NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
विज्ञान
भारत
राजनीति
इग्नू के नये ज्योतिष पाठ्यक्रम पर वैज्ञानिकों और बौद्धिकों की प्रतिक्रियायें
इग्नू के मानविकी इकाई की ओर से हिंदी और संस्कृत, दोनों ही भाषाओं में पेश किये गये पिछले महीने ज्योतिष पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मंगाये गये थे। इस कोर्स के सिलेबस में 'पंचांग और मुहूर्त', 'कुंडली बनाने' और 'ग्रहण की धारणा' जैसे कुछ पेपर हैं।
आईसीएफ़
05 Aug 2021
इग्नू के नये ज्योतिष पाठ्यक्रम पर वैज्ञानिकों और बौद्धिकों की प्रतिक्रियायें

एक बेहद चौंकाने वाले क़दम उठाते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए ज्योतिष पर दो वर्षीय मास्टर कोर्स शुरू कर दिया है। 1985 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम के पारित होने के बाद उसी साल स्थापित होने वाला इग्नू केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्थान है। इस समय यह विश्वविद्यालय खुली और दूरस्थ शिक्षा के ज़रिये विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कृषि, क़ानून, सामाजिक कार्य और बहुत सारे विषयों में पाठ्यक्रम चलाता है।

इग्नू के मानविकी इकाई की ओर से हिंदी और संस्कृत, दोनों ही भाषाओं में पेश किये गये पिछले महीने ज्योतिष पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मंगाये गये थे। इस कोर्स के सिलेबस में 'पंचांग और मुहूर्त', 'कुंडली बनाने' और 'ग्रहण की धारणा' जैसे कुछ पेपर हैं। इग्नू का कथित तौर पर दावा है, "इस पाठ्यक्रम का मक़सद छात्रों को भारतीय प्राच्य विज्ञान के तहत मनुष्य के व्यावहारिक जीवन में समय के ज्ञान से लेकर ग्रहों की गति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण से लेकर भारतीय ऋषियों की राय के आधार पर अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं की जानकारी मुहैया कराना है।"

pic.twitter.com/KTLptyuOl7

— IGNOU (@OfficialIGNOU) June 28, 2021

हालांकि, कुछ अन्य भारतीय विश्वविद्यालय इसी तरह का पाठ्यक्रम चलाते हैं, लेकिन इग्नू स्वतंत्रता के बाद ऐसा करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान है। इसे "छद्म विज्ञान" क़रार देते हुए अब तक डॉ हामिद दाभोलकर जैसे कई विद्वान, शिक्षाविद, विज्ञान प्रचारक, और तर्कवादियों ने इस क़दम को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। कुछ तर्कवादियों ने "भारतीय विश्वविद्यालयों में ज्योतिष" नामक 800 से अधिक हस्ताक्षरकर्ताओं वाला एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया था, जिसमें मांग की गयी थी कि इस "गुप्त विद्या" को पढ़ाने की योजना को वापस लिया जाये। विज्ञान प्रचार संगठनों और त्रिपुरा के बुद्धिजीवियों का एक सामान्य मंच अगरतला स्थित साइंस एंड रेशनलिस्ट फ़ोरम भी इग्नू के इस क़दम के ख़िलाफ़ सामने आ गया है और इसने इस पाठ्यक्रम को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इसके नेता एमएल रॉय ने कहा है कि विज्ञान और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के मामले में भारत ने जो कुछ भी प्रगति हासिल की है, इस तरह के पाठ्यक्रम से वह पटरी से उतर जायेगी।

इंडियन कल्चरल फ़ोरम ने कुछ विशेषज्ञों से बात की और उन्होंने जो कुछ कहा है, उसे यहां प्रस्तुत किया जा रहा है:

