NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अर्थव्यवस्था
महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
विश्व आर्थिक मंच पर पेश की गई ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के दौर में फूड फ़ार्मा ऑयल और टेक्नोलॉजी कंपनियों ने जमकर कमाई की।
अजय कुमार
26 May 2022
 oxford international report

अपने पेट की भूख से लड़ने के लिए कोरोना के दौर में आम लोग यहां वहां जहां तहां भाग रह थे। अधिकतर लोगों को एक ही चिंता खाए जा रही थी कि कैसे भी उनके रहने, खाने और इलाज का जुगाड़ होता रहे। वैसे क्रूर दौर में खाने के सामान और दवा बेचने वाली कंपनियों ने जमकर कमाई की।

जब लोग अपनी गरीबी की वजह से दर्द से कराह रहे थे उस समय दुनिया के खाद्यान्न, दवा, तेल और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों ने भयंकर पैसा बनाया। मुनाफा दर मुनाफा कमाया। 

विश्व आर्थिक मंच पर पेश की गई ऑक्सफैम इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि मार्च 2022 में खाने के सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी साल 1990 के बाद सबसे अधिक हुई है। खाने के सामान की कीमतों में हुई बढ़ोतरी तब हुई जब कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के तकरीबन 26 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी के हालात में पहुंच गए थे। 

ऐसे में खाने की कीमतों में जब बढ़ोतरी हुई तो इसका सबसे बड़ा असर ग़रीबों पर पड़ा। गरीब लोगों की आमदनी पहले से ही इतनी कम होती है कि वे पेट काट-काटकर और बुनियादी सुविधाओं से खुद को दूर करके अपनी जिंदगी की गाड़ी खींचते हैं। वैसे लोगों की जिंदगी में अगर खाने पीने की कीमतों सहित जीवन की बुनियादी जरूरतों की कीमतों जैसे कि दवाई इलाज और परिवहन में दो से तीन रुपए की भी बढ़ोतरी होती है तो घर पर कहर टूट पड़ता है। कीमतें बढ़ने से ऐसी मार अमीरों को नहीं पड़ती है। अमीरों के पास तो इतना पैसा होता है कि उन्हें पता भी नहीं चलता कि नमक और दाल का भाव कितना है। और जिंदगी मजे से चल रही होती है। 

ऑक्सफैम इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि फूड और एग्रीबिजनेस क्षेत्र से जुड़े अरबपतियों की कुल संपत्ति में पिछले 2 सालों में तकरीबन 45% की बढ़ोतरी हुई है। इनकी कुल संपत्ति   382 बिलियन डॉलर हो गई है। इस क्षेत्र में पिछले 2 साल में 62 नए अरबपति शामिल हुए हैं। 

खाने के सामानों से जुड़ी कारगिल कंपनी को ही देख लीजिए। यह दुनिया में फूड सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। कोरोना के दौर में इस कंपनी की कमाई में 65% का इजाफा हुआ है। महामारी के समय में हर दिन इस कंपनी ने 20 मिलियन डॉलर की कमाई की। 

ऐसा भी नहीं है कि इस कंपनी की कमाई का फायदा नीचे तक पहुंचा। कंपनी की कमाई का ज्यादातर हिस्सा उन्हीं लोगों के बीच में बट गया जो परिवार के लोग थे और कंपनी के मालिक थे। दुनिया के 500 अमीर लोगों में इस कंपनी को संभालने वाले परिवार के 4 नए लोग शामिल हुए हैं। इस तरह की बंपर कमाई तब हो रही थी जब प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर अपनी नौकरी गंवा चुके थे। उनके पास आटा दाल चावल सब्जी खरीदने के लिए पैसा नहीं था।

वालमार्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा। अमेरिका की सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन है। इस प्राइवेट कंपनी में अमेरिका में, सभी प्राइवेट कंपनियों से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी का 50 फीसदी शेयर वॉल्टन फैमिली के पास है। यानी कंपनी की मालिक वॉल्टन फैमिली है। इस कंपनी ने कोरोना के दौर में प्रति घंटे तकरीबन $5 लाख की कमाई की। कंपनी के मुनाफे और लाभांश से पता चलता है कि कोरोना के दौर में वॉल्टन फैमिली की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। परिवार ने पहले से ज्यादा कमाया। लेकिन कर्मचारियों ने ज्यादा खोया। बंपर कमाई करने के बाद भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों का हाथ नहीं थामा। ऑक्सफैम की रिसर्च बताती है कि वालमार्ट की कीमतों की पूरी सप्लाई चैन में महज 5 से 6% हिस्सा किसानों को मिलता है। यानी जो असली उत्पादक है उसे कुछ भी नहीं मिलता और जो उत्पादन का बाजार संभाल रहा है, उसके पास सारी कमाई पहुंच रही है।

