NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रिलायंस जियो : वॉइस कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट मांगने का मतलब?
रिलायंस जियो ने घोषणा की कि जियो से दूसरे नेटवक पर कॉल करने पर आउटगोइंग वॉइस कॉल पर वह 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज करेगी। आखिर ऐसा क्यों हुआ? इसका मतलब क्या है?
अजय कुमार
15 Oct 2019
reliance jio
Image courtesy:Pragativadi

रिलायंस जियो अपने वादे से मुकर चुकी है। वादा यह था कि रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर आउट गोइंग कॉल आजीवन फ्री होगी। लेकिन पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने यह घोषणा की कि जियो से दूसरे नेटवक पर कॉल करने पर आउटगोइंग वॉइस कॉल पर वह 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज करेगी।

आखिर ऐसा क्यों हुआ? इसका मतलब क्या है? इस पर बात करने से पहले बहुत संक्षिप्त में टेलीकॉम बाजार के इतिहास को समझ लेते हैं।

दस साल पहले टेलीकॉम सेक्टर में 16 टेलीकॉम ऑपरेटर हुआ करते थे। उसके बाद टेलीकॉम बाजार फायदे और नुकसान को देखकर इकठ्ठा होने लगा। टेलीकॉम ऑपरेटरों ने एक-दूसरे के साथ मर्जर करना शुरू कर दिया। और बहुत सारे टेलीकॉम ऑपेरटरों का दिवालिया निकल गया। जैसे कि हच को वोडाफोन ग्रुप ने खरीद लिया। एयरसेल का दिवालिया निकल गया। दूसरे मोबाइल ऑपेरटरों का भी यही हाल रहा। या तो उनका मर्जर हो गया या उनका दिवाला निकल गया।

टेलीकॉम बाजार के साथ ऐसा क्यों हुआ? इसके बहुत सारे कारण हैं लेकिन मोटे तौर पर समझा जाए तो कुछ कारण उभर कर सामने आते हैं। जैसे कि एक टेलीकॉम ऑपरेटर को अपना कारोबार चलाने के लिए तीन तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। पहला देश भर में अपना नेटवर्क फ़ैलाने के लिए हर जगह टावर लगाने के खर्च से जुड़ी परेशानी, नेटवर्क के लिए महंगे स्पेक्ट्रम खरीदने से जुड़ी परेशानी और मोबाइल फोन की कीमत से कम मासिक आमदनी वाले भारतीय लोगों के बीच अपना ग्राहक जुटाने से जुड़ी जिम्मेदारी।

इन परेशानियों से जूझने के लिए जरूरी है कि मोटा पैसा हो, पैसे के साथ राजनीतिक रसूख हो और लम्बे समय नुकसान झेलते हुए बाजार में बने रहने का इरादा हो। जिन ऑपरटरों के पास इनकी कमी थी तो वह टूट गए।

रिलायंस जियो के पास यह सबकुछ था। साल 2016 में रिलायंस जियो ने भारत के टेलीकॉम बाजार में प्रवेश किया। भारत के सबसे धनिक व्यक्ति मुकेश अंबानी के इरादे शुरू से ही पूरे बाजार पर अपना पकड़ बनाने वाले थे। जैसे कि रिलायंस यूजर को सब सेवाएं मुफ्त में दिए जाने का वायदा किया गया। डाटा मुफ्त करने की सेवाएं, आउटगोइंग कॉल की मुफ्त सेवाएं। मुफ्त सेवाओं की ऐसी कम्पनी के पीछे लोग बाढ़ की तरह आए। जियो सिम खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगने लगी। पहले से इस्तेमाल में आने वाली टेलीकॉम ऑपरटरों को छोड़कर लोग रिलायंस जियों की सेवा के ग्राहक बनने लगे।

बेतहाशा पैसे के दम पर पूरे बाजार को अपने तरफ कर लेना ही बाजार के नियमों में भ्रष्टाचार करने की तरह होता है। इसलिए यह समझना जरूरी है कि टेलीकॉम सेक्टर को रेगुलेट करने वाले टेलीकॉम रेगुलेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने रिलायंस जियो के साथ कैसी भूमिका निभाई।

रिलायंस जियो का टेलीकॉम सेक्टर में शुरूआत ही बहुत अधिक विवादों भरा रहा है। साल 2010 में टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन और एयरटेल 2G स्पेक्ट्रम की नीलामी में फंसे हुए थे और लड़ रहे थे। इसी समय एक कम्पनी इंफोटेल लिमिटेड आती है और अपनी हैसियत से 5000 गुना से अधिक की बोली लगाकर देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाओं यानी इंटरनेट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम खरीद लेती है। एक दिन के बाद इस कम्पनी को रिलायंस ने खरीद लिया। इसलिए कहा जाता है कि इस कम्पनी ने रिलायंस की तरफ से बोली लगाई थी।

