NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
प्रधानमंत्री केयर्स फंड: मोदी का प्रचार या किसी घोटाले का नक्शा?
किसी भी तरह की आपदा वाली परिस्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) पहले से काम कर रहा है। ऐसे में पीएम केयर्स फंड की क्या आवश्यकता थी? इसका अब तक कोई ठोस और संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
अजय कुमार
02 Apr 2020
प्रधानमंत्री केयर्स फंड
Image courtesy: Pratidhvani

उस समाज का रोजाना का जीवन खोखला हो चुका होता है जिसमें गरीबों की मदद अमीरों की दया पर निर्भर करती है। गरीबी हर रोज हमारी आंखों के सामने चलती रहती है लेकिन हम उस तरफ नहीं देखते लेकिन जैसे ही कोई आपदा आती है तो जर्जर हो चुकी सरकारों और मीडिया द्वारा किसी फैशन की तरह गरीबी को आँखों के सामने दिखाया जाता है।

इस फैशन से अमीरों के मन में दया पैदा की जाती है। प्रधानमंत्री केयर्स फंड बनाया जाता है। सरकार इस तरह से उद्घोष करती है कि दया दिखाए जाए, पैसा दिया जाए ताकि गरीबों की मदद की जा सके। वही सरकार जिसकी नीतियों में हर समय गरीब ही केंद्र में होते हैं। फिर अक्षय कुमार और अडानी जैसे लोग इस केयर फंड में लाखों जमा करते हैं, जो करोड़ों कमाते हैं। मजेदार यह है कि जिनकी वजह से करोड़ों कमाते हैं, उन्हें पास जीने लायक पैसा तक नहीं होता।

फिर भी यह बात भले ठीक लगे कि कोरोना वायरस जैसी परेशानी में सब लोग इकठ्ठा होकर मदद करे लेकिन यह गलत है कि यह तक समझने की कोशिश न की जाए कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड क्या है? क्या आपदा के लिए पहले से कोई दूसरा फंड मौजूद नहीं था। अगर मौजूद था तो उसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? नया फंड क्यों बना दिया गया?

गौरतलब है कि सरकार ने COVID-19 महामारी से पैदा हुए किसी भी तरह के आपातकालीन या संकटपूर्ण स्थिति से निपटने हेतु ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund)’ बनाया।  

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की वेबसाइट कहती है कि PM-CARES Fund एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट (Public Charitable Trust) है। जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री है। अन्य सदस्यों के तौर पर रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। इस फंड में चाहे जितना मर्जी उतना योगदान किया जा सकता है। इसकी कोई लिमिट नहीं तय की गयी है। इस फंड में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी। बाद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कॉरपोरेट मंत्रालय ने यह भी साफ़ किया कि अगर कंपनियां पैसा देंगी तो इन्हें कंपनियों की सीएसआर के मद में शामिल किया जाएगा।

इससे अधिक इस फंड के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। यह पता नहीं है कि इस फंड में आये पैसे के खर्च की जाँच कौन करेगा? क्या सरकार की हर खातों की तरह इसकी भी जाँच की जायेगी।  

क्या नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक या कैग को इसकी जांच की अधिकारिता मिली है? सरकारी काम है, सब लोग इसमें पैसा डालेंगे। इसलिए यह भी जानना जरूरी है कि सरकार और नगारिक बीच इसका कैसा रिश्ता होगा। जिसकी व्याख्या इससे जुड़े वैधानिक प्रावधानों में की जाती है। इसकी व्याख्या नहीं है। कल को हो सकता है कि उतना पैसा खर्च न हो जितना इसमें जमा किया जा रहा है तो सरकार इस पैसे का कहाँ उपयोग करेगी? ऐसे बहुत सारे जरूरी सवालों का जवाब नहीं है।

इसके साथ एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा किया जा रहा है कि जब पहले से प्रधानमंत्री राहत कोष की व्यवस्था थी तो नया फंड बनाने की जरूरत क्यों हुई? इसका अभी तक कोई सॉलिड जवाब नहीं मिला है। पाकिस्तान से आने वाले लोगों की मदद करने के लिये जनवरी, 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की अपील पर जनता के अंशदान से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना की गई थी।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की धनराशि का इस्तेमाल बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों तथा बड़ी दुर्घटनाओं एवं दंगों के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुँचाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा, हृदय शल्य-चिकित्सा, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर आदि के उपचार के लिये भी इस कोष से सहायता दी जाती है।

इस कोष के पैसे को आयकर अधिनियम के तहत एक ट्रस्ट के रूप में माना जाता है और इसका प्रबंधन प्रधानमंत्री या नॉमिनेटेड अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय जरूरतों के लिये किया जाता है। इस कोष में भी अगर पैसा जमा किया जाता है तो आयकर से छूट मिलती है। इस तरह से  आप समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री राहत कोष का बकायदे नियम कानून है। इसलिए इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया।

प्रधानमंत्री राहत कोष के मुताबिक साल 2009-10 से साल 2018-19 के बीच इस फंड में कुल 4713.57 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे, लेकिन इस दौरान इसमें से सिर्फ 2524.77 करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके। इसमें से वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 के बीच पीएमएनआरएफ में कुल 3383.92 करोड़ रुपये मिले थे, इसमें से इन पांच सालों में सिर्फ 1594.87 करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके हैं। यानी भाजपा के पिछले पांच साल के दौर में तकरीबन 50 फीसदी भी खर्चा नहीं हुआ।  

इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया जाता तो दो फायदे होते। पहला बची हुई शेष राशि का इस्तेमाल कोरोना में होता। दूसरा, आपदा से जुड़े सरकारी आय और खर्च का एक ही अकाउंट होता। भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम होती। सरकारी भ्र्ष्टाचार ऐसे ही तरीकों से होता है, जिसके बारें में किसी को कानों-कान खबर नहीं चलती। सवाल तो उठता है कि प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा कोष में है भी या नहीं या दूसरे जगह खर्च हो गया है केवल खातों में जिक्र है।

डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भारत में 21 दिनों की लॉकडाउन का ऐलान किया गया। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भी नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड की व्यवस्था की जाती है। इसमें भी हर साल बजट से पैसे देने का प्रावधान किया जाता है। इस साल के बजट में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के लिए तकरीबन 30 हजार की व्यवस्था की गयी है। इन खातों की जांच करने का अधिकार कैग को भी हैं।

अब सोचने वाली बात है कि अगर पहले ही आपदा के लिए जरूरी खाते मौजूद हैं। उसमे फंड दिया जाता रहा है तो जनता से इसमें ही फंड क्यों नहीं माना गया। क्या यह प्रधानमंत्री का एक और विज्ञापन है या जनता से मदद के नाम पर किया तैयार किया घोटाले का एक और नक्शा?

COVID-19
Coronavirus
Corona Crisis
Narendra modi
PM CARES fund
donation
BJP
Public Charitable Trust

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License