NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
कृषि क़ानूनों की वापसी : कोई भी जनांदोलन बेकार नहीं जाता
किसानों के इस आंदोलन ने बिहार के तीसा आंदोलन और उत्तर प्रदेश में बाबा रामचंदर द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन की यादें ताज़ा कर दीं। उन्हें एक साल बाद अपने उद्देश्य में सफलता मिली।
शंभूनाथ शुक्ल
19 Nov 2021
kisan andolan

शुक्रवार को सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी न्यूज़ चैनलों पर प्रकट हुए और घोषणा कर दी कि पिछले साल सितम्बर 2020 में बने तीनों कृषि क़ानून रद्द किए जाते हैं। उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी माँगी। इस तरह उन्होंने अपनी हार का ऐलान कर दिया है। तीन महीने बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हैं। इनमें से पंजाब में कांग्रेस की और बाक़ी राज्यों में बीजेपी की सरकार है। इसमें भी सबसे महत्त्वपूर्ण उत्तर प्रदेश का चुनाव है। यहाँ विधानसभा की 403 और लोकसभा की 80 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश ही केंद्र की सरकार बनाने में निर्णायक होता है। अब चुनाव के इतना क़रीब आकर अचानक प्रधानमंत्री की घोषणा ने कुछ अनुत्तरित सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिछले साल 26 नवंबर से किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं। जाड़ा, गर्मी, बरसात सब उन्होंने झेला मगर वे दिल्ली की सीमाओं पर जमे रहे। इस धरने में बहुत से किसानों की जानें भी गईं। पूरी ताक़त से नरेंद्र मोदी सरकार ने इस धरने को उठवा देने का प्रयास किया, किंतु हर बार सरकार को मुँह की खानी पड़ी। लेकिन विधानसभा चुनाव के मात्र तीन महीने पहले प्रधानमंत्री ने लगभग मान लिया कि ये क़ानून लाना उनकी भूल थी। अब कोई भी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि मोदी जैसा चतुर राजनेता यूँ खेद प्रकट करेगा। उनकी छवि एक हठी राजनेता की रही है। जब उन्होंने नागरिकता बिल के हुए प्रदर्शन को दरकिनार कर दिया और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 ही नहीं हटाया बल्कि उसका राज्य का स्टेटस छीन कर केंद्र शासित बना दिया तब अचानक मोदी जी की इस ग्लानि को क्या समझा जाए?

यह भी एक ज़ाहिर-सी बात है कि कोई भी राजनेता जब अपनी पार्टी में सबसे ताकतवर होने लगता है, तो पहला काम वह यह करता है कि सेकंड लाइन को पनपने ही न दो। चूँकि नरेंद्र मोदी की बनाई लीक पर चल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी खूब सक्रिय हो रहे थे। अपने उग्र हिंदूवादी भाषणों से उन्होंने वह हैसियत हासिल कर ली कि बीजेपी के अंदर उन्हें भी उग्र हिंदुत्त्व का पर्याय मान लिया गया था। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के सांगठनिक परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंदर उनकी हैसियत नरेंद्र मोदी से एक बित्ता ऊपर हो गई थी। इसीलिए योगी को इग्नोर करने की हरसंभव कोशिश वे कर रहे थे। अभी 16 नवम्बर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस के लोकार्पण पर भी योगी उनकी कार के पीछे-पीछे चल रहे थे। जबकि वे उस राज्य में गए हुए थे, जहां के मुखिया ख़ुद योगी आदित्यनाथ हैं। नियमतः मुख्यमंत्री अपने स्टेट में सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री उसका बॉस नहीं है। लेकिन इसके बावजूद योगी उनकी कार के पीछे पैदल चले। यहाँ तक कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहने वाला सुरक्षा घेरा (रिंग टीम) भी उनके साथ नहीं था जबकि प्रधानमंत्री की एसपीजी मोदी जी को घेरे थी।

इसके पहले भी योगी आदित्य नाथ जब दिल्ली आए थे, तब भी प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाक़ात तो की लेकिन उनको अपमानित करने के बाद ही। इससे यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के क़रीब प्रधानमंत्री की इस घोषणा के पीछे योगी आदित्यनाथ को ‘पैदल’ करने की रणनीति तो नहीं। एक तरफ़ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर आंदोलन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है। और उन्हें अभी तक मंत्रिपद से हटाया नहीं गया है तब यह उदारता क्यों? यही कारण है कि लोग प्रधानमंत्री की सदाशयता पर भरोसा नहीं कर रहे।

यह भी सच है कि किसान आंदोलन से पूरी दुनिया में मोदी सरकार की किरकिरी हो रही थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ़दारी की थी। इसके बाद किसान नेता पूरे देश में घूम-घूम कर आंदोलन को बढ़ा रहे थे। इस सबसे सरकार की ख़ूब भद पिट रही थी। यह तय था कि यदि आंदोलन 2024 तक चलता रहता तो मोदी सरकार के लिए इतना बड़ा संकट खड़ा हो जाता कि उसकी भरपायी कई दशकों तक मुश्किल होती। लेकिन विधानसभा चुनावों के पूर्व अपनी भूल स्वीकार कर लेने से उन्हें एक सद्भावना मिल सकती है।

लेकिन एक सरकार जो हर मोर्चे पर फेल रही। देश की अर्थ व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, महंगाई चरम पर है तथा बेरोजगारों की इतनी बड़ी फ़ौज कभी नहीं खड़ी हुई। तब क्या इस सरकार के प्रति पब्लिक वैसा ही उत्साह दिखाएगी, जैसा 2014 और 2019 में दिखाया। धार्मिक और जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति कुछ समय के लिए तो चल जाती है लेकिन लंबे समय तक तो लोक हितकारी नीतियाँ ही कारगर होती हैं। अब जिस तरह से विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के इस माफ़ीनामे पर उन्हें घेरा है, उससे लगता है कि राजनीतिक दल भी 2024 की लड़ाई के लिए एकजुट हो रहे हैं। वे भी समझ रहे हैं कि यह सब झुनझुना मात्र है।

