खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को बेशर्मी में लिपटा हुआ झूठ का पुलिंदा बताया। देश में आए भीषण संकट, सरकारी लापरवाही, आपराधिक चुप्पी पर शर्मिंदा होने के बजाय, प्रधानमंत्री सारा ठीकरा राज्य सरकारों पर फोड़ते और अपनी नाकामियों को ही उपलब्धियों के रूप में गिनवाते नज़र आए।