NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
40 साल में पहली बार घटी लोगों के खर्च करने की क्षमता: रिपोर्ट
नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के लीक हुए सर्वे के अनुसार एक महीने में एक भारतीय द्वारा खर्च की गई औसत राशि 2011-12 में 1,501 रुपये से गिरकर 2017-18 में 1,446 रुपये रह गई।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
15 Nov 2019
kirana stor
Image courtesy: Business Standard

भारतीय अर्थव्यवस्था में आमजन की हैसियत को दर्शा रहे एक और आंकड़े को सरकार ने दबा लिया था। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 40 साल में अब उपभोक्ता खर्च में गिरावट आई है। यानी वह आंकड़ें जो आम जनता की महीने में खर्च की गयी राशि को दर्शाते हैं। इस रिपोर्ट के तहत यह पता चला है कि पिछले चालीस सालों में इस समय लोग प्रति महीने सबसे कम खर्चा कर रहे हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्टेट इंडिकेटर्स: होम कंज्यूमर एक्सपेंडिचर इन इंडिया’ शीर्षक से लीक हुए एनएसओ के सर्वे में दिखाया गया है कि एक महीने में एक भारतीय द्वारा खर्च की गई औसत राशि 2011-12 में 1,501 रुपये से गिरकर 2017-18 में 3.7 प्रतिशत यानि 1,446 रुपये रह गई।

यानी साल 2017-18 में एक व्यक्ति तकरीबन 1,446 रुपये खर्च कर रहा है। यह साल 2011-12 के मुकाबले 3.7 फीसदी कम है। साल 2011-12 में वह 1501 रुपये खर्च करता था। यह आंकड़े साल 2010 को आधार वर्ष बनाकर दिए गए हैं। इसक साथ महंगाई दर को भी शामिल किया गया है। यानी साल 2010 के बाद महंगाई दर से होने वाले इजाफा को नहीं दिखाया गया। तकनीकी शब्दावली में इसे रीयल टर्म में दिखाए गए आंकड़े कहते हैं।  

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे को छिपाने का कारण वही पुराना है कि खबर बाहर आने से सरकारी कामकाज पर सवाल उठेगा। सरकार की छवि धूमिल होगी। इसलिए जुलाई 2017 से 2018 के बीच किये गए सर्वे को जून 19, 2019 को नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस से प्रकाशित करने की मंजूरी मिलने के बाद भी रोक दिया गया।

इन आंकड़ों से उनकी बातों को दम मिलता है जो अर्थव्यवस्था को भांपने में लगे रहते हैं।  उनकी बातों को भी वजन मिलता है जो रोजमर्रा की जिंदगी से जूझते हुए कई महीनों से कहते आ रहे हैं कि लोगों की कमाई नहीं हो रही है। कमाई है भी तो बहुत कम है साथ में यह भी डर लग रहा है कि कहीं उनके कमाई का जरिया भी न चला जाए।
 
लोगों के खर्च में ऐसी कमी का सबसे बड़ा कारण है, ग्रामीण इलाके में मांग में कमी होना। यानी ग्रामीण इलाके के लोगों के पास पैसा नहीं है। और वह पहले के मुकाबले भी बहुत कम खर्च करने लगे हैं।

जानकारों का इन आंकड़ों पर कहना है कि अगर लोगों के खर्च के आंकड़े ऐसे हैं तो इसका मतलब है कि भारत में गरीबी और अधिक फैल रही है। लोगों की आमदनी कम हो रही है। और इन आंकड़ों से यह साफ़ नजर आ रहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग की कमी क्यों हैं? ग्रामीण इलाके के लोगों के खर्च में साल 2011-12 के मुकाबले 8.8 फीसदी की कमी आयी है। और भारत के छह बड़े शहरों में लोगों के खर्चें में पिछले छह सालों में तकरीबन 2.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।  

बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिमांशु सिंह कहते हैं कि इन पांच दशकों में ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि लोगों की खर्च करने की मंहगाई दर को समायोजित करने के बाद भी कमी आयी हो। यानी महंगाई दर को हटाकर देखने के बाद कमी आयी हो। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोग साल 2011-12 में प्रति महीना जितना खर्च करते थे, उससे कम साल 2017-18 में कर रहे हैं। इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि गरीबी के आंकड़ों में भारी इजाफा हुआ है। हो सकता है कि कुल आबादी में गरीबी की संख्या में 10 पॉइंट का इजाफा हुआ हो। इससे पहले आम आदमी के खर्चों में इतनी भारी गिरावट साल 1972-73 में वैश्विक स्तर पर तेल संकट के दौरान उभरी थी।

इस रिपोर्ट पर जानकारों का कहना है कि इस रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह निकल रही है कि लोगों ने खाद्य पदार्थों पर खर्च करना कम किया है। ऐसा दस सालों में पहली बार दिख रहा है। लोगों के खर्च में ऐसे लक्षण समाज में अल्पपोषण की तरफ ले जाते हैं। आंकड़ों से साफ़ है कि साल 2017-18 में  ग्रामीण इलाके में 643 रुपये प्रति महीने खर्च किये जाते थे अब यह खर्च केवल 580 रुपये प्रति महीने हो चुका है।  

