NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
..उन्हें क्रिसमस भी बर्दाश्त नहीं, जगह-जगह उत्पात, धमकी, तोड़फोड़
जब देश में लोगों को आपसी समझ के साथ एकजुट होने की ज़रूरत होती है, जब जनता कोई त्योहार मना रही होती है, तभी बजरंगदल और कुछ अन्य हिन्दुत्ववादी संगठन जैसे गिरोह सक्रिय हो जाते हैं।
रवि शंकर दुबे
27 Dec 2021
Christmas Day

कहने को तो हिन्दुस्तान एक धर्म निरपेक्ष मुल्क है, यहां की धरती पर सभी धर्मों का समान आदर है, लेकिन पिछले कुछ सालों से धर्म के नाम पर जिस तरह से लोगों को बांटने की कोशिश की गई है, ये साफ बताता है कि बहुसंख्यकों की एक टोली अल्पसंख्यकों को खत्म करने पर अमादा है। जिसका दंश मुसलमानों के बाद अब ईसाईयों को भी झेलना पड़ रहा है।

कुछ ऐसा ही देखने को मिला 25 दिसंबर को.... जब पूरे विश्व के साथ हिन्दुस्तान भी क्रिसमस का जश्न मना रहा था या मनाना चाहता था, तभी कुछ अमर्यादित ताकतों ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया। मुंह पर रुमाल और हाथों में डंडे लेकर गुंडों ने कई जगह तो सेंटा क्लॉज की पिटाई कर दी और आरोप लगा दिया कि हमारे बच्चों को उपहार देकर अपने धर्म की ओर घसीटा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में बजरंग दल और कुछ अन्य हिन्दुत्ववादी संगठनों ने क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज़ का पुतला फूंका, साथ ही धर्म परिवर्तन कराने जैसा आरोप भी लगाया। इन लोगों ने सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि आगरा के एमजी रोड पर बने जॉन्स कॉलेज समेत कई स्कूलों के बाहर सेंटा क्लॉज़ का पुतला जलाया। आपको बता दें कि सेंटा क्लॉज़ को ‘फादर क्रिसमस’ या ‘सेंट निकोलस’ भी कहा जाता है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय महासचिव अज्जू चौहान ने आरोप लगाया कि ‘दिसंबर आते ही ईसाई मिशनरी क्रिसमस,  सैंटा क्लॉज और नए साल के नाम पर सक्रिय हो जाते हैं और हमारे बच्चों को सेंटा क्लॉज से उपहार बांटकर ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करवाते हैं।’

संगठन के एक और सदस्य अवतार सिंह गिल ने दावा किया, ‘हम उन मिशनरियों पर नजर रखेंगे जो झुग्गियों में जाते हैं और हिंदुओं का ईसाई धर्म में धर्मांतरण करते हैं, सदस्य भी उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुत्ववादी संगठनों के उपद्रव पर शांति और संघर्ष अनुसंधान के प्रोफेसर अशोक स्वेन ने एक ट्वीट कर तीखी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि- ‘आगरा में दक्षिणपंथी हिन्दुओं ने सेंटा की जूते से पिटाई के बाद आग लगा दी, ये क्रिसमस मनाने का नया तरीका है, ये एक नए भारत की खोज है’।

वहीं दूसरी ओर ‘सबका साथ सबका विश्वास’ का दंभ भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बजरंग दल और हिन्दुत्ववादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। अलग-अलग संगठनों के करीब 30-30 लोगों के ग्रुप चांदमारी पहुंचे और मातृधाम आश्रम के बाहर प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के हाथ में भगवा झंडे और डंडे भी दिखाई दिए। प्रदर्शन के वक्त ईसाइयों के विरोध में जमकर नारेबाज़ी भी की गई, जिसमें सबसे ज्यादा ‘जय श्री राम’ गूंजे, जिससे साफ पता चल रहा था कि एक धर्म पर दूसरे धर्म को हावी करने के इरादे से हिंदुत्व वादी संगठन सक्रिय हुए हैं। हिन्दुत्ववादी संगठन यहीं नहीं रुके उन्होंने धर्मांतरण बंद करो, चर्च मुर्दाबाद, और ईसाई मिशनरी होश में आओ जैसे नारों से भी खूब हंगामा मचाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए इस कारनामे का वीडियो दलित अधिकार कार्यकर्ता डॉ. अनूप श्रमिक ने शेयर किया, जो उस वक्त प्रदर्शन के कारण जाम में फंसे थे।  वीडियो शेयर करते हुए डॉ. अनूप ने कहा कि इस तरह की हरकतों से लोगों में दहशत भर जाती है, ‘’2020 में धर्मांतरण विरोधी कानून पारित होने के बाद ये और ज्यादा बुरा हो गया है’’

मातृधाम आश्रम से जुड़े एक पुजारी आनंद ने कहा कि- यहां किसी का धर्मांतरण नहीं हुआ है, यहां सभी लोग हिन्दू हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होता है और अगली सुबह तक चलता है, लेकिन प्रदेश में नाईट कर्फ्यू के कारण इसे छोटे पैमाने पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आश्रम के बाहर प्रदर्शन के कारण लोगों में डर का माहौल भर गया है।

दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े कई कट्टरपंथी लोग क्रिसमस के मौके पर गुड़गांव के पटौदी में एक स्कूल में घुस गए और वहां कार्यक्रम में बाधा पहुंचाई, उन्होंने आरोप लगाया था कि वहां ईसाई समुदाय बच्चों का धर्मांतरण करा रहा है।   

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पटौदी के एसएचओ अमित कुमार ने कहा, ‘हमें वीडियो क्लिप से घटना के बारे में पता चला, स्कूल के मालिक ने क्रिसमस के जश्न के लिए कुछ लोगों को परिसर दिया था, कुछ लोग पहुंचे और नारेबाजी की, उन्हें लगा कि धर्म परिवर्तन हो रहा है। स्कूल के मालिक के अनुरोध पर वे चले गए, यह कहते हुए कि यह क्रिसमस का कार्यक्रम था। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।’

मामले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पटौदी स्कूल के पास में रहने वाले आरपी पांडे स्टेज पर चढ़ जाते हैं और माइक में बोलने लगते हैं, पांडे कहते हें कि ‘हम ईसा मसीह का अनादर नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम इन बच्चों से कहना चाहते हैं आपको भारतीय संस्कृति रक्षा के लिए एक संकल्प लेना होगा और जय श्री राम का जाप करना होगा’।

Another christmas programme disrupted in a marriage palace in Haryana's Kurukshetra district pic.twitter.com/PlQIvAgCjL

— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 25, 2021

उधर अंबाला से भी बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां होली रिमीडर चर्च में दो अज्ञात लोगों ने घुसकर जीसस क्राइस की मूर्ति तोड़ दी, मामले में शिकायत देने के बाद पुलिस का कहना है कि दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

Naresh, Station House Officer of sadar police station in Ambala, narrates the incident. Cctv footage retrieved by the police shows two unidentified men entering into church premises yesterday midnight and then broke the statues. @ndtv pic.twitter.com/kWyPHMyitc

— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 26, 2021

इसके अलावा असम के कछार में भी क्रिसमस का विरोध किया गया। यहां कुछ लोगों ने क्रिसमस के जश्न में खलल तो नहीं डाला लेकिन वहां मौजूद हिन्दू लड़कों को जश्न में शामिल होने से मना करा गया। मना करने वाले और कोई नहीं बल्कि बजरंग दल से जुड़े लोग ही बताए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन मामलों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कैसे लोगों के अंदर एक-दूसरे के लिए नफरत पैदा की जा रही है, कैसे लोग दूसरे धर्म और उसे मानने वालों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कैसे धर्म के नाम पर अधर्म और आतंक फैलाया जा रहा है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरकार की ओर से ऐसी घटनाओं  को रोकने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं, तो जवाब है कुछ नहीं। यह और भी भयानक है।

Christmas Day
Protest against Christmas
bajrang dal
RSS
Hindutva
Communal Hate
Religion Politics

Related Stories

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!

ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

ज्ञानवापी कांड एडीएम जबलपुर की याद क्यों दिलाता है

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

मनोज मुंतशिर ने फिर उगला मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर, ट्विटर पर पोस्ट किया 'भाषण'


बाकी खबरें

  • up elections
    अफ़ज़ल इमाम
    यूपी चुनाव को लेकर बड़े कॉरपोरेट और गोदी मीडिया में ज़बरदस्त बेचैनी
    24 Jan 2022
    यदि यूपी जैसे बड़े राज्य में गैर भाजपा सरकार बन जाती है तो जनता के बुनियादी सवाल और आर्थिक मुद्दे देश की राजनीति के केंद्र बिंदु बन जाएंगे।
  • JNU
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जेएनयू में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति गिरफ़्तार, GSCASH बहाली की मांग
    24 Jan 2022
    जेएनयू की पीएचडी छात्रा के साथ विश्वविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ की घटना घटी थी जिसने जेएनयू प्रशासन और दिल्ली की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। घटना के 100 से अधिक घंटे के बाद रविवार को 27…
  • slaughter house
    सौरभ शर्मा
    अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार के प्रतिबंध से ख़त्म हुई बहराइच के मीट व्यापारियों की आजीविका 
    24 Jan 2022
    साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मांस के कारोबार में शामिल हजारों लोगों के जीवन और उनकी आजीविका पर काफी बुरा असर पड़ा…
  • covid
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3 लाख से ज़्यादा नए मामले, 439 मरीज़ों की मौत
    24 Jan 2022
    देश में 24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5.69 फ़ीसदी यानी 22 लाख 49 हज़ार 335 हो गयी है।
  • hum bharat ke log
    शंभूनाथ शुक्ल
    हम भारत के लोग: झूठी आज़ादी का गणतंत्र!
    24 Jan 2022
    दरअसल सरकारें ग़रीब आदमी की बजाय पूंजीपतियों के हाथ में खेलती हैं इसलिए ग़रीबों का हक़ मारकर उनका पैसा अमीरों, दलालों, सत्तासीन वर्गों के पास चला जाता है। जब तक इस पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक यह आज़ादी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License