NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
किराया बढ़ाने और EMI स्थगन की मांग को लेकर ओला-उबर ड्राइवरों की ने की एक दिन की हड़ताल
कैब ड्राइवरों ने प्रशासन के अनुरोध पर अपना प्रदर्शन टाल दिया परन्तु उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।

न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Sep 2020
ola cab driver strike

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान देश में हर तरह के काम करने वाले कर्मचारियों और मज़दूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे ओला-उबर के लाखों कर्मचारी भी परेशान हुए और उनकी स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि अब वो सड़को पर उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं।

जिस दिन दिल्ली सहित देश में जेईई का एग्जाम था यानी एक सिंतबर को उस दिन दिल्ली एनसीआर के ओला और उबर कैब सर्विस के दो लाख ड्राइवर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये, जिस कारण छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि कोरोना माहमारी और लॉकडाउन के कारन मेट्रो भी पूरी तरह बंद है और बसों की क्षमताओं को कम किया गया है। दिल्ली में 18 परीक्षा केंद्रों पर जेईई की परीक्षा हो रही है।

हालांकि उनकी ये हड़ताल एक दिन ही चली और उन्होंने प्रशासन के अनुरोध पर अपना प्रदर्शन टाल दिया परन्तु उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।

ड्राइवरों की मुख्य मांग है कि उनके किराये में बढ़ोतरी और लोन ईएमआई को आगे बढ़या जाए। दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन का कहना है कि ये ड्राइवर काफी दिनों से किराया में बढ़ोतरी और लोन ईएमआई आगे बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपील पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 ड्राइवर व टैक्सी मालिकों ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई

दिल्ली के समस्त ड्राइवर व टैक्सी मालिकों ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई और कहा की लॉकडाउन के समय पूरे देश ने प्रधानमंत्री की बात को माना। इस दौरान सड़कों पर पुलिस आ गई। मॉल बंद हो गए, सिनेमा हॉल बंद हो गए, एयरपोर्ट बंद हो गए, रेलवे स्टेशन बंद हो गए, कॉल सेंटर बंद हो गए, हमारा काम धंधा बिल्कुल ठप हो गया हमारे पास खाने के लाले पड़ गए लेकिन फिर भी हमने प्रधानमंत्री जी का पूरा समर्थन किया। अब इस संकट के समय उन्हें भी हमारी मदद करनी चाहिए।

934936b4-fb70-4d13-ae0e-eb2d6f12ad53.jpg

सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ड्राइवर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। ड्राइवरों के सामने भोजन का संकट है ऐसे में ये ड्राइवर अपनी ईएमआई का भुगतान कैसे करें? वहीं, एक सितबंर से ईएमआई जमा करने की समय सीमा समाप्त हो रही है। ऐसे में बैंक की ओर से पहले से ही किस्त जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव की वजह से ड्राइवरों की चिंता और बढ़ गई है। आखिर उनके सामने समस्या यह है कि आर्थिक तंगी की वजह से वो ईएमआई का भुगतान कैसे कर पाएंगे।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट में ये मामला चल रहा है और कोर्ट ने सरकार को ईएमआई में छूट के समय को आगे बढ़ने के लिए कहा है। केंद्र और आरबीआई ने कोर्ट को मंगलवार को बताया कि कर्ज वापसी पर घोषित स्थगन अवधि दो साल बढ़ाई जा सकती है। इस मसले पर आज फिर सुनवाई होनी है, जिसमें किस्तों में देरी के लिए घोषित स्थगन अवधि के लिए ब्याज़ लेने का मुद्दा उठाया गया है।

उधर, कैब ड्राइवरों का कहना है निजी बैंक और फाइनेंस कंपनियाँ सरकार के किसी आदेश को नहीं मानती है और गुंडे भेजकर उनकी गाड़िया उठा रही हैं और उनपर दबाव बना रही हैं कि वो अपने बकाया ईएमआई किश्तों को तत्काल भरे।

 कमलजीत सिंह ने मीडिया के रवैये को लेकर भी नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा आज की डेट में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अलावा भी और समस्या हैं। हमारा ड्राइवर भूखा मरने की कगार पर है और उनके जीवन का आधार उनकी गाड़ियां बैंक छीनने को तैयार है लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूरा मीडिया और तंत्र सुशांत-रिया को लेकर बैठा है।

