NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
MSP की कानूनी गारंटी ही यूपी के किसानों के लिए ठोस उपलब्धि हो सकती है
पंजाब-हरियाणा के बाहर के, विशेषकर UP के किसानों और उनके नेताओं की स्थिति वस्तुगत रूप से भिन्न है। MSP की कानूनी गारंटी ही उनके लिए इस आंदोलन की एक ठोस उपलब्धि हो सकती है, जो अभी अधर में है। इसलिए वे MSP की कानूनी गारण्टी की लड़ाई को जारी रखना चाहते हैं।
लाल बहादुर सिंह
04 Dec 2021
kisan andolan
Image courtesy : NewsTrack

कृषि के कारपोरेटीकरण को रोककर तथा योगी-मोदी की विदाई की पटकथा लिखकर किसान-आंदोलन अपनी ऐतिहासिक भूमिका पहले ही निभा चुका है। 

आज होने जा रही किसान-नेताओं की अहम बैठक और उसके फैसलों की ओर पूरा देश उम्मीद-भरी, उत्सुक निगाहों से देख रहा है।  यह देखना रोचक होगा कि बदली परिस्थितियों में नयी रणनीति के साथ नए फॉरमेट में आंदोलन जारी रहता है या इतिहास गढ़ चुका यह महान आंदोलन फिलहाल रंगमंच से विदा लेता है, भविष्य में और भी ऊर्जा और आवेग के साथ, नए तेवर और कलेवर में प्रकट होने के लिए।

जो भी हो, यह देश किसान आंदोलन और उसके महान नेताओं का ऋणी रहेगा, इतिहास के एक निर्णायक समय में उन्होंने फासीवादी हमले का वार अपने सीने पर झेलकर इस देश को मुकम्मल फासीवादी निज़ाम के शिकंजे में जाने से बचा लिया।

कारपोरेट-हित में लाये गए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अहंकारी मोदी सरकार को बाध्य कर किसान-आंदोलन ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। उम्मीद है कि MSP को छोड़कर अन्य मांगों पर देर-सबेर कोई न कोई understanding बन जाएगी।

हालाँकि, सरकार जिस तरह पूरे मामले को deal कर रही है, उससे सरकार की किसानों के बीच रही सही साख भी खत्म होती जा रही है। 

दरअसल सरकार कारपोरेट लॉबी को नवउदारवादी सुधारों के प्रति अपनी असंदिग्ध निष्ठा के बारे में बारम्बार आश्वस्त करना चाहती है, साथ ही वह किसान-आंदोलन के प्रति अपनी नफरत और नाराजगी को छिपा नहीं पा रही जिसके कारण उसे कानूनों को वापस लेना पड़ा।

 लोग इस बात पर चकित हैं कि सरकार अगर चुनावी लाभ के लिए कानूनों से पीछे हटी है तो फिर किसानों को गले क्यों नहीं लगा रही ? इसके पीछे मोदी जी के आहत अहंकार से अधिक जो मुख्य कारण है, वह यह है कि सरकार कारपोरेट लॉबी, कृषि- सुधारों के समर्थकों को ऐसा कोई message नहीं देना चाहती कि वह अपने सुधार के एजेंडे से रंच मात्र भी पीछे हटी है। इसीलिए वह शहीद किसानों के मुआवजे जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे पर भी यहां तक चली गयी कि हमारे पास इसका कोई आंकड़ा नहीं है और मुआवजे का सवाल ही नहीं है ! 

दरअसल आंदोलन के शहीदों के लिए मुआवजे और स्मारक का सवाल आर्थिक मामला या जमीन देने से अधिक आंदोलन को वैधता देने का सवाल है, जिससे सरकार हर हाल में बचना चाहती है। यही बात आंदोलन के दौरान कायम किये गए मुकदमों को लेकर है। इसीलिये वह इन दोनों मामलों को राज्यों का विषय बताकर खुद बच निकलना चाहती है। तकनीकी-कानूनी पहलू जो भी हो, किसानों ने भी यह तर्क देकर मोदी सरकार को घेर दिया है कि यह आंदोलन केंद्र सरकार की नीतियों और कदमों के खिलाफ था, इसलिए वह इन मौतों और मुकदमों के लिए केंद्रीय तौर पर जिम्मेदार है और अपनी जवाबदेही से मुक्त नहीं हो सकती। 