किसानों के इस आंदोलन ने बिहार के तीसा आंदोलन और उत्तर प्रदेश में बाबा रामचंदर द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन की यादें ताज़ा कर दीं। उन्हें एक साल बाद अपने उद्देश्य में सफलता मिली। इस तरह उन्होंने यह भी दिखा दिया कि इस देश में किसान आज भी सबसे बड़ी ताक़त है और आंदोलन को लंबा खींचने का धैर्य उनमें है। एक साल तक दिल्ली में ग़ाज़ीपुर और टीकरी बॉर्डर को घेर लेना आसान नहीं था, लेकिन किसानों ने इसे कर दिखाया। उनके इस धैर्य को सलाम तो बनता ही है।

यह भी ध्यान रखना चाहिए, कि कोई भी जन आंदोलन व्यर्थ नहीं जाता। उसका असर दिखता ही है। सरकार कितना ही उसकी अनदेखी करने का नाटक करे, पर हर आंदोलन ज़मीनी लेबल पर हिट ज़रूर करता है। ज़ाहिर है आंदोलन सत्तारूढ़ दल को ही नुक़सान पहुँचाएगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल इस का लाभ उठा सकते हैं। ये दोनों ही किसानी बेस वाले राजनीतिक दल हैं और उन्हें उम्मीद जगी है कि वे अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी के भारी-भरकम प्रचार के बावजूद वे अब कुछ कर सकते हैं। किसान आंदोलन में जीत ने उन्हें नया जीवन दिया है।

यद्यपि पिछली सरकारें भी कोई किसान समर्थक नहीं रही हैं। बढ़ते शहरीकरण ने उनकी ज़मीनों का दायरा संकुचित कर दिया है, लेकिन भाजपा सरकारें उनकी समस्याओं से रू-ब-रू नहीं हो पाईं और उनके अपने पैरामीटर में किसान सदा पीछे रहा। इसलिए भी बीजेपी को किसान आंदोलन महँगा पड़ सकता था। शायद इसीलिए ये क़ानून वापस हुए। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में वापसी का कोई फ़ायदा नहीं होगा। भाजपा के पक्ष में यह बात जरूर है कि ग्रामीण मज़दूर और गरीब वर्ग भाजपा से जुड़ा है, फिर वह भले ही किसी जाति का हो। कुछ युवा भी हिंदुत्त्व को लेकर बीजेपी का झंडा उठाए हैं। लेकिन ध्यान रखना चाहिए, कि यह वर्ग हवा में जीता है। जब वह धरातल में आता है, तब ही रोज़मर्रा की समस्याओं से वह जूझता है। इसलिए बेहतर यह होता कि भाजपा दूरगामी योजनाएँ बनाती। जिसमें उद्योग होते, देसी रोजगार होते और कम से कम विदेशी फंडिंग होती ताकि देश का पैसा देश में रहता।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

farmers struggle
Farm Laws
SKM
Modi government
rakesh tikait
Narendra modi
Mass movements
democracy
Fight against Exploitation

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • जितेन्द्र कुमार
    मुद्दा: बिखरती हुई सामाजिक न्याय की राजनीति
    11 Apr 2022
    कई टिप्पणीकारों के अनुसार राजनीति का यह ऐसा दौर है जिसमें राष्ट्रवाद, आर्थिकी और देश-समाज की बदहाली पर राज करेगा। लेकिन विभिन्न तरह की टिप्पणियों के बीच इतना तो तय है कि वर्तमान दौर की राजनीति ने…
  • एम.ओबैद
    नक्शे का पेचः भागलपुर कैंसर अस्पताल का सपना अब भी अधूरा, दूर जाने को मजबूर 13 ज़िलों के लोग
    11 Apr 2022
    बिहार के भागलपुर समेत पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के 13 ज़िलों के लोग आज भी कैंसर के इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रपुर और प्रदेश की राजधानी पटना या देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों का चक्कर काट…
  • रवि शंकर दुबे
    दुर्भाग्य! रामनवमी और रमज़ान भी सियासत की ज़द में आ गए
    11 Apr 2022
    रामनवमी और रमज़ान जैसे पर्व को बदनाम करने के लिए अराजक तत्व अपनी पूरी ताक़त झोंक रहे हैं, सियासत के शह में पल रहे कुछ लोग गंगा-जमुनी तहज़ीब को पूरी तरह से ध्वस्त करने में लगे हैं।
  • सुबोध वर्मा
    अमृत काल: बेरोज़गारी और कम भत्ते से परेशान जनता
    11 Apr 2022
    सीएमआईए के मुताबिक़, श्रम भागीदारी में तेज़ गिरावट आई है, बेरोज़गारी दर भी 7 फ़ीसदी या इससे ज़्यादा ही बनी हुई है। साथ ही 2020-21 में औसत वार्षिक आय भी एक लाख सत्तर हजार रुपये के बेहद निचले स्तर पर…
  • JNU
    न्यूज़क्लिक टीम
    JNU: मांस परोसने को लेकर बवाल, ABVP कठघरे में !
    11 Apr 2022
    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो साल बाद फिर हिंसा देखने को मिली जब कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबद्ध छात्रों ने राम नवमी के अवसर कैम्पस में मांसाहार परोसे जाने का विरोध किया. जब…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License