NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी 'आयुष्मान भारत' का बुरा हाल : कार्ड होते हुए भी इलाज नहीं
लगातार मिल रही रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का इलाज करने से इंकार किया जा रहा है।
रिज़वाना तबस्सुम
02 Dec 2019
ayushman yojna
Image courtesy:Social Media

आयुष्मान भारत योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी और उनकी पूरी टीम ने दावा किया था कि अब देश में गरीब से गरीब लोग भी सरकारी तो सरकारी, किसी भी मंहगे प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे और वह भी बिल्कुल मुफ्त। लेकिन जब इस योजना की जमीनी हकीकत पर नज़र डालते हैं तो सच्चाई कुछ और ही निकलकर आती है। ये हालत कहीं और की नहीं बल्कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है।

मोदी के संसदीय इलाके में आयुष्मान कार्ड का हाल जानने से पहले आयुष्मान कार्ड से परिचित हो लेते हैं। आयुष्मान कार्ड मात्र तीस रुपए में बनवा कर आप 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। यह कार्ड कोई मामूली कार्ड नहीं है। इस कार्ड का नाम है गोल्डन कार्ड जो आयुष्मान भारत स्कीम से जुड़ा है। गोल्डन कार्ड दो जगहों पर बनेंगे। अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़ा होगा) में और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएसी) पर। सीएससी गांवों में आसानी से मिल जाते है। कुछ गाँव में ग्राम प्रधान भी अपने गाँव वालों का आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, आयुष्मान कार्ड केवल उन्हीं लोगों का बनेगा जिनका नाम बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची में होगा।

वाराणसी के राजतालाब के नरेंद्र का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। ये पास के ही निजी अस्पताल में जब इलाज के लिए गए तो फ्री में इलाज नहीं हुआ। करीब पाँच हज़ार रुपए इन्हें अपने पास से देना पड़ा। इसी तरह कपसेठी के महंगू को सांस की तकलीफ थी। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए। इलाज तो हो गया। उनके पास कार्ड होने की वजह से अस्पताल में भर्ती होने का खर्च भी नहीं लगा लेकिन इसके दवा का खर्च परिजनों को वहन करना पड़ा।

इसके बारे में वाराणसी के सीएमओ वीबी सिंह कहते हैं कि, 'इलाज होना चाहिए और सरकारी अस्पताल में तो बिना आयुष्मान कार्ड के ही इलाज हो जाता है। सीएमओ आगे कहते हैं कि, 'इस समय कहीं-कहीं यह भी संज्ञान में आ रहा है कि कुछ कार्ड इल्लीगल (अवैध) तरीके से बन गए हैं। इसलिए कोई शक हो तो सीएमओ ऑफिस में आकर चेक करा लें कि कार्ड लीगल है या इल्लीगल ( वैध या अवैध)।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह भी कहते हैं कि ऐसा होता नहीं नहीं है कि कार्ड पर इलाज ना हुआ हो, कभी कभी लोगों के बहकावे में बरगलाकर गलत कार्ड बन गए हैं, मैंने एफ़आईआर भी करा दी है। सीएमओ कहते हैं कि पीड़ित को मेरे ऑफिस में आकर कार्ड चेक कराना चाहिए, अगर फ्रॉड कार्ड हुआ तो उसके लिए हम एफ़आईआर भी कराएंगे।

आयुष्मान कार्ड के बारे में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि, 'इस जिले में इतने लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं लेकिन 90% लोग वो हैं जो उस कार्ड के लायक नहीं है। जो गरीब हैं जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत है कार्ड की उसका कार्ड ही नहीं बना हुआ है, क्योंकि उनका सूची (बीपीएल) में नाम ही नहीं है। राजकुमार कहते हैं कि, 'कार्ड जिनके पास हैं वो इलाज कराने में भी सक्षम हैं, लेकिन जो सक्षम नहीं हैं उनका क्या हो। सरकार को चाहिए कि एक बार सर्वे करा ले ताकि पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सके।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, अब तक वाराणसी में 176000 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जो ऑनलाइन हैं और पूरी तरह वैरिफाइड हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, केवल उन्हीं लोगों का कार्ड बन सकता हैं जिनका सूची (बीपीएल) में नाम होगा। अगर कोई और है जो आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहता है और उसका सूची में नाम नहीं है तो उसका नहीं बन पाएगा।

राज्य के दूसरे जिले का हाल

ये सिर्फ वाराणसी की हालत नहीं है। लगातार मिल रही रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का इलाज करने से इंकार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल द्वारा इलाज करने से इंकार करने की बात सामने आई है। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड देखते ही डॉक्टर इलाज छोड़ उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दे रहे हैं। अस्पतालों की बेरहमी का शिकार हुए ऐसे ही एक मरीज कर्मवीर (45) ने बताय़ा कि उसे यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि यहां उसका इलाज नहीं हो पाएगा।

