NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
डूबती अर्थव्यवस्था ने बाल श्रम को बढ़ावा दिया
बाल श्रम से देश की राजधानी भी अछूती नहीं है। ग़रीब राज्यों के बच्चे अधिक असुरक्षित हैं।
रश्मि सहगल
16 Jan 2020
child labour

हाल ही में सामने आए मामलों से यह स्पष्ट होता है कि बाल श्रम जल्द समाप्त होने वाला नहीं है। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बाल श्रमिकों की संख्या लगभग 10.1 मिलियन थी लेकिन एक्टिविस्ट का कहना है कि संख्या अब बहुत ज़्यादा है। इसका कारण भारत में बेरोज़गारी की खतरनाक दर है जो ग़रीबी से त्रस्त माता-पिता को युवा लड़के और लड़कियों को बाल श्रम में धकेलने के लिए मजबूर कर रही है।

एनजीओ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर हाल में पुलिस छापे मारे गए जो इस प्रवृत्ति की गवाही देते हैं जो पिछले पांच वर्षों में बढ़े है। राजधानी के बीचोबीच अनाज मंडी में लगी आग में सात बाल श्रमिकों की ज़िंदा जल कर मौत हो गई।

कहा जाता है कि अन्य सात गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इमारत के अंदर लगभग 20 नाबालिगों को फंसा पाया। कुछ श्रमिक ने लंच-बॉक्स के लिए कवर की सिलाई की थी और रेक्सिन काटे थे जिससे बैग और जैकेट बनाए जाते थे। कथित तौर पर उन्हें इस काम के लिए प्रति माह 2,000 रुपये मिलते थे।

इनमें से ज़्यादातर बाल श्रमिक बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के थे लेकिन वे अकेले नहीं थे। कारखानों में काम करने के लिए राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व के बच्चों की भी तस्करी हो रही है।

30 दिसंबर 2019 को राजस्थान पुलिस और आसरा विकास संस्थान के एक्टिविस्ट के साथ गुजरात पुलिस ने सूरत के कपड़ा उद्योग से 138 बाल श्रमिकों को छुड़ाया। इन बाल श्रमिकों में से एक केवल की उम्र सात साल थी और हर महीने क़रीब 2,000 रुपये कमा पाते थे। 18 दिसंबर को आठ बच्चे जिनमें से चार लड़कियां थीं उनको दिल्ली पुलिस ने शकूरपुर बस्ती में स्थिति एक प्लेसमेंट एजेंसी से छुड़ाया था।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले दिसंबर में इसी तरह की कार्रवाई करते हुए तस्करों से 70 बच्चों को छुड़ाया था जब उन्हें अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में काम के लिए ले जाया जा रहा था। पिछले कुछ हफ्तों में उदयपुर में एक आभूषण उद्योग से 27, चेन्नई में एक आभूषण उद्योग से 61, दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बर्तन कारखाने से 45 और नोएडा में एक कारखाने से 19 बच्चों को छुड़ाया गया है।

सभी बच्चों ने शिकायत की कि उन्हें 1,500-2,000 रुपये देकर दिन में 12 से 15 घंटे काम लिया जाता था। कई बच्चों ने कहा कि उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा था। और कई अन्य क्षेत्रों से गंभीर मामले सामने आ रहे हैं।

बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के संस्थापक-अध्यक्ष कैलाश सत्यार्थी ने स्थिति की भयावह तस्वीर पेश की। भारत में हर आठ मिनट में एक बच्चा ग़ायब हो जाता है, वे कहते हैं और 21 बच्चे सिर्फ दिल्ली में हर दिन ग़ायब हो जाते हैं। इनमें से आधे को तस्करी के लिए अपहरण कर लिया जाता है और फिर कभी नहीं मिलते हैं। मानव तस्करी को 150 बिलियन डॉलर का लाभ कमाने वाला उद्योग कहा जाता है।

सरकार ने राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना या एनसीएलपी के माध्यम से बाल श्रम से निपटने के लिए विचार किया है जो बाल श्रमिकों की पहचान और पुनर्वास का काम करता है। 2017-18 में यह लगभग 50,000 बाल श्रमिकों को मुक्त कराने में कामयाब हुआ।

