NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
फिल्में
कला
अंतरराष्ट्रीय
ऑस्कर में ‘पैरासाइट’ का जलवा, पहली गैर-अंग्रेजी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अवार्ड 
बोंग जून हो की फिल्म 'पैरासाइट' ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मूल पटकथा का पुरस्कार शामिल है।
भाषा
10 Feb 2020
पैरासाइट

लॉस एंजिलिस: अकादमी पुरस्कार में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ का बोलबाला रहा, जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित तमाम प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया। 

निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में भी ऑस्कर पुरस्कार मिला। हो ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई फिल्मकार भी बने।

यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई।

बोंग जून-हो ने दुभाषिए के माध्यम से कहा, ‘‘ जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन (फिल्मकार) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है। टॉड फिलिप्स और सैम मेंडेस भी बेहतरीन निर्देशक हैं। अगर अकादमी मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा।’’ 

वहीं फिल्म ‘जोकर’ में अपने बेहतरीन अभिनय ने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (एसएजी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत चुके ह्वाकीन फीनिक्स ने अकादमी पुरस्कार भी अपने नाम किया।

joker.JPG

फीनिक्स (45) का यह पहला ऑस्कर पुरस्कार है। फीनिक्स ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन और लिंग असमानता जैसे मुद्दों को छुआ। वहीं उन्होंने अपने दिवंगत भाई रीवर फीनिक्स को भी याद किया, जिनकी 1993 में मौत 23 साल की उम्र में ‘ड्रग ओवरडोज’ के कारण हो गई थी।

रेनी जेल्वेगर को फिल्म ‘जूडी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला। करीब 15 साल पहले जेल्वेगर को ‘कोल्ड माउंटेन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह- अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर मिला था।

फिल्म में उन्होंने अदाकारा एवं गायिका जूडी गारलैंड की भूमिका निभाई है।

जेल्वेगर ने गारलैंड को याद करते हुए यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मिस गारलैंड निश्चित रूप से उन महान हस्तियों में शुमार हैं जो हमें एकजुट और परिभाषित करते हैं और यह निश्चित तौर पर आपके लिए है।’’

अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला

ऑस्कर जीता और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई।

अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला।

इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था।

पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए...’’

वहीं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी। उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। संयोग से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जन्मदिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है।’’

इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला। एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है।

यंका चोपड़ा, हंसल मेहता ने ‘पैरासाइट’ को ऐतिहासिक ऑस्कर जीतने पर बधाई दी

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनास, निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत बालीवुड कई हस्तियों ने ‘पैरासाइट’’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी और दक्षिण कोरियाई फिल्म बनने पर बधाई दी । 

बोंग जून हो की इस फिल्म ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मूल पटकथा का पुरस्कार शामिल है। 

चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को बधाई देते हुए कहा ,‘‘ पैरासाइट जैसी फिल्म को ऑस्कर जीतते देखना काफी भावुक क्षण है।

कोरियाई में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ बनी इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने तो सराहा ही है और इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाने वाले ऑस्कर में भी पहचान मिली।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ यह नुमाइंदगी का समय है। मनोरंजन जगत से जुड़े होने के कारण हमारी कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है और आज रात पैरासाइट ने यह साबित कर दिया। पूरी टीम को इस खाई को पाटकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनने के लिये बधाई ।’’

वहीं ‘पंगा’ की निर्देशक तिवारी ने कहा कि इस जीत से फिल्म ने साबित कर दिया कि कोई भी सपना पूरा हो सकता है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ कहानी कहने की कला इतनी विकसित होती जा रही है। इससे उम्मीद बंधी है कि आप कोई भी हों और कहीं से भी हो, आपके सपने सच हो सकते हैं। हमें रोज उस सपने को जीना होगा ।’’

फिल्मकार रीमा दास ने ट्वीट किया ,‘‘ पैरासाइट सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनी। खुशियां और बधाई ।’’
मेहता ने ट्वीट किया, ‘‘बोग जून हो ने आज मेमोरीज आफ मर्डर, मदर और पैरासाइट के लिये ऑस्कर जीता।’’

Oskar Awards
Oscars 2020
Parasite
Bong Joon-ho
Los Angeles
BAFTA
Golden Globe
joker

Related Stories

ऑस्कर में ‘ड्राइव माय कार’ को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार

ऑस्कर में ‘नोमैडलैंड’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित

‘हमारी फिल्मों का ‘ऑस्कर’ वाला ख्व़ाब’!


बाकी खबरें

  • सबरंग इंडिया
    सद्भाव बनाए रखना मुसलमानों की जिम्मेदारी: असम CM
    17 Mar 2022
    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एक करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य में मुस्लिम आबादी का 35 प्रतिशत हैं, वे अब अल्पसंख्यक नहीं, बल्कि बहुसंख्यक हैं।
  • सौरव कुमार
    कर्नाटक : देवदासियों ने सामाजिक सुरक्षा और आजीविका की मांगों को लेकर दिया धरना
    17 Mar 2022
    कलबुर्गी, विजयपुरा, विजयनगर, रायचूर, दवेंगेरे, बागलकोट, बल्लारी, यादगीर और कोप्पल ज़िलों की लगभग 1500 देवदासियों ने पुनर्वास की मांग को लेकर बेंगलुरु शहर में धरना दिया।
  • UKRAIN
    क्लाउस उलरिच
    गेहूं के निर्यात से कहीं बड़ी है यूक्रेन की अर्थव्यवस्था 
    17 Mar 2022
    1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता मिलने के बाद, यूक्रेन का आर्थिक विकास भ्रष्टाचार, कैपिटल फ्लाइट और सुधारों की कमी से बाधित हुआ। हाल ही में हुए सुधारों से अब देश में रूस के युद्ध की धमकी दी जा रही…
  • भाषा
    दिल्ली हिंसा में पुलिस की भूमिका निराशाजनक, पुलिस सुधार लागू हों : पूर्व आईपीएस प्रकाश सिंह
    17 Mar 2022
    ‘पुलिस के लिये सबसे सशक्त हथियार नागरिकों का भरोसा एवं विश्वास होता है । नागरिक आपके ऊपर भरोसा तभी करेंगे जब आप उचित तरीके से काम करेंगे । ऐसे में लोगों को साथ लें । सामान्य जनता के प्रति संवेदनशील…
  • तान्या वाधवा
    कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के दौड़ में गुस्तावो पेट्रो
    17 Mar 2022
    अलग-अलग जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक़ कोलंबिया में आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रगतिशील नेता गुस्तावो पेट्रो पसंदीदा उम्मीदवार हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License