NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
पंजाब में रेल ब्लॉकेड : किसान संगठन अपनी मांगों पर बरक़रार, केंद्र के साथ बातचीत बेनतीजा
अब 26-27 नवंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
रौनक छाबरा
16 Nov 2020
पंजाब
Image Courtesy: OrissaPOST

पंजाब के किसान संगठनों और केंद्र के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। बातचीत में किसानों ने आने वाले दिनों में चर्चा को और आगे बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं।

शुक्रवार को एक किसान संगठन को छोड़कर, सभी किसान संगठनों ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन सदस्यों वाले मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। इस बातचीत में रेल सेवा को बंद करने के आपत मुद्दे पर बात हुई। रेल बंद होने के चलते राज्य में जरूरी चीजों की आपूर्ति रुक गई है।

सात घंटे चली यह लंबी बातचीत, उस बैठक के एक महीने बाद आयोजित की गई है, जिसमें किसानों ने वॉकऑउट कर दिया था। किसानों की शिकायत थी कि वहां कोई भी मंत्री स्तर का प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। उसके पहले केंद्र सरकार से बातचीत के न्योते को सभी संगठनों ने नकार दिया था।

शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने केंद्र सरकार की तरफ से किसानों से बातचीत की।

पंजाब में किसान संगठनों के समन्वयक डॉ दर्शन पाल ने न्यूज़क्लिक को बताया कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। दोनों पक्षों ने अपनी बात "मिलनसार" ढंग से सामने रखी। उन्होंने कहा, "किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने अपने मुद्दे विस्तृत ढंग से बैठक में रखे। हमारा मानना है कि अगर इस तरीके का सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखा गया, तो आने वाले दिनों में यह बातचीत जारी रह सकती है।"

इसी तरह उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को दावा किया कि किसानों से जुड़े मुद्दों पर बैठक में "विस्तार" से बात हुई और दोनों पक्षों ने "आगे बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई।"

कीर्ति किसान संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले पाल ने न्यूज़क्लिक को बताया कि अगली बातचीत के लिए तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन संभवत: यह 18 नवंबर को चंडीगढ़ में पंजाब के किसान समूहों की बैठक के बाद बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उस बैठक में वे मौजूदा मुद्दों को ताजा करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (दाकौंडा) के महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा कि किसानों ने बैठक में अपनी मांगें दोहराईं और केंद्र पर मालगाड़ियों की सेवा चालू करने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा, "जवाब में हमसे कहा गया कि या तो मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों, दोनों तरह की ट्रेनों को चालू किया जाएगा या फिर दोनों को ही बंद रखा जाएगा। हमने उन्हें सूचित कर दिया कि विरोध के तौर पर किसान राज्य में यात्री गाड़ियों को नहीं चलने देंगे। इसलिए अभी बातचीत बेनतीजा रहा।"

24 सितंबर से किसान अलग-अलग रेलवे ट्रेक पर विरोध प्रदर्शन स्थल बनाकर बैठ गए थे। इससे राज्य में ट्रेन सेवा पूरी तरह ठप हो गई थी। 22 दिन बाद अक्टूबर के महीने में प्रदर्शन स्थलों को रेलवे स्टेशन परिसरों में पहुंचा दिया गया ताकि मालगाड़ियां चल सकें, लेकिन यात्री गाड़ियों को नहीं चलने देने का फ़ैसला किया गया।

केंद्र सरकार इस बात पर अड़ी हुई है कि मालगाड़ियों और यात्रीगाड़ियों दोनों को शुरू किया जाएगा, वहीं किसान संघों का मानना है कि केंद्र सरकार "अनुमानित तरीकों" का इस्तेमाल कर पंजाब को प्रताड़ित कर रही है। राज्य में ट्रेन बंद होने से उद्योगपतियों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है, यहां तक कि किसानी से जुड़ी गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।

जब हमने उनसे पूछा कि अगर ट्रेन बंद रखने का फ़ैसला नहीं बदला गया, तो क्या आने वाले दिनों में किसान संगठनों पर दबाव बढ़ेगा, तो पाल ने इस संभावना से इंकार किया। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि इस विरोध प्रदर्शन के चलते कई लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मैं उन सब से यही कह सकता हूं कि कृषि, पंजाब की रीढ़ की हड्डी है। अगर उसे तोड़ दिया जाएगा, तो कुछ भी नहीं बचेगा।"