एक डिग्री के साथ ज्योतिष को एक अकादमिक पाठ्यक्रम के रूप में पेश करने के शुरुआती प्रयास 15 साल पहले भी किये गये थे। हालांकि, ये पाठ्यक्रम पहले विज्ञान पाठ्यक्रम के रूप में नहीं, बल्कि संस्कृत विद्यापीठ या मानविकी विभागों का एक हिस्सा थे। लेकिन, मौजूदा कोशिश ज्योतिष को उस विज्ञान के रूप में मान्यता दिये जाने की है, जो आम तौर पर मिथकों पर नहीं, बल्कि साक्ष्य पर आधारित होता है। ज्योतिष को विज्ञान नहीं माना जाना चाहिए। इसके साथ ही यह मान्यता समाज में और ज़्यादा तर्कहीन व्यवहार को आधार प्रदान करेगी और भारतीय ज्ञान की विरासत के आधार पर मान्यता पाने वाले छद्म विज्ञान के इस प्रयास की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

— डॉ. विनीता बल, इम्यूनोलॉजिस्ट और फ़ैकल्टी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), पुणे, और पूर्व वैज्ञानिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली।

तर्कसंगत, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक ताक़तों पर हमला करना इस सरकार की ख़ासियत रही है। "ज्योतिष" में पाठ्यक्रमों की यह शुरुआत तो इसकी महज़ एक अभिव्यक्ति है। दुखद है कि जिस देश में संविधान के अनुच्छेद 51A(h) में कहा गया है कि वैज्ञानिक सोच, जांच-पड़ताल की भावना और मानवतावाद विकसित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, वहां ऐसी चीज़ें हो रही हैं।

— नरेंद्र नायक, अध्यक्ष, फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेशनैलिस्ट एसोसिएशन्स

'ज्योतिष' में एक शैक्षिक कार्यक्रम, यहां तक कि मानविकी में एक तुच्छ व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी भारत की राजनीति के लिए गहरे तौर पर नुक़सानदेह है क्योंकि यह वैज्ञानिक नज़रिये की संवैधानिक अवधारणा और सार्वजनिक हित में साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण के विचार के विपरीत है। ।

— डॉ सत्यजीत रथ, इम्यूनोलॉजिस्ट और एडजंक्ट फ़ैकल्टी, आईआईएसईआर,पुणे

मेरी राय में यह क़दम पूरी तरह से भारत के संविधान की उस भावना के ख़िलाफ़ है, जो साफ़ तौर पर वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद और जांच-पड़ताल की भावना और सुधार के विकास की बात करता है। खगोल विज्ञान और ज्योतिष में फ़र्क़ होता है। जहां खगोल विज्ञान एक विज्ञान है, वहीं ज्योतिष एक छद्म विज्ञान है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है। यह साबित करने के लिए हमारे पास कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि आकाश में तारे और ग्रह मानव जीवन को प्रभावित करते हैं और जन्म का समय व्यक्ति का भविष्य निर्धारित करता है। सरकार और शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अज्ञानता, अंधविश्वास और रूढ़िवाद को दूर करने के लिए लोगों को वैज्ञानिक नज़रिया और तर्कसंगत सोच विकसित करने को लेकर उन्हें उचित रूप से शिक्षित किया जाये। भारत में लोकतंत्र फले-फूले, इसके लिए सही मायने में वैज्ञानिक सोच विकसित करना ज़रूरी है। वैज्ञानिक और तर्कवादी पहले से ही वैज्ञानिक सोच और तर्कवाद के विचार को फ़ैलाने की कोशिश करते रहे हैं। इस दिशा में काम करते हुए तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर, कॉमरेड गोविंद पानसरे, प्रो. एम. एम. कलबुर्गी और गौरी लंकेश ने अपनी-अपनी जान गंवायी है।