दरअसल किसान-आंदोलन के प्रति शुरू से ही मोदी सरकार का दुश्मनाना रुख बना रहा है। एक साल के आंदोलन के दौर की सब बातें छोड़ भी दी जाएं तो मोदी ने कानूनों को वापस लेने की जिस तरह ट्वीट और टीवी के माध्यम से, किसान-नेताओं को बिना involve किये, एकतरफा घोषणा की और उस दौरान भी वह कानूनों को justify करते रहे, आंदोलनकारी किसानों के ऊपर उन्हें समझ न पाने की तोहमत मढ़ते रहे, यहां तक कि कानून वापसी के बिल की प्रस्तावना में भी कानूनों को सही ठहराते हुए तर्क दिए गए, उससे किसानों ने अपने को बेहद अपमानित महसूस किया है।

सर्वोपरि, मोदी ने जिस तरह आंदोलन को बारम्बार " कुछ " किसानों की जिद के रूप में पेश किया जिनकी वजह से वे व्यापक किसानों का हित नहीं कर पाए, अपने को छोटे किसानों का खैरख्वाह और आंदोलन को बड़े किसानों का बताकर बदनाम करते रहे और अब सरकार व्यक्तिगत स्तर पर किसानों से तार जोड़कर उन्हें आंदोलन से अलग करने, वापस लौटाने की कोशिश कर रही है, उससे नाराज किसान नेताओं ने सरकार पर आन्दोलन को बांटने की साजिश का आरोप लगाया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है, " नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा, औपचारिक संवाद शुरू न करके, और लंबित मांगों के बारे में मोर्चा द्वारा सरकार को भेजे गए पत्र का औपचारिक रूप से जवाब नहीं देकर, किसानों को बांटने के निरंतर जारी प्रयासों की संयक्त मोर्चा निंदा करता है। "

जाहिर है इस सबसे किसानों के मन में सरकार की नीति और नीयत को लेकर जो शक हमेशा से रहा है उसकी ही पुष्टि हो रही है और वे सरकार की बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं।

जहां तक MSP की बात है, साफ है कि सरकार कुछ भी commit करने को तैयार नहीं है। वह MSP पर गोलमटोल भाषा में बात करते हुए कमेटी बना कर किसानों का आन्दोलन किसी तरह खत्म करवाने में interested है। किसान नेता इस चालाकी को अच्छी तरह समझ रहे हैं। इसीलिये संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने वक्तव्य में कहा है कि "  MSP को लेकर पंजाब के एक किसान नेता को फोन करके सरकार ने कमेटी के लिए 5 नाम मांगे हैं, हमें लिखित कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस कमेटी के details के बारे में हमें कुछ नहीं मालूम, मसलन यह कमेटी किस लिए है , इसका mandate या terms of reference क्या हैं। हम 4 दिसम्बर की बैठक में इस पर विचार करेंगे। "

दरअसल, आंदोलन एक वास्तविक अंतर्विरोध का सामना कर रहा है। ठीक वैसे ही जैसे 3 कानूनों से पंजाब-हरियाणा के किसानों को छोड़कर अन्य किसानों को कोई  समस्या नहीं लग रही थी क्योंकि सरकारी मंडी खरीद के फायदों  का उन्हें स्वाद ही नहीं मिला है, वैसे ही MSP गारण्टी पंजाब-हरियाणा के किसानों को बड़ा मुद्दा नहीं लग रहा क्योंकि वह उन्हें पहले से उपलब्ध है ही। ऐसा लगता है कि  पंजाब के  किसान नेताओं का एक हिस्सा कानूनों की वापसी को पूरी जीत मानकर वापस लौटने की मनःस्थिति में पहुँच गया है।

हरियाणा जो शत्रुवत बर्ताव करने वाली भाजपाई सरकार के कारण किसानों के जमीनी प्रतिरोध और टकराव का सबसे बड़ा मैदान बना, स्वाभाविक रूप से वहां के किसान नेताओं की सबसे बड़ी चिंता किसानों पर लदे 45 हजार के आसपास मुकदमों की वापसी है।

