खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने इटली की अगुस्ता VVIP हेलिकॉप्टर सौदे में ब्लैकलिस्टेड कंपनी फिनमिक्का को क्लीन चिट देने और रफ़ाल सौदे में रिश्वत के नये खुलासे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल- भ्रष्ट नेताओं के बाद भ्रष्ट कंपनियों को गले लगाने की सिलसिला हुआ शुरू। रफ़ाल पर मीडियापार्ट के खुलासे पर बात की वरिष्ठ पत्रकार परन्जॉय गुहा ठाकुरता से