लगातार मिल रही है फर्जीवाड़े की खबर

इन सबके आलवा आयुष्मान योजना में लगातार फर्जीवाड़े की खबर आ रही है। अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आयुष्मान में फर्जीवाड़े की खबर आई थी। गाजीपुर के बाद मंगलवार को आजमगढ़ में भी एक आयुष्मान मित्र व उसके सहयोगी को हिरासत में लिया गया। गाजीपुर में बीते सोमवार को आईबी की टीम द्वारा बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करने के बाद जिले में भी हड़कंप मच गया था।

क्या है आयुष्मान भारत योजना

मालूम हो कि, 'मोदीकेयर के नाम से मशहूर आयुष्मान भारत योजना बीते साल 25 सितंबर से शुरू हुई है। केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों या 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किये गए स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ओबामाकेयर की तर्ज पर देश की आयुष्मान भारत योजना को मोदीकेयर भी कहा जाता है। 

Narendra modi
Parliamentary area
आयुष्मान भारत
Ayushman Bharat Scheme
UttarPradesh
health system
health sector in India
Government fail Policy
BJP
modi sarkar
expenses in health sector in india
Ayushman Bharat failure

Related Stories

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

कोरोना महामारी अनुभव: प्राइवेट अस्पताल की मुनाफ़ाखोरी पर अंकुश कब?

कोरोना अपडेट: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 1 मई से 31 मई तक धारा 144 लागू

दवाई की क़ीमतों में 5 से लेकर 5 हज़ार रुपये से ज़्यादा का इज़ाफ़ा

यूपी: बीएचयू अस्पताल में फिर महंगा हुआ इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं से और दूर हुए ग्रामीण मरीज़

यूपी चुनाव: बीमार पड़ा है जालौन ज़िले का स्वास्थ्य विभाग

बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाः मुंगेर सदर अस्पताल से 50 लाख की दवाईयां सड़ी-गली हालत में मिली

उत्तराखंड चुनाव 2022 : बदहाल अस्पताल, इलाज के लिए भटकते मरीज़!

यूपीः एनिमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, बाल मृत्यु दर चिंताजनक

कोविड पर नियंत्रण के हालिया कदम कितने वैज्ञानिक हैं?


बाकी खबरें

  • यमन पर सऊदी अत्याचार के सात साल
    पीपल्स डिस्पैच
    यमन पर सऊदी अत्याचार के सात साल
    30 Mar 2022
    यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाला युद्ध अब आधिकारिक तौर पर आठवें साल में पहुंच चुका है। सऊदी नेतृत्व वाले हमले को विफल करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए हज़ारों यमन लोगों ने 26 मार्
  • imran khan
    भाषा
    पाकिस्तान में संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान ने कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया
    30 Mar 2022
    यह सत्र इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बीच बुलाया गया कि सत्ताधारी गठबंधन के सदस्य दल एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। 
  • national tribunal
    राज वाल्मीकि
    न्याय के लिए दलित महिलाओं ने खटखटाया राजधानी का दरवाज़ा
    30 Mar 2022
    “नेशनल ट्रिब्यूनल ऑन कास्ट एंड जेंडर बेस्ड वायोंलेंस अगेंस्ट दलित वीमेन एंड माइनर गर्ल्स” जनसुनवाई के दौरान यौन हिंसा व बर्बर हिंसा के शिकार 6 राज्यों के 17 परिवारों ने साझा किया अपना दर्द व संघर्ष।
  • fracked gas
    स्टुअर्ट ब्राउन
    अमेरिकी फ्रैक्ड ‘फ्रीडम गैस’ की वास्तविक लागत
    30 Mar 2022
    यूरोप के अधिकांश हिस्सों में हाइड्रोलिक फ्रैक्चरिंग का कार्य प्रतिबंधित है, लेकिन जैसा कि अब यूरोपीय संघ ने वैकल्पिक गैस की आपूर्ति के लिए अमेरिका की ओर रुख कर लिया है, ऐसे में पिछले दरवाजे से कितनी…
  • lakhimpur kheri
    भाषा
    लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी की रिपोर्ट पर न्यायालय ने उप्र सरकार से मांगा जवाब
    30 Mar 2022
    पीठ ने कहा, ‘‘ एसआईटी ने उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को जांच की निगरानी कर रहे न्यायाधीश के दो पत्र भेजे हैं, जिन्होंने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के वास्ते राज्य…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License