दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के निकट रोहिंग्या शरणार्थियों के एक शिविर में आग लग जाने से 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घरों में किसी के कुछ भी बचा नही बस लोग अपनी जान ही बचा सके। अभी वहां क्या है हालत ? यह घटना हुई कैसे ?इसपर देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट।