NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्यों तेजस्वी को अपनी पार्टी का कैडर बनाने के लिए वाम दलों से सीखना चाहिए?
वाम दलों ने बिहार में न सिर्फ अपनी जीत हासिल की बल्कि अपने सहयोगियों को जीत के दरवाजे तक पहुंचने में मदद भी किया। जहां कहीं भी जमीनी स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टियों का काम था वहां न सिर्फ अपने लिए बल्कि गठबंधन के अन्य घटक दलों के लिए भी उसने वोटरों को संगठित किया और बूथ तक लेकर गए।
जितेन्द्र कुमार
12 Nov 2020
बिहार चुनाव

कहीं भी चुनाव न सिर्फ मुद्दों पर लड़ा जाता है बल्कि उसे जीत तक पहुंचाने में परशेप्शन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है या फिर कह लीजिए कि परशेप्शन से भी चुनाव लड़ा जाता है। उदाहरण के लिए महागठबंधन में जब वामपंथी दलों को शामिल किया गया तो इसका बड़े फलक पर सकारात्मक संदेश गया।

दूसरी तरफ महागठबंधन से वीआईपी के मुकेश साहनी और उपेन्द्र कुशवाहा जैसे घटकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, बल्कि गठबंधन के मंच से वीआईपी के मुकेश सहनी को बाहर कर दिया गया। जिसे मुकेश सहनी ने ‘पीठ में छुपा घोपना’ कहा।

इसका आम जनता में संदेश यह गया कि राजद किसी भी वरिष्ठ नेता को अपने साथ जोड़ने से डरता है जो उन्हें चुनौती देता हो (हालांकि यह गलत अवधारणा है क्योंकि उनमें से कोई ऐसा नहीं है जिसने राजद के नेतृत्व को चुनौती दिया हो बल्कि ये दोनों तो वैसी पार्टियां थी जिनके साथ महागठबंधन ने मिलकर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा गया था।)

इसके विपरीत नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) को अपने साथ छह सीट देकर एनडीए में शामिल कराया तो बीजेपी ने महागठबंधन से निकाले जाने के बाद मुकेश साहनी को 11 सीट देकर अपने साथ जोड़ा। इस तरह महागठबंधन का दो दल एनडीए का हिस्सा बना और 17 सीटों पर लड़कर आठ सीटों पर विजयी रहा।

अगर सीधा जोड़ घटाव करके इन आठ सीटों को वहां से बाहर कर लें तो एनडीए की सरकार 117 सीटों के साथ अल्पमत में आ सकती है और महागठबंधन को एक सीट का लाभ मिल सकता है! जो हो नहीं पाया। इसके पीछे राजद का यह तर्क था कि चुनाव के बाद छोटे दलों को संभालकर रखना ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन शायद ऐसा तर्क देने वाले इस बात को भूल जाते हैं कि जनता के बीच किस तरह का मैसेज जाता है और इसका पक्ष में कितना माहौल बनता है!

लेकिन इन बातों से इतर कुछ और बातों पर गौर करें। बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार भले ही एनडीए की बन रही हो और सबसे अधिक सीट (75) लाकर राजद प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरा हो, दरअसल बिहार में असली विजेता वामपंथी दल बनकर उभरा है।

इस बार महागठबंधन में शामिल वामपंथी दलों को 29 सीटें दी गई थी जिसमें सबसे अधिक 19 सीटों पर सीपीआई (एमएल), 6 सीटों पर सीपीआई और 4 सीट सीपीआई (एम) के हिस्से में आई थी। इन 29 सीटों में से 16 सीटों पर वामदल विजयी रही है जिसमें 12 सीटें एमएल को और दो-दो सीटों पर सीपीआई व सीपीएम को मिला है।

वाम दलों को ऐसी सफलता 1990 के बाद पहली बार है। बिहार में 1990 तक विधानसभा में सीपीआई और सीपीएम की दमदार मौजूदगी रही है। 1990 में वामपंथी दलों के 26 विधायक चुनकर आए थे जिसमें इंडियन पीपुल्स फ्रंट (आईपीएफ, जो सीपीआईएमएल के अंडरग्राउंड के समय मुख्य राजनीतिक फ्रंट था) के 7 विधायक भी थे।

1972 के विधानसभा में तो सीपीआई के 35 विधायक थे और वह प्रमुख विपक्षी दल था। इसी तरह उससे पहले 1967 में सीपीआई के 22 सदस्य थे जबकि 1990 के दशक में पूर्णिया से जीतकर आने वाले सीपीएम के अजीत सरकार और भाकपा माले के महेन्द्र सिंह लगभग प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका निभाते रहे थे।

पहले फेज में 71 सीटों हुए चुनाव में महागठबंधन को 80 फीसदी सीटों पर सफलता मिली। जबकि दूसरे फेज के 94 सीटों पर यह सफलता 50 फीसदी हो गया जो अंतिम फेज के 74 सीटों पर घटकर 30 फीसदी हो गया।

इसका मुख्य कारण यह रहा कि जहां कहीं भी जमीनी स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टियों का काम था वहां न सिर्फ अपने लिए बल्कि गठबंधन के अन्य घटक दलों के लिए भी उसने वोटरों को संगठित किया बल्कि मतदाताओं को बूथ तक ले गया जबकि चुनाव के दूसरे फेज में वामपंथी दलों का प्रभाव पहले की तुलना में कम था इसलिए वे अन्य दलों को इतना मदद नहीं कर पाए जबकि तीसरे फेज में जहां ‘माय’ (मुस्लिम-यादव) का सबसे जबर्दस्त समीकरण था वहां महागठबंधन सबसे खराब प्रदर्शन किया।

पहले और दूसरे फेज की सफलता का आकलन करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वामपंथी दल के कार्यकर्ता ही किसी बड़े नेता के चुनावी सभा से पहले प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाते थे, सामान्य जनता को मोबलाइज करके वोटिंग बूथ तक लेकर जाते थे।

तीसरे फेज में महागठबंधन की असफलता का मुख्य कारण यह भी रहा कि वह क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है लेकिन राजद के पास जमीनी कार्यकर्ता नहीं है। वे अपने मतदाताओं को बूथ तक नहीं पहुंचा पाए। जिसका परिमाण यह हुआ कि पिछली बार चुनकर आए लगभग पचास फीसदी से अधिक विधायक इसबार चुनाव हार गए।

यहां मार्के की बात यह है कि जनता और नेता के बीच जो दूरी बढ़ जाती है उस दूरी को कार्यकर्ता या पार्टी द्वारा भरा जाता है, लेकिन कार्यकर्ताओं न होने से इसका सीधा नुकसान जनप्रतिनिधि को उठाना पड़ता है (बेशक, इसके लिए जनप्रतिनिधि का निजी व्यवहार भी मायने रखता है)। दूसरी तरफ बीजेपी के 53 फीसदी विधायक इस बार भी चुनाव जीतकर आए हैं।

आरजेडी की सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि लालू यादव के चमत्कारिक नेतृत्व के चलते उसने कभी संगठन बनाने पर ध्यान ही नहीं दिया। संगठन पर उसी स्तर तक ध्यान दिया गया जितने की जरूरत चुनाव आयोग ने तय कर रखा था या फिर जिससे कि पार्टी की मान्यता सुरक्षित रह सके।

पिछले चौबीस वर्षों से यह पार्टी बिना किसी खास सांगठनिक ढ़ांचे का काम रही है क्योंकि लालू यादव जैसा चमत्कारिक व्यक्तित्व पार्टी के साथ रहा है लेकिन उनकी अनुपस्थिति में कार्यकर्ता के बगैर पार्टी को अपनी मंजिल तक पहुंचने में परेशानी हो गई है। आरजेडी के जितने भी बड़े रणनीतिकार होगें वे इस बात को अब जरूर महसूस कर रहे होगे।

अगर वामपंथी दल इस गठबंधन में शामिल नहीं होता तो हो सकता है कि महागठबंधन के सीटों की संख्या और कम होती। हां, यह भी हो सकता है कि वामपंथी दलों के विधायकों की संख्या भी कम होती लेकिन इन दलों के होने से जितना लाभ महागठबंधन के अन्य दलों को हुआ है उतना खुद उसे नहीं हुआ है। इसलिए सीपीएम के सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने एक न्यूज एजेंसी को कहा कि वाम दलों को खारिज करना गलत साबित हुआ।

उनका कहना था कि अगर वामपंथी दलों को और सीटें मिली होती तो महा गठबंधन की स्थिति बेहतर होती। अगर हमें और सीटें मिलतीं तो हम इससे भी ज्यादा सीटें जीतते। लगभग इसी बात को सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने भी इंडियन एक्सप्रेस में दुहराया है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस व वाम दलों  को 50-50 सीटें मिली होतीं तो इससे बेहतर परिणाम आने की गुंजाइश थी। मतलब दीपांकर के कहने का मतलब यह था कि उसे 20 सीटें कम और हमें 20 सीटें अधिक मिलनी चाहिए थी।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

BJP
jdu
RJD
Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
CPI(M)
CPI(ML) Liberation

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    केरल: RSS और PFI की दुश्मनी के चलते पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने गंवाई जान
    23 Apr 2022
    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हत्याओं और राज्य में सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने जनता से उन ताकतों को "अलग-थलग करने की अपील की है, जिन्होंने सांप्रदायिक…
  • राजेंद्र शर्मा
    फ़ैज़, कबीर, मीरा, मुक्तिबोध, फ़िराक़ को कोर्स-निकाला!
    23 Apr 2022
    कटाक्ष: इन विरोधियों को तो मोदी राज बुलडोज़र चलाए, तो आपत्ति है। कोर्स से कवियों को हटाए तब भी आपत्ति। तेल का दाम बढ़ाए, तब भी आपत्ति। पुराने भारत के उद्योगों को बेच-बेचकर खाए तो भी आपत्ति है…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लापरवाही की खुराकः बिहार में अलग-अलग जगह पर सैकड़ों बच्चे हुए बीमार
    23 Apr 2022
    बच्चों को दवा की खुराक देने में लापरवाही के चलते बीमार होने की खबरें बिहार के भागलपुर समेत अन्य जगहों से आई हैं जिसमें मुंगेर, बेगूसराय और सीवन शामिल हैं।
  • डेविड वोरहोल्ट
    विंबलडन: रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध ग़लत व्यक्तियों को युद्ध की सज़ा देने जैसा है! 
    23 Apr 2022
    विंबलडन ने घोषणा की है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इस साल खेल से बाहर रखा जाएगा। 
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    प्रशांत किशोर को लेकर मच रहा शोर और उसकी हक़ीक़त
    23 Apr 2022
    एक ऐसे वक्त जबकि देश संवैधानिक मूल्यों, बहुलवाद और अपने सेकुलर चरित्र की रक्षा के लिए जूझ रहा है तब कांग्रेस पार्टी को अपनी विरासत का स्मरण करते हुए देश की मूल तासीर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License