पंजाब-हरियाणा के बाहर के, विशेषकर UP के किसानों और उनके नेताओं की स्थिति वस्तुगत रूप से भिन्न है। MSP की कानूनी गारंटी ही उनके लिए इस आंदोलन की एक ठोस उपलब्धि हो सकती है, जो अभी अधर में है। इसलिए वे MSP की कानूनी गारण्टी की लड़ाई को जारी रखना चाहते हैं।

पंजाब से आने वाले शीर्ष किसान नेताओं के लिये यह कठिन परीक्षा की घड़ी है। वे अब केवल पंजाब नहीं पूरे देश के किसानों के नेता बन चुके हैं, उनके आह्वान पर उनकी लड़ाई के साथ पूरे देश के किसान खड़े हुए और अब वे सबकी उम्मीदों के केंद्र और नायक बन चुके हैं।

उनके सामने एक ओर पंजाब के किसानों के सम्भवतः बड़े हिस्से का अब आंदोलन को खत्म करने का तर्क और मनःस्थिति है। दूसरी ओर अभी अनसुलझी मांगों, विशेषकर MSP की कानूनी गारण्टी की पूरे भारत के किसानों की दीर्घ-प्रतीक्षित मांग को पूरा करवाने की चुनौती उनके सामने है। स्वयं पंजाब के लिए भी crop-diversification, घटते जलस्तर और पर्यावरण की दृष्टि से वे सभी 23 जिंसों के लिए गारंटीशुदा MSP के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं।

सर्वोपरि, किसानों की जो ऐतिहासिक एकता इस आंदोलन के माध्यम से कायम हुई है, उसे हर हाल में कायम रखने और आगे बढ़ाने की चुनौती है। इसी पर आने वाले दिनों में कृषि-सुधारों को चोर-दरवाजों से किसानों पर थोपने की  साजिशों के खिलाफ भविष्य की लड़ाइयों की तकदीर निर्भर है।

सरकार और गोदी मीडिया के इस प्रचार में दम नहीं है कि किसान-नेता विधानसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किसान आंदोलन को ख़त्म नहीं होने देना चाहते। सच्चाई यह है कि UP समेत सभी राज्यों में सामाजिक-राजनीतिक ध्रुवीकरण advance stage में है और किसान-आंदोलन का इन चुनावों पर जो impact होना था,वह पहले ही हो चुका है।

मोदी एंड कम्पनी द्वारा आंदोलन के साथ किया गया संवेदनहीन बर्ताव, क्रूर दमन- लांछन, 1 साल की अकथनीय यातना, 700 से ऊपर शहीदों की यादें, आंदोलन के सम्मानित बुजुर्ग नेता बलबीर सिंह राजेवाल के शब्दों में, " किसानों के मन में कभी भी भाजपा के प्रति रहम नहीं पैदा होने देंगी। "

यह आंदोलन 2022 में योगी और 2024 में मोदी की विदाई की पटकथा लिख चुका है।

कृषि को कारपोरेट के अधीन करने की नवउदारवादी मुहिम को इसने पीछे धकेल दिया है, सर्वोपरि प्रो. प्रभात पटनायक के शब्दों में " साम्राज्यवाद के लिए यह setback है। अनायास नहीं है कि पश्चिमी मीडिया कानूनों की वापसी की भारी आलोचना कर रहा है। साम्राज्यवाद पूरी दुनिया में land-use के pattern को कंट्रोल करना चाहता है। अतिराष्ट्रवाद की लफ्फाजी की आड़ में साम्राज्यवादी हितों की सेवा करने वाली मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून इसी उद्देश्य से लाये गए थे। कृषि का कारपोरेटीकरण land-use पर Metropolitan control स्थापित कर देता। साम्राज्यवाद ने Academia और मीडिया में अपनी समर्थक लॉबी के माध्यम से इन कानूनों को लागू कराने के लिए पूरी ताकत लगा दी, लेकिन किसानों के दृढ़प्रतिज्ञ प्रतिरोध के आगे उनकी सारी कोशिश नाकाम ही गयी। "

यह महान आन्दोलन भविष्य के और बड़े युगान्तकारी जनान्दोलनों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

(लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

kisan andolan
farmers protest
MSP
New Farm Laws
Uttar pradesh
Haryana
punjab
Narendra modi
Modi government

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License