NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
पंजाब के फ़िरोज़पुर में हमले के बाद बोले किसान : 'हमने दूसरा लखीमपुर होने से बचाया'
किसानों ने शिरोमणि अकाली दल के दो नेताओं की गिरफ़्तारी की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई घंटों तक सड़क जाम रखी।
रवि कौशल
12 Nov 2021
kisan

पंजाब के फ़िरोज़पुर जिले में गुरुवार को जिला आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया और आसपास की सड़कों पर ब्लॉकेड लगाया गया। यह प्रदर्शन शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान और जोगिंदर सिंह जिंदू के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग के साथ किया गया था। 

इस शहर के किसान एक घटना पर नाराज हैं, जहां शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेताओं ने उन "किसानों को कुचलने" की कोशिश की, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। किसानों ने इसे लखीमपुर खीरी घटना के दोहराव की कोशिश बताया। 

प्रदर्शन में हिस्सा लेने लुधियाना से पहुंची हरजिंदर कौर ने न्यूज़क्लिक को बताया कि सम्युक्त किसान मोर्चा के स्थानीय नेता हरसिमरत कौर से उस योजना के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे, जिसके ज़रिए वे राज्य को संकट से बाहर निकालेंगी। बता दें हरसिमरत कौर आने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं से यही वायदा कर रही हैं। 

"पहले हमारे नेताओं को भरोसा दिलवाया गया कि हरसिमरत कौर उनसे मिलेंगी और उनके सवालों का जवाब देंगी। बाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हमें बताया कि वे हमसे मिलेंगी। लेकिन वे हमसे बिना मिले ही वापस चली गईं। उनके जाने के आधे घंटे बाद अकाली दल के नेता आए और किसानों को वाहनों कुचलने की कोशिश करने लगे। हमारे नेता हरनेक सिंह मेहमा को दो युवाओं को बचाने के लिए वाहन के बोनट पर चढ़कर उन्हें पकड़ना पड़ा। उन्होंने गाड़ी रोकने की मांग भी की, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई। उन्हें एक किलोमीटर से ज़्यादा दूर तक घसीटा गया। यहां तक कि हवा में फायर भी किए गए।   

घटना से नाराज कौर कहती हैं, "क्या हम उनसे सवाल नहीं पूछ सकते? वे चुनावों के पहले प्रचार कर रही हैं और एक जन अधिकारी होने के नाते उनसे सवाल पूछे जा सकते हैं। लेकिन उन्होंने जो किया वह कायराना था और हमें प्रदर्शन करने से नहीं रोका जा सकता। कई महीनों तक यह लोग कहते रहे कि तीन कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं। अगर ऐसा है, तो उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? वे धड़ल्ले से जारी रेत खनन को रोकने और बेरोज़गारी को कम करने के लिए क्या करने वाली हैं?

अपने हरे झंडे को मजबूती से उठाए जसविंदर कौर बीच में कहती हैं, "वे हमें दशकों से बरगला रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह तथ्य है कि यह पार्टी आरएसएस और उसकी राजनीतिक शाखा की मजबूत सहयोगी रही है। पहले जनसंघ, बाद में बीजेपी। गोधरा दंगों के बाद भी उन्होंने बीजेपी के साथ सहयोग जारी रखा, जबकि वहां हज़ारों की संख्या में मुस्लिमों को मारा गया था। पंजाब में उन्होंने हमारे बच्चों को मारने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपना साम्राज्य हमारे शवों पर बनाया है। आज हर परिवार में मां अपने बच्चे के लिए रोती है।"

एक घायल पैर के साथ बैठे हरनेक सिंह मेहमा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पंजाब में ऐसा होगा। उनके मुताबिक यह किसान नेताओं को मारने की "साज़िश" थी। मेहमा कहते हैं, "यह साजिश थी। जिन नेताओं की बात हो रही है वे अधे घंटे पहले ही संबंधित जगह से वापस गए थे। अगर वे हमारे सवालों का जवाब देना नहीं चाहते, तो उन्हें सीधे वापस चला जाना चाहिए था। वे लौटकर सिर्फ हमें नुकसान पहुंचाने के लिए आए।

