NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
बिहारः पटना में डेंगू का क़हर, एक रिटायर्ड अधिकारी की मौत
CPIM पटना जिला के सचिव मनोज कुमार ने न्यूजक्लिक को कहा डेंगू के मामले सामने आने के बाद भी पटना नगर निगम की ओर से दवा छिड़काव का काम अब तक नहीं हुआ है। सरकार और प्रशासन ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है। पटना नगर निगम वास्तव में पटना नरक निगम हो गया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
27 Oct 2021
बिहारः पटना में डेंगू का क़हर, एक रिटायर्ड अधिकारी की मौत
साभारःइंडियन एक्सप्रेस

कोरोना के बाद डेंगू ने बिहार की राजधानी पटना में पैर पसारना शुरू कर दिया है। फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय राजेश मिश्रा की डेंगू से मौत हो गई। पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस सीजन की ये पहली मौत बताई जा रही है। बता दें कि मिश्रा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद से दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे और अपने परिवार के साथ बिरला कॉलोनी में रहते थे। 

राजधानी में सोमवार तक 112 मरीज मिले हैं। यहां पटना सिटी, कंकड़बाग, अगमकुआं के बाद पुनाईचक, शिवपुरी, इंद्रपुरी और न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी डेंगू का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 11 पीएमसीएच और दो अन्य अस्पतालों में मिले। पटना में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 112 पर पहुंच गई है।हालांकि, सिविल सर्जन कार्यालय को मिली सूची के अनुसार इनकी संख्या 99 ही है।

प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी

पटना में डेंगू मरीजों के बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। शहर की बात करें तो यहां रोजाना करीब 70 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो रही है। ऐसे में लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि शहर में रक्तदान करने वालों की काफी कमी है जिसके चलते मरीजों के परिजनों को अन्य जिलों से प्लेटलेट्स के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पटना में छह सरकारी ब्लड बैंक हैं। इनमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, जयप्रभा ब्लड बैंक और रेडक्रॉस शामिल हैं। पटना एम्स और पीएमसीएच में हर रोज करीब 25 यूनिट का मांग है। 

नए इलाकों से मिल रहे मरीज़

रिपोर्ट के अनुसार पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में इसका इलाज किया जा रहा है। पटना के शहरी इलाकों में पटना सिटी, बाकरगंज, बाजार समिति, दीघा, ट्रांसपोर्ट नगर में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, शहर के नए इलाके भी अब डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मछुआ टोली, पुनपुन, गर्दनीबाग, स्लम बस्ती से भी कुछ डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। इससे बीमारियों का खतरा व दायरा बढ़ने लगा है। डेंगू मरीज का मामला सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं।

डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे शहर के अन्य हिस्सों में फैल रहा है। दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के लगभग सभी मोहल्ले में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। सोमवार को मिले मरीजों में से कई मरीज राजीवनगर, शास्त्रीनगर, कदमकुआं, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजेंद्रनगर जैसे नए इलाके से भी हैं।

वहीं पहले से डेंगू प्रभावित इलाके महेंद्रू और बाजार समिति से भी एक-एक मरीज मिले हैं। पुनाईचक के पोस्ट ऑफिस गली में भी तीन मरीज मिले हैं। हालांकि, इन तीनों ने निजी लैब में अपनी जांच कराई है इसी कारण सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा इनकी सूची नहीं जोड़ी गई है। पटना में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 112 तक पहुंच गई है।

पुनाईचक के बाद अब बाजार समिति, अगमकुआं, पटना सिटी, महेंद्रू, विजय नगर, मुसल्लहपुर हाट, खगौल और गोला रोड से भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। पहले से डेंगू प्रभावित मोहल्लों शिवपुरी, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, एजी कॉलोनी, इंद्रपुरी, पटेलनगर, शास्त्रीनगर के अलावा कंकड़बाग से भी लगातार मरीज मिल रहे हैं।

इमर्जेंसी में मरीज़ को नहीं मिल रहा बेड

सीपीआइएम पटना जिला के सचिव मनोज कुमार न्यूजक्लिक से बातचीत में कहते है, "डेंगू के मामले सामने आने के बाद भी पटना नगर निगम की ओर से दवा छिड़काव का काम अब तक नहीं हुआ है। सरकार और प्रशासन ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है। यहां सिर्फ नगर निगम बन गया है। पटना नगर निगम वास्तव में पटना नरक निगम हो गया है। मेयर-उपमेयर का केवल चुनाव होता है लेकिन जनता के लिए कोई काम नहीं होता है। अस्पतालों में दवा का अभाव है। अस्पताल की इमर्जेंसी वार्ड में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है। पीएमसीएच की हालत इतनी बदतर है कि उसकी इमर्जेंसी में मरीज को बेड नहीं मिल रहा है। दो दिन पहले एक मरीज छपरा से आया था तो उसको इमर्जेंसी में बेड नहीं मिला जिसके चलते वह जमीन पर पड़ा हुआ था। डेंगू को लेकर प्रशासन की ओर से कोई सतर्कता नहीं है।"

हिंदुस्तान अखबार को कंकड़बाग के एक निजी लैब संचालक ने बताया कि डेंगू के शक में प्रतिदिन लगभग 80 से 90 लोग अपनी जांच कराने आ रहे हैं। उनमें से चार से पांच लोग डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं। संचालक ने बताया कि शहर के अन्य इलाके में स्थित लैब में भी डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। 

अखबार से बातचीत में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने कहा कि सोमवार को कुल 24 बुखार पीड़ितों की जांच माइक्रोबायोलॉजी लैब में की गई। इनमें से 11 डेंगू पीड़ित मिले। यह इस साल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक केस है। उन्होंने कहा कि डेंगू वार्ड में अभी चार मरीज भर्ती हैं।

 

ये भी पढ़ें:- 

https://hindi.newsclick.in/Patna-Metro-encroachment-rehabilitatio-tea-seller-died

PATNA
Bihar
dengue
death
PMCH
NMCH
IGIMS
Patna AIIMS
Emergency

Related Stories

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी

बिहारः पिछले साल क़हर मचा चुके रोटावायरस के वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफ़ी धीमी

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी

बिहार में फिर लौटा चमकी बुखार, मुज़फ़्फ़रपुर में अब तक दो बच्चों की मौत

शर्मनाक : दिव्यांग मरीज़ को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर पहुंचाया गया अस्पताल, फिर उसी ठेले पर शव घर लाए परिजन

नक्शे का पेचः भागलपुर कैंसर अस्पताल का सपना अब भी अधूरा, दूर जाने को मजबूर 13 ज़िलों के लोग

बिहार में नवजात शिशुओं के लिए ख़तरनाक हुआ मां का दूध, शोध में पाया गया आर्सेनिक

बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाः मुंगेर सदर अस्पताल से 50 लाख की दवाईयां सड़ी-गली हालत में मिली


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License