मिर्जापुर में काम कर रहे सेंटर फॉर रूरल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट एक्शन या क्रेडा ने पिछले तीन दशकों में कई हजार बच्चों को मुक्त कराने और उनके पुनर्वास में मदद की है। कुछ छात्र स्कूल और कॉलेज गए और कुछ बच्चों ने अपने पैतृक गांव के क़रीब ही काम पाया।

आत्माराम उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कालीन उद्योग में 12 साल की उम्र में बंधुआ मज़दूर बन गए। उन्होंने प्रशिक्षु के रूप में काम किया और उन्हें करघा का काम करना सिखाया गया।

वे कहते हैं, "मेरे मलिक ने मुझे प्रति दिन 2 रुपये का भुगतान किया।" तीन साल बाद क्रेडा के स्वयंसेवकों ने उन्हें मुक्त कराया, उन्हें स्कूल भेजा और आज वे एमजी-नरेगा नामक कार्यक्रम के अधिकार के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करते है और प्रति माह 11,000 रुपये कमाते है। वे कहते है, "कालीन बुनाई से बचना मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी।"

मिर्जापुर के आहुगी कला गांव के राज नारायण को जब तक मुक्त नहीं कराया गया तब तक वे बंधुआ मज़दूर थे और उन्हें एक विशेष स्कूल भेजा गया और फिर एक नियमित स्कूल में भेजा गया। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद उन्होंने एक शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त किया और शिक्षा मित्र बन गए जिससे उन्हें मासिक 6,000 रुपये मिलते हैं।

वे कहते हैं, “मैं उन निराशाजनक दिनों में नहीं जीता हूं। मेरा जीवन बदल चुका है।" अब नारायण शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं जिन्हें उन्होंने अच्छी तरह से शिक्षित करने की ठानी है। बिंदेश्वरी दस साल के थे जब उन्हें एक कालीन कारखाने से मुक्त कराने का दूसरा मौका मिला। वे कहते हैं, "सभी बाधाओं के विपरीत, मैंने कॉलेज से स्नातक किया और अब 6000 रुपये के वेतन पर ग्राम रोज़गार सेवक के रूप में काम करते हैं।"

बचाई गई कई लड़कियों ने भी अपने लिए एक नई ज़िंदगी बनाया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीकना गांव की रजिया अंसारी जब चार साल की थी तो अपने पिता को खो दिया था और उनकी मां ने भी अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। आठ साल की उम्र में उन्हें कारपेट के व्यापार में लगा दिया गया और 3 रुपये प्रतिदिन की कमाई होती थी। एक बाल श्रमिक टीम ने उन्हें इस व्यापार से मुक्त कराया।

क्रेडा के संस्थापक शमशाद खान कहते हैं, “रजिया उसी विशेष स्कूल में पढ़ाती है जहां उन्होंने एक औपचारिक स्कूल में इंटरमीडिएट पूरा करने से पहले तीन साल बिताए थे। उन्होंने समाजशास्त्र में एमए की पढ़ाई के दौरान वहां काम किया। वह अन्य बच्चों विशेषकर अपने ज़िले की लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं।”

लेकिन इस तरह के बदलाव की कहानियां केवल मुट्ठी भर बच्चों का प्रतिनिधित्व करती हैं। अधिकांश कभी ऐसे उद्योगों से नहीं निकाले जाते हैं जो बाल श्रम को काम पर रखते हैं। बीबीए के प्रवक्ता सम्पूर्ण बेहुरा का मानना है कि सरकार के पास बाल श्रम से निपटने में इच्छाशक्ति का अभाव है और इस तरह से राजधानी केंद्र बना हुआ है जहां तस्करी करने वाले बच्चे सभी प्रकार की विनिर्माण इकाइयों में फंसे हुए हैं।

बीबीए द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किए गए लगभग सभी छापेमारी में यह पाया गया कि बच्चे खतरनाक परिस्थितियों में काम कर रहे थे। खासकर वे वैसी जगह काम कर रहे थे जहां आग से बचने के लिए बाहर जाने का उचित रास्ता नहीं था। बेहुरा कहते हैं, "ये कारखाने पुलिस, श्रम विभाग और नागरिक अधिकारियों की निगरानी में संचालित होते हैं जो इस प्रथा पर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं करते हैं।"

बीबीए ने एनसीआर में 187 क्षेत्रों की पहचान की है जहां अवैध कारखाने चल रहे हैं लेकिन उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सुजाता मडहोक ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक लाइट पर छोटी वस्तुएं बेचने वाले बच्चों की भारी संख्या श्रम विभाग की उदासीनता को बताती है। वे कहती हैं, “ट्रैफिक लाइटों पर वायु प्रदूषण सबसे खराब स्तर पर होता है जहां ये बच्चे सुबह से रात तक काम करते हैं। न तो पुलिस और न ही श्रम निरीक्षकों ने इसे रोकने की कोशिश की है।”

बेहुरा का कहना है कि "मौजूदा एनसीएलपी जिला आयुक्त की अध्यक्षता में श्रम विभाग, पुलिस और अन्य प्रशासनिक वर्गों के बीच समन्वय पर पर्याप्त ध्यान नहीं देता है। अधिकांश जिले बाल संरक्षण इकाइयों को स्थापित करने में विफल रहे हैं जो छोटे बच्चों के कल्याण की देखरेख करने के लिए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रत्येक जिले में एक टास्क फोर्स स्थापित करने का आदेश दिया है लेकिन इस कार्य के लिए सभी ग्राम बाल संरक्षण अधिकारियों को पहले नियुक्त करने और संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। साथ ही, जिला के निचले स्तर पर पहले से ही बोझ से लदे अधिकारियों पर बाल तस्करी को नियंत्रित करने का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि समस्या कितनी गंभीर है।"

अधिकारी समस्या के अन्य समाधानों से भी अनभिज्ञ हैं, हालांकि उन्हें समय-समय पर आगे बढ़ाया जाता है। इसका परिणाम यह है कि भारत के लगभग हर इलाके में तस्करी बेरोकटोक जारी है जबकि उनके माता-पिता कम वेतन वाले काम और बेरोज़गारी से जूझ रहे हैं।

आमतौर पर, ग़रीबी से त्रस्त माता-पिता बच्चों को बिचौलिए से 4,000 रुपये में बेच देते हैं जबकि कभी-कभी इससे कम भी बेच देते हैं। लड़कियों को 10,000 रुपये से 20,000 रुपये में बेच कर सेक्स व्यापार के लिए तस्करी कर लाया जाता है। खान के अनुसार, बढ़ती गरीबी के कारण बाल श्रम के अधिक मामले अब सामने आ रहे हैं। फिर भी बिचौलियों की सजा कम है, जबकि मुकदमा लंबे समय तक चलती है।

भारत में 25 साल से कम उम्र के 600 मिलियन लोग हैं और 14 साल से कम के लगभग 480 मिलियन युवा हैं। 2021 की जनगणना के बाद ही इसका सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने सुरक्षित हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। ये लेखक के निजी विचार है।)

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Child Labour
Child Trafficking
State interventions
Programmes and schemes
unemployment
NGOs
Mirzapur carpet-weaving

Related Stories

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

ज्ञानव्यापी- क़ुतुब में उलझा भारत कब राह पर आएगा ?

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

लोगों की बदहाली को दबाने का हथियार मंदिर-मस्जिद मुद्दा


बाकी खबरें

  • अजय कुमार
    महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    विश्व आर्थिक मंच पर पेश की गई ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के दौर में फूड फ़ार्मा ऑयल और टेक्नोलॉजी कंपनियों ने जमकर कमाई की।
  • परमजीत सिंह जज
    ‘आप’ के मंत्री को बर्ख़ास्त करने से पंजाब में मचा हड़कंप
    26 May 2022
    पंजाब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब की गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है, और भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को पकड़ना अभी बाक़ी है, लेकिन पार्टी के ताज़ा क़दम ने सनसनी मचा दी है।
  • virus
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या मंकी पॉक्स का इलाज संभव है?
    25 May 2022
    अफ्रीका के बाद यूरोपीय देशों में इन दिनों मंकी पॉक्स का फैलना जारी है, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मामले मिलने के बाद कई देशों की सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं भारत की सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है…
  • भाषा
    आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रक़ैद
    25 May 2022
    विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    "हसदेव अरण्य स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि आदिवासियों के अस्तित्व का सवाल"
    25 May 2022
    हसदेव अरण्य के आदिवासी अपने जंगल, जीवन, आजीविका और पहचान को बचाने के लिए एक दशक से कर रहे हैं सघंर्ष, दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License