जब हमने पूछा कि वो हरसिमरत कौर बादल से क्या पूछने वाले थे, तो उन्होंने कहा, "वे अपनी पार्टी के लिए कैंपेन कर रही हैं और राज्य के पुनरुत्थान की बात कर रही हैं। देश को विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकालने के लिए उनके पास क्या योजना है। राज्य को इसलिए नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि भारत ने संगठन के गैर वाजिब नीतियों को माना। दिक्कत इस विचार से है की पूरी दुनिया एक बाज़ार है।"

मेहमा ने कहा कि सरकार की निजीकरण नीतियों के चलते, सरकार ने सार्वजनिक निवेश से हाथ खींच लिए और इसे निजी क्षेत्र को सौंप दिया। अब पंजाब में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है। राज्य अब क्षत विक्षत अवस्था में है, जहां हर दिन तीन किसान आत्महत्या करते हैं, जबकि राज्य इतना अनाज पैदा करता है कि एक साल के उत्पादन में पूरा देश तीन साल तक अपनी आपूर्ति कर सकता है।

उन्होंने कहा कि कंपनियां ट्रैक्टर और दूसरे कृषि मशीनों के लिए अनाप शनाप पैसा ले रही हैं। वह कहते हैं, "उनके लिए कीमतें तय करने के लिए कोई ऑडिट कमेटी नहीं है। बीजों में मोंसंटो, कॉर्टेवा एग्रिसांइस और सिजेंटा का प्रभुत्व हैं। यहां लूट का कोई अंत ही नहीं है। टमाटर और मिर्च के बीज की कीमत 70 हजार और एक लाख साठ हजार रूपए प्रति किलोग्राम है।  जबकि उनको किसान कौड़ियों के मूल्य में बेचते हैं। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने जानबूझकर अवैध रेत खनन को बढ़ावा दिया। क्योंकि इसका पैसा सीधा  विधायकों तक पहुंचता है और वे इससे अरबों रुपए कमाते हैं। जब हम सवाल पूछते हैं, तो वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं।"

जब हमने उनसे एसकेएम के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "यह सही वक़्त पर लिया गया फैसला है। हम दिल्ली जाएंगे। हर लड़ाई में बलिदान जरूरी होता है और हम इसके लिए तैयार हैं।" इस क्षेत्र के किसान गृह मंत्रालय के हालिया फैसले से भी नाराज है, जिसमें  बीएसएफ को सीमा के 50 किलोमीटर के भीतर सभी लोगों को बिना वारंट के तलाशी लेने का अधिकार दिया गया है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Punjab: ‘We Averted Second Lakhimpur’ Allege Farmers After Alleged Attack in Firozpur

SKM
BKU Dakaunda
sad
Harsimrat Kaur Badal
Punjab Farmers
BSF

Related Stories

पंजाब: आप सरकार के ख़िलाफ़ किसानों ने खोला बड़ा मोर्चा, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर डाला डेरा

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

बंगाल: बीरभूम के किसानों की ज़मीन हड़पने के ख़िलाफ़ साथ आया SKM, कहा- आजीविका छोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए

कृषि बजट में कटौती करके, ‘किसान आंदोलन’ का बदला ले रही है सरकार: संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

ऐतिहासिक किसान विरोध में महिला किसानों की भागीदारी और भारत में महिलाओं का सवाल

महाराष्ट्र: किसानों की एक और जीत, किसान विरोधी बिल वापस लेने को एमवीए सरकार मजबूर

किसानों की ऐतिहासिक जीत के मायने

सरकार के नये प्रस्ताव पर आम सहमति, औपचारिक पत्र की मांग : एसकेएम


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License