NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
'अच्छे दिन’ नहीं चाहिए, बस ये बता दो कब होगी रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा?
अभ्यर्थी करीब ढ़ाई साल से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, बार-बार प्रदर्शन कर सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन एक करोड़ से अधिक युवाओं से एक-एक फॉर्म के लिए 500 रुपए लेने वाली केंद्र की मोदी सरकार से अब तक इसका जवाब देते नहीं बन रहा।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Dec 2021
group d
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

सालाना 2 करोड़ नौकरियां और अच्छे दिन के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार के ख़िलाफ़ देश के युवा लगातार मोर्चा खोले हुए  बैठे हैं। बुधवार, 1 दिसंबर की सुबह ट्विटर पर एका-एक #JusticeForRailwayStudents ट्रेंड होने लगा। देखते ही देखते ये टॉप ट्रेंड बन गया और करीब 30 लाख से ज्यादा ट्वीट्स इस हैशटैग के साथ किए गए। यहां उम्मीदवार रेलवे से जिस न्याय की मांग कर रहे हैं वो भारतीय रेलवे की आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख है। और अभ्यर्थी करीब ढ़ाई साल से इसका इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि रेलवे द्वारी जारी नोटिफिकेशन के हजार दिन बीतने के बाद भी ग्रुप डी के उम्मीदवारों को पता ही नहीं है कि उनकी परीक्षा कब होगी। एक-एक फॉर्म के लिए 500 रुपए लेने वाली केंद्र की मोदी सरकार एक करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक इस सवाल का जवाब नहीं दे सकी है कि उनकी परीक्षा आख़िर कब होगी। भर्ती पूरी होने और जॉइनिंग मिलने की बात तो भूल ही जाइए। 

33 लाख से अधिक ट्वीट 🔥🔥
trending #1 India 🇮🇳
Trending #2 Worldwide
But it’s not enough, we need 1 crore+ tweets. #JusticeForRailwayStudents pic.twitter.com/X71yAdaNBk

— RaMo (@RaMoSirOfficial) December 1, 2021

क्या है पूरा मामला?

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर बीते साल भी सितंबर में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया था। तब भी सरकार से यही सवाल पूछा गया था कि ये भर्तियां कब पूरी होंगी? और करीब सवा साल बाद एक बार फिर उम्मीदवार सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर ये भर्तियां कब पूरी होंगी? इस प्रदर्शन के अलावा भी बीच में कई बार प्रदर्शन हुए। हर बार एक ही सवाल, लेकिन जवाब कुछ नहीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रेलवे ने फरवरी 2019 में नौकरियों से संबंधित विज्ञापन निकाला। इसमें दो कैटेगरी की नौकरियां थीं। पहली NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी जैसे क्लर्क, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर आदी पदों पर 35 हजार 208 पोस्ट की वैकेंसी। और दूसरी ग्रुप डी की 1 लाख 3 हज़ार 769 पदों की भारी भरकम वैकेंसी। NTPC के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख के लगभग है। वहीं ग्रुप डी की परीक्षा के लिए 1 करोड़ 15 लाख के लगभग आवेदन आए। दोनों परीक्षाओं को मिला दें तो कुल आवेदन करने वालों की संख्या हो जाती है दो करोड़ 40 लाख के आसपास।

गरीबों को आरक्षण देने वाली पहली बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरु - ऐतिहासिक संविधान संशोधन के बाद रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों में 1.3 लाख कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की है। इसमें अन्य वर्गों के आरक्षण को वैसे ही रखते हुए गरीबों के लिये 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। pic.twitter.com/jmDsFpOqts

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2019

अब पहली NTPC की परीक्षा जून से सितंबर 2019 के बीच इसकी परीक्षा आयोजित होनी थी। NTPC की परीक्षा होने के बाद सितंबर-अक्टूबर 2019 में ग्रुप डी का एग्जाम शेड्यूल था। लेकिन तय शेड्यूल पर न तो NTPC की परीक्षा हुई और न ही ग्रुप डी की। पिछले साल के विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार की ओर से एक डेट शीट जारी की गई थी। पहले NTPC और फिर उसके बाद ग्रुप डी एग्जाम कराने की बात कही गई थी।

दिसंबर 2020 से NTPC के पहले स्टेज की परीक्षा शुरू हुई जो खत्म हुई जुलाई 2021 में। लेकिन रिजल्ट अब तक नहीं आया है। यानी कि NTPC के वो अभ्यर्थी जो पहले परीक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे थे वो अब रिजल्ट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर उसके बाद मेडिकल, टाइपिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और जॉइनिंग की बारी आएगी। फिर भी तसल्ली के लिए कहा जा सकता है कि NTPC की एक स्टेज की परीक्षा हो भी गई है, ग्रुप डी वालों की तो अब तक परीक्षा ही नहीं हुई है।

गौरतलब है कि ग्रुप डी के लिए अप्लाई करने वालों में सर्वाधिक संख्या समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों की होती है। जो केवल बेरोजगार युवा ही नहीं हैं, बल्कि अपने परिवार में कमाई की उम्मीद भी होते हैं। ऐसे में सरकार का ये रवैया हाशिए पर खड़े लोगों को और हाशिए पर ढकेल रहा है।

युवा हल्ला बोल संगठन के अध्यक्ष अनुपम जो युवाओं के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहते हैं, उन्होंने बीते साल एक ट्वीट कर सवाल पूछा था कि क्या सरकार उम्मीदवारों से फॉर्म के पैसे जमा कर अब सूद कमाना चाहती है?

सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर रेलवे ने बेरोजगार युवाओं से ₹864 करोड़ जमा कर लिए। ये हम नही, खुद सरकार ने संसद में जवाब दिया है।

एक साल से ज्यादा बीत गया, लेकिन अब तक प्रारंभिक परीक्षा का भी अता पता नही।

तो क्या अब बेरोजगार युवाओं से इक्कट्ठा किए पैसों से सूद कमाएगी यह सरकार? pic.twitter.com/y51uVo4nYI

— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) March 19, 2020

सोशल मीडिया पर सरकार से भर्ती परीक्षा का जवाब मांगने के साथ ही मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। कई लोग बेरोज़गार दिवस और 5 ट्रिलियन इकॉनमी को लेकर भी अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। यहां बता दें कि बीते दो सालों से पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी जहां सेवा दिवस के रुप में मनाती है तो वहीं युवा राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रुप में अपना विरोध दर्ज करवाते हैं।

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर ट्विटर पर विक्रांत सिंह तोमर नाम के यूज़र ने लिखा कि बीते तीन सालों में आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड एक भी भर्ती नहीं करवा सका है। अगर यही डिजिटल इंडिया है तो हम पुराने भारत और पुराने दिनों को ही प्यार करते हैं। हमें तखाकथित 'अच्छे दिन' नहीं चाहिए।

#JusticeForRailwayStudents
Not a single recruitment completed by rrb in last 3 years..! Is this digital India then we love our old India and old days. We don't want your so called " achhe din"
Plz#JusticeForRailwayStudentsBasic#JusticeForRailway pic.twitter.com/v81Gd7Akhs

— vikash Singh tomar (@tomarnikki01) December 1, 2021

वहीं सुरेश कुमार नाम के यूज़र लिखते हैं, “ये बहुत शर्मनाक बात है कि शिकायत और अपील के बावजूद सरकार हमारी बात नहीं सुन रही। और फिर यही लोग कहते हैं कि युवा देश का भविष्य है।”

#JusticeForRailwayStudents#JusticeForRailway Students#JusticeForRailway Students

MID

It is very shameful that the government doesn't hear our appeal after grievance and they said that youth is future of our would#JusticeForRailway Students pic.twitter.com/i98zgiZoSD

— Suresh Kumar (@SureshK74884132) December 1, 2021

वरुण गांधी और राहुल गांधी ने किया युवाओं का समर्थन 

इस मामले में बीजेपी नेता वरुण गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी युवाओं के लिए न्याय की मांग की। जस्टिस फॉर रेलवे स्टूडेंट्स के हैशटैग के साथ इन नेताओं ने युवाओं के साथ एकजुटता दिखाई और सरकार से सवाल पूछे।

वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??”

पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??

— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, “पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले-सा रेलवे ही नहीं होगा! जनता से अन्याय बंद करो।”

पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी,
आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती,
जल्द ही, पहले-सा रेलवे ही नहीं होगा!

जनता से अन्याय बंद करो।

We want #JusticeForRailwaysStudents

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2021

वहीं दलित कांग्रेस के पेज से कहा गया कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती का ऐलान तीन साल पहले हुआ। आज तक परीक्षा तक नहीं करवा सके। लेकिन तीन साल के भीतर ही करीब बीस सरकारी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया। इनकी प्राथमिकता देख लीजिए।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती का ऐलान तीन साल पहले हुआ। आज तक परीक्षा तक नहीं करवा सके। लेकिन तीन साल के भीतर ही करीब बीस सरकारी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया।

इनकी प्राथमिकता देख लीजिए।#JusticeForRailwaysStudents

— Dalit Congress 🇮🇳 (@INCSCDept) December 1, 2021

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात और बीजेपी के कई वीडियोज़ को यूट्यूब पर भारी संख्या में डिसलाइक्स मिलने के पीछे भी युवाओं के ग़ुस्से को ही कारण बताया जा रहा था। बीजेपी भले ही इसे विपक्ष की साजिश करार दे लेकिन आज विपक्ष भी सरकार के खिलाफ खुलकर युवाओं का साथ दे रहा है। उनका कहना है कि कोरोना संकट से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल से गुजर रही थी, सैकड़ों लोग नौकरियां गवां चुके थे लेकिन बावजूद इसके मोदी सरकार 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखा रही थी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ पर क्यों भारी पड़ रहा है ‘राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस’?

Indian Railway
Group D
RRB Group D
twitter trends
NTPC
RRB
Modi Govt
Narendra modi
BJP
unemployment
Congress
Rahul Gandhi
Varun gandhi

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License