हालांकि, ऐसा देखा गया है कि भारत में इस तरह के अवैज्ञानिक पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर भाजपा सरकार की ओर से लगातार कोशिशें होती रही हैं। 21वीं सदी की उस पीढ़ी को ज्योतिष पढ़ाना, जो सबसे उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है, निश्चित रूप से 'छद्म विज्ञान' को बढ़ावा देने का ही एक प्रयास है और इसके दीर्घकालिक नतीजे होंगे। युवाओं को ज्योतिष में विश्वास दिलाना एक ऐसी मानसिकता तैयार करने का राजनीतिक एजेंडा है, जो बतौर नागरिक राज्य पर सवाल उठाने के बजाय नियति को ही समाज में गरिमा और बराबरी का दर्जा वाले मानव जीवन से वंचित होने के लिए ज़िम्मेदार ठहराती हो।

— डॉ. मेघा पानसरे, तर्कवादी और रूसी भाषा के प्रोफ़ेसर, शिवाजी विश्वविद्यालय

साभार: इंडियन कल्चरल फ़ोरम 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Scientists and Rationalists Respond to IGNOU’s New Astrology Course

IGNOU
education
Astrology
MHRD

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

जौनपुर: कालेज प्रबंधक पर प्रोफ़ेसर को जूते से पीटने का आरोप, लीपापोती में जुटी पुलिस

बच्चे नहीं, शिक्षकों का मूल्यांकन करें तो पता चलेगा शिक्षा का स्तर

अलविदा शहीद ए आज़म भगतसिंह! स्वागत डॉ हेडगेवार !

कर्नाटक: स्कूली किताबों में जोड़ा गया हेडगेवार का भाषण, भाजपा पर लगा शिक्षा के भगवाकरण का आरोप

शिक्षा को बचाने की लड़ाई हमारी युवापीढ़ी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का ज़रूरी मोर्चा

नई शिक्षा नीति बनाने वालों को शिक्षा की समझ नहीं - अनिता रामपाल

बिहारः प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा महंगी, अभिभावकों को ख़र्च करने होंगे ज़्यादा पैसे

कर्नाटक: वंचित समुदाय के लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों, सूदखोरी और बच्चों के अनिश्चित भविष्य पर अपने बयान दर्ज कराये


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    केरल: RSS और PFI की दुश्मनी के चलते पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने गंवाई जान
    23 Apr 2022
    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हत्याओं और राज्य में सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने जनता से उन ताकतों को "अलग-थलग करने की अपील की है, जिन्होंने सांप्रदायिक…
  • राजेंद्र शर्मा
    फ़ैज़, कबीर, मीरा, मुक्तिबोध, फ़िराक़ को कोर्स-निकाला!
    23 Apr 2022
    कटाक्ष: इन विरोधियों को तो मोदी राज बुलडोज़र चलाए, तो आपत्ति है। कोर्स से कवियों को हटाए तब भी आपत्ति। तेल का दाम बढ़ाए, तब भी आपत्ति। पुराने भारत के उद्योगों को बेच-बेचकर खाए तो भी आपत्ति है…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लापरवाही की खुराकः बिहार में अलग-अलग जगह पर सैकड़ों बच्चे हुए बीमार
    23 Apr 2022
    बच्चों को दवा की खुराक देने में लापरवाही के चलते बीमार होने की खबरें बिहार के भागलपुर समेत अन्य जगहों से आई हैं जिसमें मुंगेर, बेगूसराय और सीवन शामिल हैं।
  • डेविड वोरहोल्ट
    विंबलडन: रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध ग़लत व्यक्तियों को युद्ध की सज़ा देने जैसा है! 
    23 Apr 2022
    विंबलडन ने घोषणा की है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इस साल खेल से बाहर रखा जाएगा। 
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    प्रशांत किशोर को लेकर मच रहा शोर और उसकी हक़ीक़त
    23 Apr 2022
    एक ऐसे वक्त जबकि देश संवैधानिक मूल्यों, बहुलवाद और अपने सेकुलर चरित्र की रक्षा के लिए जूझ रहा है तब कांग्रेस पार्टी को अपनी विरासत का स्मरण करते हुए देश की मूल तासीर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License