NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
व्यंग्य
भारत
राजनीति
कटाक्ष: नये इंडिया का नया गणतंत्र ‘दिवस’!
नेताजी का किया-धरा चाहे सब मिट्टी में मिलाएंगे, पर नेताजी की 25 फुट ऊंची मूर्ति तो मोदी जी ही लगाएंगे और वह भी परेड के रास्ते पर। इस गणतंत्र दिवस की तस्वीरें एक नयी कहानी सुनाएंगी-नये इंडिया के नये रिपब्लिक डे की नयी परेड देखते, नये नेताजी! विरोधी अब भी पुरानी अमर जवान ज्योति पर ही अटके हुए हैं।
राजेंद्र शर्मा
22 Jan 2022
cartoon

विपक्ष वालों की भी हद्द है। अब तक तो सरकारी उद्यमों के मामले में ही सरकार के कदमों के खिलाफ झूठा-सच्चा प्रचार करते थे। सरकार अपने ही उद्यमों में जरा सा हाथ भी लगाए तो बेच दिया, निजीकरण कर दिया का शोर मचा देते थे। सरकार विनिवेश करे तो भी निजीकरण का शोर, सरकार निजी निवेश लाए तो भी निजीकरण का शोर, सरकार मोनिटाइजेशन करे तब भी निजीकरण शोर। और तो और, सरकार अपने ही बैंकों वगैरह का आपस में मर्जर यानी विलय करे, तब भी निजीकरण! पर इस बार तो पट्ठों  ने राष्ट्र के गौरव के साथ भी वैसा ही घपला कर दिया। खबर तो थी अमर जवान ज्योति के मर्जर उर्फ विलय की और  पट्ठों  ने बुझा दिया, बुझा दिया का झूठा शोर मचा दिया।

अब बेचारी सरकार सफाइयां देती फिर रही है कि अमर जवान ज्योति को न बुझाया गया है, न हटाया गया है, उसे तो जरा सी दूर के सैनिक स्मारक की ज्योति में मर्ज किया गया है यानी मिलाया गया है, जैसे गंगा, सागर में मिलती है।

जो लोग इसकी दलीलें दे रहे हैं कि राष्ट्रीय सैन्य स्मारक से अलग, अमर जवान ज्योति को भी जलते रहने देना चाहिए था, वे दरअस्ल खुले बाजार वाले आर्थिक सुधारों के ही विरोधी हैं।

अमर जवान ज्योति के मर्जर का विरोध कर के वे, सरकारी उद्यमों के मर्जर का ही विरोध कर रहे हैं। वजह साफ है। अगर सरकार का अमर जवान ज्योति का बगल में सैनिक स्मारक में विलय करना सही है, तो सरकारी बैंकों का विलय गलत कैसे हो सकता है? एक विलय सही, तो दूसरा गलत कैसे? वैसे मोदी जी की सरकार ने भी तो ठीक इसीलिए तो विलय किया है। अमर जवान ज्योति का विलय होगा, तो सरकारी बैंकों के विलय का बल्कि सीधी बिक्री का भी रास्ता खुल जाएगा। सरकार सैन्य गौरव की निशानी का विलय कर सकती है, तो अपने बैंकों-वैंकों का विलय क्यों नहीं कर सकती है? बैंकों की  राष्ट्रीय मिल्कियत का गौरव क्या, राष्ट्र के सैन्य गौरव से बढक़र है? सत्तर साल ऐसा हुआ तो हुआ, पर अब और नहीं होगा; आज सैन्य गौरव का अगर मर्जर होगा, तो कल राष्ट्रीय मिल्कियत की, मर्जर से भी आगे बढक़र, बाकायदा बिक्री होगी!

और अमर जवान ज्योति के जलने-बुझने में राष्ट्रीय गौरव का जलना-बुझना देखने वालों को, मोदी जी की बात नहीं भूलनी चाहिए। गुजरात में एक सर्किट हाउस का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए, मोदी जी ने इस मामले को सेना के शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय गौरव से जोडऩे वालों को, मुंहतोड़ जवाब दिया है। बात भी सही है। उनसे पहले वालों ने, एक परिवार के नाम पर जो बनाया सो बनाया, दूसरा कुछ भी बनवाया ही कहां था? बनवाए होंगे बांध-वांध, कारखाने-वारखाने, अस्पताल-कालेज, प्रयोगशाला-संस्थान, वगैरह, पर क्या कोई राष्ट्रीय सैनिक स्मारक भी बनवाया था? मोदी जी ने बनवाया है और वह भी ऐन परेड के रास्ते पर। उन्हें कोई सेना के शहीदों के सम्मान करना नहीं सिखाए।

अमर जवान ज्योति को तो पिछले साल ही गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर कर दिया गया था। इस साल तो उसका सम्मान बहाल किया जाएगा और सैनिक स्मारक की ज्योति के हिस्से के तौर पर, अमर जवान ज्योति पर भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर, परेड का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्लीज अब कोई यह मत कहिएगा कि अमर जवान ज्योति भी तो शहीद सैनिकों का ही स्मारक था। वह तो सैनिकों के नाम पर, इंदिरा गांधी का ही स्मारक था। वर्ना 1971 के सैनिकों के लिए ही स्मारक क्यों? उसके पहले और बाद के शहीद सैनिकों का स्मारक क्यों नहीं? मोदी जी ही हैं जिन्होंने पहले और आगे के सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्मारक बनवाया है। और अब 1971 के सैनिकों के स्मारक को भी उसमें मिलाया जा रहा है और बैंकों की तरह विलय के जरिए, एक मुकम्मल और मजबूत सैनिक स्मारक बनाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय काम में बाधा डालने की कोशिश क्यों की जा रही है?