केंद्र सरकार के बातचीत के बुलावे को ठुकराने वाले, किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू कहना है कि रेल यात्राएं बंद करने का फ़ैसला एक "राजनीतिक फ़ैसला" है। उन्होंने न्यूज़क्लिक से कहा, "वे किसान संगठनों पर दबाव डालना चाहते हैं, ताकि हम उनकी अकड़ के सामने झुक जाएं। लेकिन ऐसा नहीं होगा।" पन्नू ने यह भी बताया कि उनके संगठन से जुड़े किसानों ने 36 जगहों पर अपने प्रदर्शन स्थलों को रेलवे स्टेशनों की पार्किंग में स्थानांतरित कर दिया है, ताकि मालगाड़ियां चलाई जा सकें।

केंद्र सरकार के साथ बातचीत से इनकार के बारे में पन्नू कहते हैं, "जब केंद्र सरकार ने हमारी मांगे मानने में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाई है, तो अभी उनसे बात करने का सही वक़्त नहीं है।"

यह मांगें कुछ इस तरह हैं: कृषि कानूनों की वापसी हो, साथ में किसानों को उनके उत्पादन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए और उसे कानूनी अधिकार बनाया जाए। साथ में विद्युत कानून में प्रस्तावित संशोधनों को वापस लिया जाए।

पन्नू नाराज होते हुए कहते हैं, "जैसे-जैसे किसनों का प्रदर्शन चलता जाएगा, हम इस साल पंजाब में काली 'दिवाली मनाएंगे', जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे।"

दिल्ली चलो

इस बीच 26-27 नवंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारियां चल रही हैं। यह कदम पूरे देश में किसान संगठनों का कृषि सुधारों के खिलाफ संघर्ष तेज करने में अहम साबित होगा।

'दिल्ली चलो' कार्यक्रम को किसान संगठनों के एक साझा मंच ‘ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति’ ने आयोजित किया है। लेकिन इसमें भी बाधाएं आने की संभावना है, क्योंकि केंद्र सरकार को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस ने आयोजकों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। 

BKU से जुड़े सिंह कहते हैं, "हमने रामलीला मैदान या फिर जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने फिलहाल दोनों जगह में से किसी की भी अनुमति देने से इंकार कर दिया है।" सिंह आगे बताते हैं कि एक नया आवेदन ज़मा किया गया है, जिसमें दूसरे उद्धरणों के साथ हाल के दिनों में दिल्ली में हुए बड़े जमावड़ों की सूची दी गई है।

हरियाणा से किसानों की अगुवाई करने वाले, BKU (चारुनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चारुनी ने न्यूज़क्लिक को बताया कि अगर दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति देने से इंकार भी किया जाता है, तो भी जुलूस निकाला जाएगा।

चारुनी कहते हैं, "हरियाणा के किसान 19 नवंबर को शंभु बॉर्डर (पंजाब-हरियाणा बॉर्डर) से पैदल मार्च शुरू करेंगे। इन लोगों के साथ कुंडली बॉर्डर पर राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास दूसरे किसान शामिल होंगे।"

चारुनी का कहना है कि अगर उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए, तो उन्हें भी तोड़ दिया जाएगा।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Rail Blockade in Punjab: Farmers’ Bodies Stick to Demands, Talks with Centre Remain ‘Inconclusive’

farmers
Protest
Kirti Kisan Union
Bharatiya Kisan Union Dakaunda
Kisan Mazdoor Sangharsh Committee
All India Kisan Sangharsh Coordination Committee
Bharatiya Kisan Union Charuni
Delhi CHALO
punjab
Haryana
Farm Reforms

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

यूपी चुनाव : किसानों ने कहा- आय दोगुनी क्या होती, लागत तक नहीं निकल पा रही

उप्र चुनाव: उर्वरकों की कमी, एमएसपी पर 'खोखला' वादा घटा सकता है भाजपा का जनाधार

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

ख़बर भी-नज़र भी: किसानों ने कहा- गो बैक मोदी!

MSP की कानूनी गारंटी ही यूपी के किसानों के लिए ठोस उपलब्धि हो सकती है

किसानों की बदहाली दूर करने के लिए ढेर सारे जायज कदम उठाने होंगे! 

मालवा के किसान और खेतिहर मज़दूर कई संघर्षों से जूझ रहे हैं


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License