‘पड़ताल दुनिया भर की’ में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बात की अफ्रीका के इथोपिया देश की, जहां बर्बर हिंसा का दौर चल रहा है। न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ने बताया कि किस तरह से अफ्रीकी महाद्वीप के सींग (Horns of Africa) कहे जाने वाले देशों में अमेरिकी हित अशांति की बड़ी वजह है और इथोपिया-सूडान में राजनीतिक अव्यवस्था विनाशकारी है।