ते को फ़्रीज़ करने का विरोध करने के बाद, कर्मचारियों का मानना है कि यह उन पर एक और हमला है क्योंकि मज़दूरों और अधिकारियों को महंगाई भत्ता अलग-अलग प्रतिशत पर मिलेगा।
रौनक छाबड़ा
01 Oct 2021
DA
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के अधिकारियों के निकाय ने केंद्र सरकार द्वारा अधिकारियों और गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को दिए गए महंगाई भत्ते में एक अभूतपूर्व "विसंगति" होने का दावा करने के खिलाफ अक्टूबर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

पिछले साल, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर, 2020 से 30 जून, 2021 तक महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि को रोकने का फैसला किया था। फ्रीज अधिकारियों और गैर-संघीय लोगों के लिए था। सीपीएसई में पर्यवेक्षक जो औद्योगिक महंगाई भत्ता (आईडीए) के अनुसार वेतन प्राप्त करते हैं, वे दिशानिर्देशों का भुगतान करते हैं।

सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा जारी आईडीए दिशानिर्देशों में कहा गया था कि उक्त अवधि के लिए "कोई बकाया नहीं" का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी, 2021 और 1 अप्रैल, 2021 से देय डीए की अतिरिक्त किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जाना था।

कर्मचारियों ने सरकार के क़दम का किय्या विरोध

देश के 339 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में 14.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले इस कदम की कर्मचारी संघों के साथ-साथ राजनीतिक मोर्चों पर भी आलोचना हुई थी। इसके अलावा, डीए को अनफ्रीज करने और इसकी दरों को संशोधित करने का निर्णय, जैसा कि इस साल अगस्त में लिया गया था, सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों के साथ अच्छा नहीं रहा है।

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस हफ़्ते सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सचिव को जारी एक "विरोध नोटिस" में कहा, "अतीत के डीए फ्रीज की चोट को जोड़ते हुए, अनफ्रीजिंग सर्कुलर कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए डीए के दो अलग-अलग प्रतिशत का भुगतान करके अधिकारियों पर एक और हमला था।" 

अधिकारियों के निकाय ने 7 अक्टूबर को काला बिल्ला पहनने और डीपीई कार्यालय और संबंधित सार्वजनिक उपक्रमों में 28 अक्टूबर को “आईडीए में बनाई गई विसंगति” के विरोध में धरना देने का आह्वान किया है।

इसमें कहा गया है कि "भेदभाव" जिस पर डीपीई "चुप है", अधिकारियों के निकाय के कई अनुरोधों के बावजूद, "सीपीएसई के अधिकारियों के बीच व्यापक पीड़ा" का कारण बना है।

महंगाई भत्ते में विसंगति

महंगाई भत्ता मूल्य वृद्धि के परिणामस्वरूप वेतन के वास्तविक मूल्य में क्षरण के लिए एक भरपाई वाला भुगतान है।

केंद्र सरकार ने इस साल 2 अगस्त और 3 अगस्त को जारी कार्यालय ज्ञापन (ओएम) में 2017, 2007 और 1997 के आईडीए वेतनमान के अनुसार वेतन पाने वाले प्रभावित कर्मचारियों के डीए को अनफ्रीज करने का फैसला किया था। अब से संशोधित दरें 1 अप्रैल, 2021 से हैं और उक्त वेतनमानों के लिए ये क्रमशः 23.2%, 170.5% और 356.7% हैं।

हालांकि, एनसीओए के अनुसार, 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी वास्तविक दर 2017 के पैमाने के लिए 24.6% होनी चाहिए; २००७ के पैमाने के लिए १७३.६%; और, 1997 के पैमाने के लिए 361.9%।

एनसीओए के महासचिव वी के तोमर ने मंगलवार को न्यूज़क्लिक को बताया कि पूरा मामला इस साल की जनवरी-अप्रैल तिमाही से संबंधित डीए की अतिरिक्त किस्तों से संबंधित है।

उन्होंने कहा, “सीपीएसई में गैर-कार्यकारी इसे प्राप्त करेंगे क्योंकि केंद्र द्वारा उनके डीए को कभी भी फ्रीज नहीं किया गया था। हालांकि, सरकार ने अभी भी हमारे लिए वही आदेश जारी नहीं किए हैं - सार्वजनिक कंपनियों में कार्यकारी और गैर-पर्यवेक्षक।" उन्होंने आगे कहा कि इससे अधिकारियों और सीपीएसई में "पहली बार" कार्यकारी स्टाफ सदस्य गैर-पर्यवेक्षकों के बीच महंगाई भत्ते में "असमानता" और "भ्रम" पैदा होगा।

अप्रैल 2020 में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भी महामारी के कारण जुलाई 2021 तक लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के डीए में वृद्धि को रोकने का फैसला किया था। भारतीय ट्रेड यूनियनों के केंद्र, एक केंद्रीय ट्रेड यूनियन, ने केंद्र सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए इसे "प्रतिगामी निर्णय" कहा था।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Officers’ Body Calls for Protest Over Centre’s DA Unfreezing Circular

National Confederation of Officers’ Association
Central Public Sector Enterprises
Department of Public Enterprises
Dearness allowance
Central Government

Related Stories

झारखंड : हेमंत सरकार को गिराने की कोशिशों के ख़िलाफ़ वाम दलों ने BJP को दी चेतावनी

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

लोगों के एक घर बनाने में टूटने और उजड़ जाने की कहानी

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम

शहरों की बसावट पर सोचेंगे तो बुल्डोज़र सरकार की लोककल्याण विरोधी मंशा पर चलाने का मन करेगा!

ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?

कन्क्लूसिव लैंड टाईटलिंग की भारत सरकार की बड़ी छलांग

नेट परीक्षा: सरकार ने दिसंबर-20 और जून-21 चक्र की परीक्षा कराई एक साथ, फ़ेलोशिप दीं सिर्फ़ एक के बराबर 

ईपीएफओ ब्याज दर 4-दशक के सबसे निचले स्तर पर, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आम हड़ताल से पहले खोला मोर्चा 

जनादेश-2022:  इस बार कहीं नहीं दिखा चुनाव आयोग, लगा कि सरकार ही करा रही है चुनाव!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License