तेल क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने कोरोना के दौर में अपने मुनाफे को दोगुना कर दिया। तेल की लागत बढ़ी लेकिन साथ ही साथ तेल क्षेत्र की कंपनियों की कमाई भी बढ़ी। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े सामानों की कीमत में साल 1973 के बाद इतना बड़ा उछाल देखा गया है। ऊर्जा क्षेत्र यानी कि तेल कोयला बिजली की खासियत यह है कि जब इनकी कीमत बढ़ती है तो जीवन के रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली तकरीबन हर सेवा और सामान की कीमत बढ़ जाती है। पिछले साल पूरे एनर्जी सेक्टर का मुनाफा 45% बढ़ा है। तेल गैस और कोयले के क्षेत्र से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति में 24% का इजाफा हुआ है। एनर्जी सेक्टर की दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनियों ने महामारी के दौर में हर सेकंड तकरीबन $2600 की कमाई की।

दवा क्षेत्र के लिए कोरोना महामारी आपदा में अवसर बनकर उभरी। फार्मा सेक्टर में 40 नए अरबपति जुड़ गए हैं। फार्मा सेक्टर की कमाई की बड़ी वजह उसके भीतर मौजूद एकाधिकार की प्रवृत्ति रही। वैक्सीन, इलाज, टेस्ट, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट  पर एकाधिकार जमाने वाली कंपनियों ने बंपर कमाई की। 

इनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया सरकार रही। सरकार ने रिसर्च डेवलपमेंट के नाम पर अनुदान दिया और इनकी जेब में पैसा भारती चली गई। दुनिया की विसंगति को हमेशा याद रखना चाहिए कि जिस दौर में दवा और इलाज की कमी से करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी उस दौर में दवा और इलाज के नाम पर कारोबार करने वाली कंपनियों ने बंपर कमाई की। केवल वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो इन्होंने प्रति सेकेंड तकरीबन $1000 की कमाई की। फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने वैक्सीन मुहैया कराने के नाम पर तकरीबन 24 गुना ज्यादा कीमत वसूली।

कोरोना महामारी के दौर में जिस वक्त छोटी और बड़ी कंपनियां तबाह हो रही थीं, उस वक्त टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों ने पैसा कमाने के मामले में शानदार कारोबार किया। दुनिया के 21 सबसे बड़े आर्थिक उद्यमों में पांच आर्थिक उद्यम- एप्पल, अमेज़न, टेस्ला माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट टेक्नोलॉजी सेक्टर की है। साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में इन्होंने दोगुना मुनाफा कमाया। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीर लोगों में 7 लोग टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े हैं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में कोरोना के दौरान पैसा बनाने के मामले में सबसे बड़ा कारोबार अमेजन का रहा। साल 2019 के बाद इस कंपनी के मुनाफे में 3 गुने से अधिक का इजाफा हुआ है। इस कंपनी की क्षमता इतनी अधिक बढ़ गई है कि वह दुनिया के हर सामान को अमेजन के स्टोर में रखकर बेच सकती है। अमेजन ने छोटे-छोटे स्टोर रूम और डिलीवरी करने वाले लोगों के साथ मिलकर इतना बड़ा कारोबार बनाया है कि वह दुनिया के बहुत बड़े इलाके की राजनीति में हस्तक्षेप रखने का माद्दा रखती है। 

दर्द में कराहते हुए कोरोना के दौर में कमाई की ये बंपर कहानियां बताती हैं कि सरकारों ने वह नहीं किया जो उन्हें करना चाहिए। चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार उन लोगों से राशन कार्ड छीन रही है जो राशन कार्ड लेने की योग्यता नहीं रखते हैं। देशभर के कई इलाकों से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की खबर आ रही है। लेकिन आर्थिक असमानता की तमाम रिपोर्ट प्रकाशित होने के बावजूद भी सरकार ना ऐसी नीति बनाती है और न ही ऐसा कदम उठाती है जिससे गरीबों के आर्थिक हक पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जा सके। अमीरों के मुनाफे को कम कर दुनिया की गैर बराबरी को कम किया जा सके। 

Oxford International report
Pharma companies
oil companies
Technology companies
COVID-19
Pandemic
Global Poverty
Hunger Crisis
Rich versus Poor

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License