23553ca6-b8a6-4b15-aa4c-b01a03d3c5a7.jpg

ई-चालान से परेशान कैब ड्राइवर

इसके अलावा ड्राइवर्स अपने वाहनों के खिलाफ जारी किए गए ई-चालान को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गति सीमा का उल्लंघन करने पर उनपर लगाए जाने वाले भारी जुर्माने को भी वापस लिया जाए। दिल्ली सरकार ने 40 किलोमीटर/घंटा अधिकतम गतिसीमा की है जिससे कैब ड्राइवर परेशान है। प्रदर्शनकारियों ने कहा इस समय हम खाना खाने के पैसे नहीं है हम कहां से जुर्माना देंगे सरकार को इतना और कहां से बैंक वालों को पैसे देंगे। उनके अनुसार ओला और उबर जैसी ऐप बेस्ट कंपनी का किराया सरकार द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए विदेशी कंपनियां इनका किराया निर्धारित न करें।

इसके साथ ही वे दिल्ली और एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव के बीच यात्रा करते समय कैब एग्रीगेटर्स से अधिक कमीशन भी चाहते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-आधारित ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी जिसमे कैब ड्राइवरों की दुर्दशा को दिखया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवरों को 20 हज़ार रुपये मासिक कमाने के लिए 20 घंटे गाड़ी चलनी पड़ती है, जिस कारण उन्हें कई तरह की दिक्क्तों का समाना करना पड़ता है। इस सर्वे के मुताबिक लगभग 60 फ़ीसदी ड्राइवरों को पीठ में समस्या है जबकि 90 फ़ीसदी ड्राइवरों ने कहा की वो छह घंटे से भी कम सो पाते हैं।  

Drivers Strike
Ola Drivers Strike
Uber Strike
Workers Strike
Demand for Fare Hike
Moratorium for Loan Repayment by Ola
OLA
Delhi Cab Drivers Strike

Related Stories

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल को मिला कलाकारों का समर्थन, इप्टा ने दिखाया सरकारी 'मकड़जाल'

स्कीम वर्कर्स संसद मार्च: लड़ाई मूलभूत अधिकारों के लिए है

अर्बन कंपनी से जुड़ी महिला कर्मचारियों ने किया अपना धरना ख़त्म, कर्मचारियों ने कहा- संघर्ष रहेगा जारी!

निर्माण मज़दूरों की 2 -3 दिसम्बर को देशव्यापी हड़ताल,यूनियन ने कहा- करोड़ों मज़दूर होंगे शामिल

दिल्ली में मज़दूरों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ हड़ताल की

एमएसआरटीसी हड़ताल 27वें दिन भी जारी, कर्मचारियों की मांग निगम का राज्य सरकार में हो विलय!

ट्रेड यूनियनों के मुताबिक दिल्ली सरकार की न्यूनतम वेतन वृद्धि ‘पर्याप्त नहीं’

"ना ओला ना ऊबर, सरकार अपने हाथ में ले नियंत्रण- तमिलनाडु के ऑटो चालकों की मांग


बाकी खबरें

  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • JAHANGEERPURI
    नाज़मा ख़ान
    जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी
    27 Apr 2022
    अकबरी को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था न ही ये विश्वास कि सब ठीक हो जाएगा और न ही ये कि मैं उनको मुआवज़ा दिलाने की हैसियत रखती हूं। मुझे उनकी डबडबाई आँखों से नज़र चुरा कर चले जाना था।
  • बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    27 Apr 2022
    वाहनों में महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से निर्भया सेफ्टी मॉडल तैयार किया गया है। इस ख़ास मॉडल से सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
  • श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    प्रभात पटनायक
    श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    27 Apr 2022
    श्रीलंका के संकट की सारी की सारी व्याख्याओं की समस्या यह है कि उनमें, श्रीलंका के संकट को भड़काने में नवउदारवाद की भूमिका को पूरी तरह से अनदेखा ही कर दिया जाता है।
  • israel
    एम के भद्रकुमार
    अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
    27 Apr 2022
    रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License