स्पेक्ट्रम लाइसेंस मुहैया कराने के नियमों के तहत इंफोटेल को केवल इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने के लिए लाइसेंस दिया गया था। लेकिन रिलायंस में शामिल हो जाने के तीन साल बाद सरकार ने जियो नाम से चल रही रिलायंस के इस फर्म को इंटरनेट सेवाओं के साथ सभी तरह के सेल्युलर सेवाओं के लाइसेंस दे दिया।

कम्पट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने टेलीकॉम सेक्टर को सलाह दी कि रिलायंस जियो का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। रिलायंस ने हेराफेरी कर स्पेक्ट्रम लिया है। इससे उसे तकरीबन 22 हजार करोड़ का फायदा हुआ है। इस बात को रिलायंस ने खारिज कर दिया। सरकार में मौजूद लोगों ने ख़ारिज कर दिया लेकिन सबसे जरूरी बात है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ने भी इसे नकार दिया। यानी जिस संस्था को इसे रेगुलेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, उसने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

रिलायंस जियो की शुरुआत के समय रिलायंस के पास जीरो नहीं बल्कि 20 लाख ग्राहक थे। रिलायंस ने शुरुआत से पहले अपने सेवाओं की टेस्टिंग के लिए अपने सेवाओं को जनता के बीच जारी कर दिया था। नियमों के तहत इस टेस्टिंग की इजाजत केवल 90 दिनों की होती है लेकिन रिलायंस जियो ने 200 दिनों से अधिक दिनों तक टेस्टिंग की। लेकिन इस पर की गयी शिकायत को रिलायंस ने स्वीकार करने से मना कर दिया और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आगे बढ़ने से पहले पॉइंट ऑफ़ इंटरकनेक्ट के बारे में समझ लेते हैं। जब एक टेलीकॉम ऑपरेटर से दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर पर कॉल कर बात करने के लिए दोनों नेटवर्क को आपस में जोड़ना पड़ता है। इसे ही पॉइंट ऑफ़ इंटरकनेक्ट कहा जाता है। जैसे कि एयरटेल को वोडफोन से जोड़ना ताकि इन दोनों के उपभोक्ता एक-दूसरे से बात कर पाए।

नियमों के तहत दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ने पर कॉल ड्राप 0.5 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है। लेकिन रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं का दूसरे नेटवर्क पर किये जाना वाले कॉल पर कॉल ड्राप टेस्टिंग के समय ही तकरीबन 50- 80 फीसदी गया। जब रिलायंस ने शिकायत की तो दूसरी कंपनियों ने कहा कि जियो टेस्टिंग नहीं बल्कि कमर्शियल काम कर रही है। इसलिए कॉल ड्राप नियम से तो अधिक ही होगा। लेकिन ट्राई ने दूसरों टेलिकॉम ऑपरेटरों को नहीं सुना और उनपर तक़रीबन 3 हजार करोड़ रूपये का जुर्माना लगा दिया।

पॉइंट ऑफ़ इंटरकनेक्ट का एक दूसरा पहलू भी है। जब एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल किया जाता है, तो जिस नेटवर्क से कॉल किया जाता है उसे दूसरे नेटवर्क को प्रति मिनट कॉल की दर से भुगतान करना पड़ता है। इस दर को ट्राई तय करता है। इसे इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज कहा जाता है। सैद्धांतिक तौर पर यह सही तरीका है क्योंकि दूसरे नेटवर्क को भी कॉल करने वाले नेटवर्क की पहुँच तक अपनी सुविधाएँ पहुंचानी पड़ती है। इसका खर्चा भी आता है। इस खर्चे की भरपाई कॉल करने वाला नेटवर्क करे यह सही है। रिलायंस जियो के आने से पहले इस पर कभी कोई विवाद  नहीं हुआ। लेकिन जियो की मुफ्त सेवाओं से जियो से की जाने वाली आउटगोइंग कॉल की संख्या बहुत बढ़ गयी। लोग दूसरे नेटवर्क पर मिस्ड कॉल करके बात करने लगे।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस के आने से पहले वोडाफोन और एयरटेल के कुल कॉल मिनट में 60 फीसदी कॉल इनकमिंग होते थे और 40 फीसदी कॉल आउटगोइंग हुआ करते थे। लेकिन रिलायंस के आने के बाद यह पूरी तरह बदल गया। रिलायंस जियो में अप्रैल 2017 तकरीबन 10 फीसदी इनकमिंग कॉल होते थे और 80 फीसदी से अधिक आउटगोइंग कॉल होते थे। जून 2019 में यह आंकड़ा कुछ कम होकर 25 फीसदी और 75 फीसदी तक पहुँच गया। यह भी इसलिए क्योंकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने कॉल दर सस्ते कर दिए।