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ग्रामीण इलाके में लोगों ने दूध और दूध से बने चीजों के अलावा सभी खाद्य पदार्थों की कम खरीददारी की। पूरे भारत में लोगों ने खाने वाले तेल, चीनी, नमक मसालों जैसे खाद्य पदार्थों की खपत में भी कमी आयी है।

बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में अभिजीत सेन कहते हैं कि चूंकि यह आंकड़े साल 2011-12 के बाद साल 2017-18 के लिए आ रहे है। इसलिए यह बताना बहुत मुश्किल है कि खर्च में कब से कमी आनी शुरू हुई। यह कृषि क्षेत्र की बदहाली की तरफ भी इशारा करता है।

इस रिपोर्ट को उन सभी रिपोर्टों के साथ देखने की जरूरत है, जो पिछले कई महीने से सामने  आ रही है और भारतीय अर्थव्यवस्था के खस्ताहाली को दिखा रही है। जैसे जीडीपी के आंकड़े,  पिछले 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी दर के आंकड़े।  इन आंकड़ों के सामने आने से यह बात साफ़ हो रही है कि भारत ने उदारीकरण के बाद कुछ लोगों का विकास कर जो कमाया था, उसे गंवाने वाली नौबत में पहुँच गया है।

अर्थव्यवस्था बुरे चक्र में फंस चुकी है। लोगों की आमदनी बहुत कम है, खर्च कम है, मांग नहीं है। इसलिए अर्थव्यवस्था को बचाने के चाहें जो तरीकों हो लेकिन यह तरीका तो कत्तई कारगर नहीं कि कॉर्पोरेट टैक्स में कमी कर दी जाए और अर्थव्यवस्था को बचा लिया जाए।

Economic Recession
economic crises
Indian Economy under Modi Government
Nirmala Sitharaman
National Statistical Office
Unemployment under Modi govt in India

Related Stories

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

एक ‘अंतर्राष्ट्रीय’ मध्यवर्ग के उदय की प्रवृत्ति

किधर जाएगा भारत— फ़ासीवाद या लोकतंत्र : रोज़गार-संकट से जूझते युवाओं की भूमिका अहम

कन्क्लूसिव लैंड टाईटलिंग की भारत सरकार की बड़ी छलांग

क्या एफटीए की मौजूदा होड़ दर्शाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था परिपक्व हो चली है?

श्रीलंका का संकट सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए चेतावनी

मध्य प्रदेश : एलपीजी की क़ीमतें बढ़ने के बाद से सिर्फ़ 30% उज्ज्वल कार्ड एक्टिव

रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध का भारत के आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

महामारी के मद्देनजर कामगार वर्ग की ज़रूरतों के अनुरूप शहरों की योजना में बदलाव की आवश्यकता  

5,000 कस्बों और शहरों की समस्याओं का समाधान करने में केंद्रीय बजट फेल


बाकी खबरें

  • श्याम मीरा सिंह
    यूक्रेन में फंसे बच्चों के नाम पर PM कर रहे चुनावी प्रचार, वरुण गांधी बोले- हर आपदा में ‘अवसर’ नहीं खोजना चाहिए
    28 Feb 2022
    एक तरफ़ प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में यूक्रेन में फंसे कुछ सौ बच्चों को रेस्क्यू करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। दूसरी तरफ़ यूक्रेन में अभी हज़ारों बच्चे फंसे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे…
  • karnataka
    शुभम शर्मा
    हिजाब को गलत क्यों मानते हैं हिंदुत्व और पितृसत्ता? 
    28 Feb 2022
    यह विडम्बना ही है कि हिजाब का विरोध हिंदुत्ववादी ताकतों की ओर से होता है, जो खुद हर तरह की सामाजिक रूढ़ियों और संकीर्णता से चिपकी रहती हैं।
  • Chiraigaon
    विजय विनीत
    बनारस की जंग—चिरईगांव का रंज : चुनाव में कहां गुम हो गया किसानों-बाग़बानों की आय दोगुना करने का भाजपाई एजेंडा!
    28 Feb 2022
    उत्तर प्रदेश के बनारस में चिरईगांव के बाग़बानों का जो रंज पांच दशक पहले था, वही आज भी है। सिर्फ चुनाव के समय ही इनका हाल-चाल लेने नेता आते हैं या फिर आम-अमरूद से लकदक बगीचों में फल खाने। आमदनी दोगुना…
  • pop and putin
    एम. के. भद्रकुमार
    पोप, पुतिन और संकटग्रस्त यूक्रेन
    28 Feb 2022
    भू-राजनीति को लेकर फ़्रांसिस की दिलचस्पी, रूसी विदेश नीति के प्रति उनकी सहानुभूति और पश्चिम की उनकी आलोचना को देखते हुए रूसी दूतावास का उनका यह दौरा एक ग़ैरमामूली प्रतीक बन जाता है।
  • MANIPUR
    शशि शेखर
    मुद्दा: महिला सशक्तिकरण मॉडल की पोल खोलता मणिपुर विधानसभा चुनाव
    28 Feb 2022
    मणिपुर की महिलाएं अपने परिवार के सामाजिक-आर्थिक शक्ति की धुरी रही हैं। खेती-किसानी से ले कर अन्य आर्थिक गतिविधियों तक में वे अपने परिवार के पुरुष सदस्य से कहीं आगे नज़र आती हैं, लेकिन राजनीति में…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License