1971 के युद्ध के शहीदों के स्मारक की ओट में, सभी सैनिक शहीदों के स्मारक को छुपाने की कोशिश क्यों की जा रही है? नये भारत के, नये गणतंत्र दिवस की, नयी परेड, नये शहीद सैनिक स्मारक से शुरू करने के रास्ते में, पुरानी अमर जवान ज्योति को अड़ाने की कोशिश क्यों की जा रही है?

और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानी को कैसे भूल गए? मोदी जी ने इंडिया गेट पर जार्ज पंचम वाली खाली छतरी, सुभाष बाबू को एलॉट करने का एलान किया है। और यह पहले वालों का आश्वासन नहीं है कि पूरा होने का मामला बरसों लटका रह जाए। मोदी जी का एलॉटमेंट है, इधर ट्विटर पर एनाउंसमेंट और उधर जमीन पर कब्जा। गणतंत्र दिवस की परेड से पहले-पहले सुभाष बाबू होलोग्राम बनकर बैठ भी चुके होंगे। मोदी जी के लिए उद्घाटन का एक मौका और!

नेताजी का किया-धरा चाहे सब मिट्टी में मिलाएंगे, पर नेताजी की 25 फुट ऊंची मूर्ति तो मोदी जी ही लगाएंगे और वह भी परेड के रास्ते पर। इस गणतंत्र दिवस की तस्वीरें एक नयी कहानी सुनाएंगी-नये इंडिया के नये रिपब्लिक डे की नयी परेड देखते, नये नेताजी! विरोधी अब भी पुरानी अमर जवान ज्योति पर ही अटके हुए हैं और मोदी जी ने नये भारत में सब नया कर दिया है, नेताजी के सान्निध्य में रिपब्लिक डे परेड तक।
और आखिर में एक जरूरी बात और। नया रिपब्लिक अधिकार-मुक्त होगा। अधिकारों के चक्कर में 75 साल बर्बाद हो गए, अब और नहीं। कम से कम 25 साल अधिकारों की बात करने पर प्रतिबंध रहेगा। अधिकार मांगे सो एंटीनेशनल और अधिकार की बात करे, सो टुकड़े-टुकड़े गैंग। मोदी जी के मन की बात के अलावा अब सिर्फ कर्तव्यों की बात होगी।

(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)

sarcasm
Satire
Political satire
republic day
Amar Jawan Jyoti

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

तिरछी नज़र: 2047 की बात है

कटाक्ष: महंगाई, बेकारी भुलाओ, मस्जिद से मंदिर निकलवाओ! 

ताजमहल किसे चाहिए— ऐ नफ़रत तू ज़िंदाबाद!

तिरछी नज़र: ...ओह माई गॉड!

कटाक्ष: एक निशान, अलग-अलग विधान, फिर भी नया इंडिया महान!

तिरछी नज़र: हम सहनशील तो हैं, पर इतने भी नहीं


बाकी खबरें

  • भाषा
    हड़ताल के कारण हरियाणा में सार्वजनिक बस सेवा ठप, पंजाब में बैंक सेवाएं प्रभावित
    28 Mar 2022
    हरियाणा में सोमवार को रोडवेज कर्मी देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हुईं। केंद्र की कथित गलत नीतियों के विरुद्ध केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: “काश! हमारे यहां भी हिंदू-मुस्लिम कार्ड चल जाता”
    28 Mar 2022
    पाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल और इस्लामिक देश है। अब संकट में फंसे इमरान ख़ान के सामने यही मुश्किल है कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए कौन से कार्ड का इस्तेमाल करें। व्यंग्य में कहें तो इमरान यही सोच रहे…
  • भाषा
    केरल में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत लगभग सभी संस्थान बंद रहे
    28 Mar 2022
    राज्य द्वारा संचालित केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसें सड़कों से नदारत रहीं, जबकि टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और निजी बसें भी राज्यभर में नजर नहीं आईं। ट्रक और लॉरी सहित वाणिज्यिक वाहनों के…
  • शिव इंदर सिंह
    विश्लेषण: आम आदमी पार्टी की पंजाब जीत के मायने और आगे की चुनौतियां
    28 Mar 2022
    सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के लिए आगे की राह आसन नहीं है। पंजाब के लोग नई बनी सरकार से काम को ज़मीन पर होते हुए देखना चाहेंगे।
  • सुहित के सेन
    बीरभूम नरसंहार ने तृणमूल की ख़ामियों को किया उजागर 
    28 Mar 2022
    रामपुरहाट की हिंसा ममता बनर्जी की शासन शैली की ख़ामियों को दर्शाती है। यह घटना उनके धर्मनिरपेक्ष राजनीति की चैंपियन होने के दावे को भी कमज़ोर करती है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License