अब आउटगोइंग कॉलों की संख्या की बढ़ोतरी होने पर वोडाफोन और एयरटेल की खूब अच्छी खासी कमाई हुई। क्योंकि रिलायंस जियों को दूसरे नेटवर्क को भुगतान करना पड़ता था। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों में रिलायंस जियो ने एयरटेल और वोडाफोन को तकरीबन 13500 करोड़ रूपये का भुगतान किया। साल 2017 तक इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज की दर ट्राई 14 पैसे प्रति मिनट लेती थी। लेकिन 2017 में ट्राई ने इस दर को 6 पैसे तय कर दिया था। और ट्राई ने इस तरफ भी इशारा किया कि वह आने वाले समय में इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज लेना बंद कर देगी। इस पर एयरटेल और वोडाफोन ने विरोध जाहिर किया।

विरोध जाहिर करने की वजहें साफ़ थी कि पहले से ही जियो से जूझते हुए एयरटेल और वोडाफोन की स्थिति बहुत खराब हो चुकी हैं। ऐसे में अगर उनसे इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज से होने वाली कमाई भी छिन जायेगी तो उनका पूरा कारोबार ढह जाएगा। इसलिए ट्राई की तरफ से एक सलाह पत्र जारी किया गया कि क्या इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज को खत्म करने की योजना साल 2020 के बाद बनाई जा सकती है। इसपर रिलायंस का जवाब कुछ ऐसा था अगर आप अपने वायदे को आगे बढ़ा रहे हैं तो हम अपने ग्राहकों से आउटगोइंग कॉल पर चार्ज करना शुरू कर देते हैं।
 
कुल मिलाजुलाकर टेलीकॉम सेक्टर की स्थिति यह है कि दस साल पहले मौजूद 16 कपंनिया घटकर अब 4 पर आ गयी हैं। बीएसनएल डूबने के कागार पर है।  वोडाफोन और आइडिया का पहले ही मर्जर हो चुका था, अब आइडिया और एयरटेल  भी आपस में मिलने जा रहे हैं। ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर में केवल दो ही कंपनियां बचेंगी। उसमें भी अभी हाल फिलहाल जियो का टेलिकॉम बाजार और कमाई सबसे बड़ा हो चुकी है। यानी टेलीकॉम सेक्टर में दो खिलाडी बचे हैं।

जब भारत जैसे देश में टेलीकॉम सेक्टर में दो कंपनियां बच जाएंगी तो जैसा वह चाहेंगी वैसा ही होगा न कि वैसा जैसा सरकार चाहेगी। अगर यह कहेंगे कि टैक्स कम किया जाए तो सरकार इनका टैक्स कम कर देगी। अगर ये कहेंगे कि सस्ती सेवाओं के लिए सब्सिडी दी जाए तो सब्सिडी मिल जाएगी। सरकार इनकी बात मानने के लिए मजबूर होगी। स्पेक्ट्रम की नीलामी भी वैसे ही होगी जैसा ये कहेंगे। मतलब ये कि सरकार का नियंत्रण घटता जाएगा और टेलीकॉम बाजार में इन कंपनियों का एकाधिकार हो जाएगा। 

Reliance Jio
TRAI
Reliance Telecom
Indian telecom sector
Mukesh Ambani and Modi
Airtel
6 paisa per minute charge voice call
Competition between airtel and jio

Related Stories

भारती एयटेल में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी गूगल, 1.28 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगी

क्या अर्नब गोस्वामी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से थी?

दिवालिया टेलीकॉम कंपनियों का बक़ाया : क्या कोई चूक जियो और एयरटेल के पक्ष में जा रही है?

आत्मनिर्भर भारत से "रिलायंस इंडिया" तक

टेलीकॉम उपकरणों के मामले में भारत को आत्मनिर्भर होने में लगेगा लंबा समय

सेबी की ओर से किये गये एक नियम में बदलाव से कैसे रिलायंस को 53,000 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिली

रिलायंस को फ़ायदा पहुंचाने के लिए बैंकों के ग्रुप एक्सपोज़र लिमिट में आरबीआई ने की बढ़ोतरी

रिलायंस जियो में विदेशी निवेश: एक सुरक्षा चिंता ?

क्या सरकार ने रिलायंस की 53,000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने में मदद की?

भारतीय टेलीकॉम में एकाधिपत्य का लगातार बढ़ता ख़तरा


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License