NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
प्रयागराज: गंगा के तट पर फिर से देखने को मिले 100 से अधिक संदिग्ध कोविड पीड़ितों के शव  
अकेले शुक्रवार को ही फाफामऊ घाट पर संदिग्घ कोविड-19 पीड़ितों के करीब 60 शव उपर आ गये थे, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अब्दुल अलीम जाफ़री
03 Aug 2021
प्रयागराज: गंगा के तट पर फिर से देखने को मिले 100 से अधिक संदिग्ध कोविड पीड़ितों के शव  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से प्रयागराज में गंगा नदी के जलस्तर के काफी बढ़ जाने के बाद, नदी के तट पर दबाए गए संदिग्ध कोविड-19 पीड़ितों के दस शव कथित तौर पर रविवार को फाफामऊ घाट पर एक बार फिर से नमूदार हो गए।
समूचे राज्य भर में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे भूमि का कटाव हो रहा है। इसके चलते, नदी के किनारे की रेट का क्षरण हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप, जिन शवों को रेत के गड्ढों में मुश्किल से तीन से चार फुट गहरा खोदकर दफना दिया गया गया था, वे फिर से उभर कर सामने आ गए हैं। एक परिचित अधिकारी ने न्यूज़क्लिक को जानकारी दी है कि अकेले शुक्रवार के दिन फाफमाऊ घाट पर तकरीबन 60 संदिग्ध कोविड-19 पीड़ितों के शव देखने को मिले थे, जिसके बाद प्रयागराज नगर निगम के मंडलीय अधिकारी, नीरज सिंह की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारी ने आगे बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के किनारे दबे और भी शवों के फिर से किनारे लगने की संभावना है। प्रयागराज नगर निगम ने अंतिम संस्कार को संपन्न करने के लिए टीमें तैनात कर रखी हैं।

अंतिम संस्कार करने वाले लोगों में से एक, सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया: “कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान जिन शवों को रेत में दफना दिया गया था, वे फिर से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे कुल 60 शव मिले थे और करीब तीन दर्जन शवों का हिन्दू रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लगातार बारिश होने के कारण नगर निगम के कर्मचारियों को इन शवों को दफनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।” सिंह ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र में गठित की गई निगरानी समिति ने अभी भी नमूदार होने वाले शवों के दाह-संस्कार का जिम्मा लिया हुआ है।

सिंह और उनकी टीम प्रतिदिन गंगा के रेतीले तटों का मुआयना करते हैं। यदि कोई शव उजागर होने की कगार पर पाया जाता है तो टीम शव को खोदकर बाहर निकालती है और उसका अंतिम संस्कार संपन्न करती है। वे न सिर्फ दाह संस्कार में हिस्सा लेते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि सभी अनुष्ठानों का पालन हो।

सिंह के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में फाफमाऊ घाट पर 100 से अधिक की संख्या में शव सामने आ चुके हैं। नागरिक निकाय ने सुनिश्चित किया है कि इन सभी का अंतिम संस्कार सही तरीके से संपन्न हो।

निगरानी समिति के एक सदस्य, मुकुंद तिवारी ने बताया “गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच भी मृत शवों की खोजने की प्रकिया निरंतर जारी है। रविवार को भी हमारी पड़ताल के दौरान दस दफनाये जा चुके शव पाए गए। देर शाम तक इन शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अभी तक कुल मिलाकर तकरीबन 350 शवों को जलाया जा चुका है।”

यह कोई पहली बार नहीं था जब हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाने वाली नदी में शव तैरते हुए पाए गए हों। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान, उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा के तट पर सैकड़ों की संख्या में शवों के बहकर आने के भयानक नजारे देखने को मिले थे।
इस खोज से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच में दहशत फ़ैल गई थी।

एक स्थानीय निवासी अनिल यादव ने कहा “हमने इससे पहले कभी भी गंगा नदी के किनारे ऐसा नजारा नहीं देखा था। यहाँ पर हजारों की संख्या में शव पड़े हुए हैं। सरकार को अपने ‘स्वच्छ भारत’ के आदर्श वाक्य का पालन करना चाहिए और क्षेत्र में स्वच्छता को बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने फिलहाल जो कुछ भी चल रहा है उस पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि रात के दौरान गुप्त रूप से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, और हिन्दू रीति-रिवाजों का पालन नहीं किया जा रहा है।

इस बीच, कई दफा की कोशिशों के बावजूद, जिले के अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन को अपनी चौकसी को बढ़ाने और 24 घंटे इसे बनाये रखने की आवश्यकता है। उन्हें चेताया कि “गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आने वाले दिनों में नदी के तट की 24x7 चौकसी की जरूरत होगी।” उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ फाफामऊ घाट ही नहीं बल्कि अन्य घाटों – जहाँ हजारों शवों को दफनाया गया था, पर भी निगाह बनाए रखनी चाहिए।

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब राज्य में गंगा के किनारे बड़ी संख्या में उथली रेत में दफन किये गये शव पाए गये या गंगा के किनारे बहते हुए पाए गए थे। आलोचनाओं के बीच, प्रयागराज नगर निगम ने संगम क्षेत्र में नदी के तटों पर एक टीम तैनात की थी, ताकि बारिश के कारण दिखने वाली भगवा कफन से ढकी लाशों को छिपाया जा सके।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Prayagraj: Over 100 Dead Bodies of Suspect COVID Victims Resurface on Ganga's Banks

Uttar pradesh
UP
COVID-19
Phaphamau Ghat
Prayagraj
Bodies Floating
Ganges River

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License